Home » raipur police » Page 4
Tag:

raipur police

CG Prime News @ रायपुर. रायपुर से लगे तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बरतोरी में स्थित संजय केमिकल में अचानक आग लगने से भयंकर ब्लास्ट हो गया। जिससे आसपास मौजूद ग्रामीणों में भय का माहौल है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। घटना शनिवार सुबह की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरतोरी स्थित संजय केमिकल में आग लग गई और आग की लपटे इतनी तेज है कि पूरा प्लांट ही बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है। इस आगजनी की चपेट में आकर 2 मजदूर झुलस गए है।

संजय केमिकल प्लांट में पेंट बनाया जाता है। वहीं आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

नेवरा पुलिस ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मां-बेटी की हत्या (raipur mother daughter murder case) करने वाले अ ारोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों का हत्या कोई और नहीं बल्कि मृत नाबालिग की मां का बॉयफ्रेंड ही निकाला। आरोपी ऑटो ड्राइवर ने वहशीपन की हद लांघते हुए मरी हुई 13 साल की नाबालिग के शव के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर और उसकी लिव इन पार्टनर महिला को हिरासत में लिया है।

read more: Mahadev satta App, जमानत को तरसे ASI और हवाला कारोबारी, नेताओं और अधिकारियों के लिए करते थे गंदा काम….

लिव पार्टनर ने भी दिया हत्या में साथ
मामले का खुलासा करते हुए SSP डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि 1 जनवरी को रांवाभाठा के शेरे पंजाब ढाबा के सामने नाले में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान होने पर पुलिस की टीम धरसींवा इलाके में पहुंची, तो वहां उनकी मां की भी रक्तरंजित शव मिला था। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी जांच और कई लोगों से पूछताछ के बाद महिला के पूर्व प्रेमी भरतदास दीवान और उसकी वर्तमान महिला पार्टनर अनिता को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने ही मिलकर पहले महिला की हत्या की। इसके बाद उसकी नाबालिग बेटी को मारा था। आरोपी पहले मृतका के घर के पास ही रहते थे। इस कारण आरोपी की उससे घनिष्टता हो गई थी।

10 हजार का इनाम
पूरे मामले का खुलासा करने वाले क्राइम ब्रांच और धरसींवा व खमतराई थाने की टीम को एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद सिंह ने 10 हजार रुपए का इनाम दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभ में पुलिस जमीन विवाद के एंगल से जांच कर रही थी। इस दौरान कई संदेहियों से पूछताछ भी की गई थी।

Read more: खटिक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, मरने से पहले पत्नी को किया वीडियो कॉल….

ऐसे मिला सुराग
आरोपियों ने नाबालिग और महिला की हत्या ऐसे की थी कि पूरा मामला ब्लाइंड था। घटना स्थल पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरा भी नहीं मिल रहा था। तकनीकी जांच के दौरान पुलिस ने लाखों मोबाइल नंबरों की जांच की। इस दौरान पुलिस को मृतका और आरोपी अनिता के बीच बातचीत का पता चला। इसके बाद पुलिस का जांच का एंगल बदला। पुलिस ने भरत और अनिता पर नजर रखना शुरू किया। हत्या के बाद से दोनों की गतिविधियां सीमित हो गई थी। इससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।

प्लानिंग करके की हत्या
पूछताछ में आरोपी भरत और उसकी महिला पार्टनर अनिता ने बताया कि दोनों प्लानिंग करके हत्या की है। आरोपी भरत का दावा है कि उसका महिला से प्रेम संबंध था। इस बीच वह धरसींवा इलाके को छोड़ दिया। अनिता को लिव इन पार्टनर बनाकर उसके साथ शिवानंद नगर में रहने लगा। इसके बाद मृत महिला ने उसे अपने साथ अवैध संबंध का खुलासा करने की धमकी देने लगी थी। वह पैसों की मांग करती थी। इससे परेशान होकर उसने अनिता के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। इसके तहत अनिता ने अपने चारों बच्चों को गांव भेज दिया। इसके बाद भरत और अनिता नाबालिग के घर पहुंचे।

बेटी को अपने घर ले गया, फिर महिला की हत्या की
पुलिस के मुताबिक साजिश के तहत 31 दिसंबर को भरत और अनिता नाबालिग और महिला के घर पहुंचे। इसके बाद अनिता नाबालिग को अपने साथ शिवानंद नगर ले गई। भरत उसकी मां के साथ उसके घर में ही रूका रहा। इसके बाद चाकू से महिला की हत्या कर दी। इसके बाद बाहर से ताला लगाकर अपने घर चला गया। नाबालिग पूरी घटना से अनजान थी। देर रात जब अनिता और भरत आपस में चर्चा कर रहे थे, तो उसने सुन लिया। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग की भी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव से दुष्कर्म किया। देर रात कंबल से ढंककर शव को ई-रिक्शा में रखा। इसके बाद बिलासपुर रोड पहुंचे और वहां नाले में शव फेंक दिया। इसके बाद दोनों वापस आ गए।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पत्नी प्रताडि़त पति ने जान दे दी। सुसाइड केस (suicide case) बिल्कुल वैसा ही है जैसे बेंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (ai engineer atul subhash case) का था। मिली जानकारी के अनुसार मामला गुढिय़ारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मृतक उदय मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला था। उदय रायपुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर था। वर्तमान में वह गुढिय़ारी के दीक्षा नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। मृतक का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद था। दोनों के दो बच्चे हैं। मृतक सुपरवाइजर ने सुसाइड से पहले अपना वीडियो बनाया इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी।

Read more: Big News: ईसा मसीह के खिलाफ विवादित टिप्पणी, छत्तीसगढ़ की महिला विधायक के खिलाफ FIR

पुलिस ने बताया कि मृतक का एक वीडियो मिला है। जिसे उसने मरने से पहले बनाया है। इसमें वह रोते हुए कह रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर खूब टॉर्चर किया है। मृतक के मुताबिक, पत्नी का अवैध संबंध भी है। इस वीडियो के बाद सुपरवाइजर ने दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी है।

वीडियो में सुपरवाइजर ने कहा पत्नी को मत छोडऩा
मम्मी पापा मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी से, साली से, सास-ससुर से और साले से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी किसी दूसरे के साथ फंसी थी। इस बात को जब मैं बोलता था तो यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। उसके नाना नानी को मत दिया जाए उनके जीवन को खतरा है। उनके भविष्य को खतरा है। यह लोग मुझे बहुत डराएं और धमकाएं हैं। मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान हैं। माता-पिता को कभी दुख मत देना। उनकी बहुत सेवा करना। मेरा थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास ससुर और साले आशीष को बिल्कुल मत छोडऩा। इन सभी ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। बहुत टॉर्चर किया।

road accident

CG Prime News@रायपुर. road accident in raipur छत्तीसगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी की है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है। सिलतरा के पास गाड़ी खराब होने पर रिपेयरिंग करा रहे थे। तभी अमरकंटक से लौट रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Read more: छत्तीसगढ़ के सभी जेलों में QRT का गठन, बंदियों के मध्य अपराधिक घटनाएं रोकने काम करेगी टीम

अमरकंटक से लौट रहे थे तब हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुआ है। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे। इस दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी में खराबी आ गई, तभी पीछे से तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने गाड़ी और लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कुछ लोग सड़क किनारे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे।

घायल निजी अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 2 बच्चे हैं। जिनका नाम आरध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) है। दोनों बच्चे ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचला गए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Head master strangles female officer in Chhattisgarh

CG Prime News@रायपुर. रायपुर जिले के अभनपुर में एक हेड मास्टर ने अपने ही विभाग की महिला BEO से मारपीट करते हुए ऑफिस के अंदर उनका गला दबाने की कोशिश की। हेडमास्टर ने मर्यादा लांघते हुए महिला अधिकारी के ऊपर पहले फाइल पटक दिया उसके बाद अधिकारी को टेबल पर पटकर उनका गला दबा दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां बीईओ ऑफिस का स्टाफ मौजूद था जिन्होंने बीच-बचाव किया। तब जाकर महिला अधिकारी ने राहत की सांस ली। इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। वहीं महिला अधिकारी की शिकायत के बाद हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। Head master strangles female officer in Chhattisgarh

काम के लिए बना रहे थे दबाव
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए बीआईओ के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान वो काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे। जिसे लेकर विवाद हो गया। राजन बघेल को स्टाफ कमरे के बाहर ले जाकर पानी पिलाया। कुछ देर बाद वो वापस अंदर आ गए और महिला अधिकारी पर हमला कर दिया।

महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR
इस मामले में महिला BEO की शिकायत के बाद अभनपुर पुलिस ने हेड मास्टर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज किया है। इस मारपीट में बीईओ को बाए गला में चोट आई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार
इस मामले में अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप ने कहा कि, आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज किया गया है।

हेड मास्टर निलंबित
इस दौरान मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया और हेड मास्टर को कमरे से बाहर लेकर गए। वहीं, घटना के बाद रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक ने हेड मास्टर राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है।

रायपुर। Rape in raipur आए दिन हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। वहीं एक और दुष्कर्म का मामला राजधानी से सामने आ रहा है। यहां दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा इलाके में दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने देर शाम थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। Rape in raipur शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक दुबे को देर रात गिरफ्तार कर लिया।

Rape in raipur पुलिस का डर हुआ खत्म

Rape in raipur बीते 87 दिनों में रायपुर में ही रेप की 24 घटनाएं हो चुकी है। इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए है। Rape in raipur इस तरह के मामलों में अपराधियों का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट ( Indigo flight ) में बम की सूचना के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया। इस प्लेन में सवार 150 यात्रियों की जान हलक पर आ गई। बम की सूचना के बाद गुरुवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में यात्रा कर रहे युवक ने क्रू मेंबर को बुलाकर बम होने की बात कही थी। जब प्लेन की जांच की गई तो बम नहीं मिला। जिसके बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभावित रहीं उड़ानें
घटना की सूचना मिलते ही माना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं।

क्रू मेंबर को बोला प्लेन में है बम
प्लेन में सवार युवक ने जब क्रू मेंबर को उसने बम होने की बात कही तो फौरन इसकी सूचना पायलट को दी गई। इसके बाद पायलट ने एटीएस से बात कर रायपुर एयरपोर्ट से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर एयरपोर्ट पर उतारा गया। आरोपी नागपुर का रहने वाला है। इससे पहले अक्टूबर में भी 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। बाद में ये सभी धमकी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था।

बम होने की सूचना झूठी निकली
रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि फ्लाइट की जांच में कुछ नहीं मिला। विमान में सवार अनिमेष मंडल ने बम होने की झूठी सूचना दी थी। युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के प्रावधानों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा। सामानों और यात्रियों की चेकिंग के बाद विमान को वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया है।

नागपुर से कोलकाता जा रहा था युवक
माना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वो कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था। इसी फ्लाइट में सवार युवक ने क्रू मेंबर को बम होने की बात कही थी।

विमान में 150 से ज्यादा यात्री थे सवार
माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम विमान ने विमान की जांच की।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के भिलाई एनकाउंटर में मारो गए बदमाश अमित जोश (Amit josh encounter bhilai) के करीबी की रायपुर पुलिस के साथ झड़प हो गई। जब पुलिस कुख्यात बदमाश राजा बैझड़ को पकडऩे गई तो उसने पुलिस जवानों पर फायरिंग करने की कोशिश की। जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे काबू में करके गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच झड़प भी हुई है। हिरासत में लिए गए फरार बदमाश राजा ने अमित जोश से ही कट्टा खरीदा था। वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। 3 महीने पहले ही बीमारी के नाम पर पैरोल लेकर जेल से बाहर आया। इसके बाद से वह फरारी काट रहा था। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

Read More: िलाई एनकाउंटर में ढेर अमित, दुर्ग सेंट्रल जेल के असिस्टेंट जेलर के घर किया हमला, बीच सड़क दो युवकों को मारी गोली, 10 हजार का था इनाम….

जवानों को लगी चोट
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजा ने जवानों पर बंदूक से फायरिंग की भी कोशिश की। ट्रिगर दबने से पहले ही पुलिस के जवानों ने उसका हाथ पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इस दौरान झड़प में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल के हाथ और शरीर में कुछ जगह चोट भी आई है।

घर में घुसे पुलिस जवान
मिली जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना स्टाफ को सोमवार की रात 12 बजे जानकारी मिली कि फरार राजा बैझड़ मोतीनगर के एक घर पर छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना प्रभारी के साथ 5 लोगों की टीम लोकेशन पर पहुंची थी। घर की घेराबंदी कर पुलिस के जवान अंदर दाखिल हुए। इस बीच जैसे ही राजा को पुलिस के आने की भनक लगी। उसना अपना देशी कट्टा पुलिस के जवानों पर तान दिया। इसी बीच पीछे की तरफ से बाकी पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस बदमाश को पकड़कर ले जाते हुए दिख रही है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur central jail) के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने मंगलवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी गोलीकांड से सीधे जुड़े है। वह सहयोगी भी है जो आरोपियों को ओडिशा भागने में मदद कर रहे थे। इस कामयाबी के लिए रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार और SSP ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इस मामले में रायपुर पुलिस की 10 टीम करीब 32 घंटे के भीतर अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें वे मुख्य आरोपी भी है, जिसने फायरिंग की थी।

यह है पूरा मामला
5 नवंबर को रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर शाहनवाज उर्फ शानू और शाहरुख ने गोली चलाई थी। जब इन्होंने गोली चलाई तो छर्रे साहिल के कंधे और गर्दन में धंस गई। उसका इलाज आंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। घायल साहिल भी पुराना बदमाश है। पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए शेख शाहनवाज की गैंग ने हमला किया था।

अब तक ये आरोपी हुए अरेस्ट
गोली चलाने वाला शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25) निवासी मौदहापारा रायपुर।
शाहरुख (19) निवासी मौदहापारा रायपुर।
अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (47) और हीरा छुरा (24)।
अब्दुल शेख और हीरा छुरा की ओडिशा भागने में मदद करने वाले नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा और रवि जाल भी गिरफ्तार।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गोली चलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार दोपहर जेल में बंद अपने भाई से मिलने पहुंचे आदतन बदमाश पर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली शेख साहिल के गर्दन में धंस गई। युवक को उपचार के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेल से बाहर निकलने के दौरान फायरिंग
घटना के बाद एएसपी लखन पटले ने बताया कि शाहरुख और शानू उर्फ सरफराज दोनों 307 के आरोपी हैं। संतोषी नगर निवासी साहिल कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। उसका भाई एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है। जेल से बाहर निकलने के दौरान देसी कट्टा से उस पर फायरिंग कर दी। दो साल पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है।

भाई जेल में बंद
परिजनों ने बताया कि, आपसी रंजिश के चलते गफ्फार ने हमला करवाया है। शानू नाम के युवक ने गोली चलाई है। साहिल का भाई जेल में बंद है। पूरा परिवार आज उससे मिलने आया था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही एक युवक बातचीत करने लगा। उसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी। वो करीब 9-10 लोग थे। हमला करने के बाद सभी भाग गए।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में GRP ने गांजा पकडऩे के लिए एंटी क्राइम टीम बनाई और उसी टीम के लोग तस्करों को पकडऩे के बजाय उनके संरक्षक बन गए। रायपुर एटीएस ओर रेंज साइबर ने गांजा तस्करी के इस बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए जीआरपी के चार कॉन्स्टेबल और दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनमें गांजा तस्कर और 2 कॉन्स्टेबल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, 2 कॉन्स्टेबल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

GRP को मिली थी शिकायत
बिलासपुर रेंज के आईजी को जीआरपी बिलासपुर के कांस्टेबलों की अवैध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। बताया गया था कि, किस तरह जीआरपी की एंटी क्राइम टीम गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त है। आरोप लगा कि पुलिस के बड़े अफसरों ने किस तरह से सुनियोजित प्लानिंग कर अवैध वसूली के लिए इन आरक्षकों की टीम बनाई है।

इस टीम का गठन ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह की पतासाजी और मादक पदार्थ गांजा सप्लायरों की धरपकड़ के लिए बनाया गया था। बड़े पैमाने पर अवैध उगाही और तस्करी की जाने लगी। अफसरों के संरक्षण में फल फूल रहे इस अवैध कारोबार की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पहले भी कोकीन के साथ पकड़ा गया था कॉन्स्टेबल
गिरफ्तार किए गए एक कॉन्स्टेबल कोकीन के साथ पहले भी पकड़ा गया था, उसे 10 महीने की सजा भी हुई थी। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों में गांजा समेत प्रतिबंधित सामानों की तस्करी रोकने के लिए जीआरपी ने एंटी क्राइम टीम बनाई है। गांजे में अधिक कमाई देख टीम के सदस्य ही तस्करों के साथ जुड़ गए। साथ ही उनके संरक्षक बन गए और जब्त गांजे का अवैध कारोबार भी शुरू कर दिया।

IG ने पुलिस मुख्यालय को भेज दी शिकायत
इस मामले में जीआरपी के बड़े अफसरों के शामिल होने के आरोप लगने के बाद आईजी ने एक्शन लेने के बजाय शिकायत पुलिस मुख्यालय भेज दिया। जिसके बाद इसकी जांच की जिम्मेदारी रायपुर एटीएस की टीम को दी गई। बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से टीम के सदस्य इन चारों आरक्षकों को ट्रैक कर रहे थे। पिछले तीन-चार माह से जीआरपी के सभी आरक्षक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे थे।

तस्करों से पूछताछ, तकनीकी जांच के बाद पकड़े गए आरक्षक
24 अक्टूबर को GRP में 10-10 किलो ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जीआरपी की टीम के गांजा तस्करों की जानकारी मिलते ही एटीएस की टीम जांच के लिए बिलासपुर पहुंच गई। इस दौरान जबलपुर निवासी गांजा तस्कर योगेश सौंधिया (39) और उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के तस्कर रोहित द्विवेदी (32) को टीम अपने साथ लेकर रायपुर चली गई। जहां पूछताछ में उन्होंने जीआरपी के आरक्षक संतोष राठौर, लक्ष्मण गाइन, मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी के नाम बताए। जिसके बाद चारों आरक्षकों के पकडऩे के लिए टीम बनाई गई।

रेंज साइबर थाने में ट्रांसफर हुआ केस
गांजा तस्करी के इस केस में जीआरपी के एंटी क्राइम टीम के आरक्षकों का नाम सामने आते ही आनन-फानन में इस केस को रेंज साइबर थाने में ट्रांसफर किया गया, जिसके बाद इन आरक्षकों की तलाश शुरू की गई। साइबर सेल के टीआई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई हेमंत आदित्य, हेड कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह, कॉन्स्टेबल सरफराज खान, विकास यादव, महादेव यादव की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान चारों आरोपियों को पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लग गई थी। लिहाजा, वो भागने की फिराक में थे। तभी पुलिस की टीम ने रविवार की रात उन्हें दबोच लिया।

दो आरक्षक को भेज दिया जेल
आरक्षक संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन विभाग के बड़े अफसरों के संरक्षण में अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। रायपुर एटीएस की टीम ने उनके मोबाइल की तकनीकी जांच कराई है। जिसके बाद बड़े अफसरों को बचाने का खेल भी शुरू हो गया है। अभी गांजा तस्कर, दो आरक्षक संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे पूछताछ कर आगे की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, दो अन्य आरक्षकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आचार संहिता के बीच पुलिस ने 8 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। शुक्रवार को रायपुर बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लोगों से 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया। शहर के टिकरापारा इलाके में यह जेवरात मिले हैं। बरामद हुए सामान को लेकर प्रशासन इस बात की जांच भी कर रहा कि इस सोने का कनेक्शन चुनाव से जुड़ा तो नहीं है। टिकरापारा थाना इलाका रायपुर दक्षिण विधानसभा इलाके में आता है। यहीं 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। पकड़े गए सोने के गहने इतनी ज्यादा तादाद में है कि थानेदार की मेज ही भर गई। पुलिस ने इसकी खबर आयकर विभाग को भी दे दी है।

दस्तावेज नहीं मिले
शुक्रवार सुबह नया बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ये सोना पकड़ा है। इतनी ज्यादा संख्या में जेवरात के पैकेट्स देख तुरंत इसे थाने लाया गया और इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई। रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के चलते आचार संहिता लागू है लिहाजा प्रशासन भी इस पूरी कार्रवाई को मॉनिटर कर रहा है।

पुलिस ने नहीं बताया कारोबारी का नाम
पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि इसका वजन 12 किलो 800 ग्राम है। इसकी बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए है। जानकारी के मुताबिक, ये गोल्ड रायपुर के एक कारोबारी का है। फिलहाल कारोबारी के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है लेकिन उसके कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

कारोबारी के दो कर्मचारी के बैग में मिला सोना
थाना प्रभारी टिकरापारा मनोज कुमार साहू ने बताया कि भाठागांव बस स्टैंड में यात्रियों की रूटीन चेकिंग चल रही थी। तभी वहां तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी का रहने वाला 34 साल का लिंगराज नायक उसका साथी 27 साल का हितेश तांडी और 28 साल शुभम पात्रों पकड़ा गया। इनके बैग से 8 करोड़ रुपए के आभूषण मिले। ये तीनों रायपुर के सराफा कारोबारी के कर्मचारी हैं। कारोबारी के नाम का खुलासा थाना प्रभारी ने अपने आधिकारिक बयान में नहीं किया।