Home » raipur police » Page 3
Tag:

raipur police

सोमवार को होगी न्यायालय पेशी

रायपुर। होली के दौरान शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रायपुर पुलिस (Raipur police) ने कड़ी कार्रवाई की। 13 और 14 मार्च को मनाए गए होली पर्व के दौरान शहर में शांति और सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 329 वाहनों को जप्त किया गया, जिनमें से 78 वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए और उनके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्यवाही की गई। (Raipur police strictness on Holi: 329 vehicles seized, 78 drivers found drunk)

डॉ. लाल उमेद सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में शहर के 50 प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। इस अभियान में यातायात पुलिस और जिले के विभिन्न थाना पुलिस बल शामिल थे।

तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई

चेकिंग अभियान के दौरान 251 वाहन चालकों पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के कारण कार्यवाही की गई और उनके वाहन जप्त कर लिए गए। वहीं, 78 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहन भी जप्त कर लिए गए।

सोमवार को होगी न्यायालय में पेशी

नशे की हालत में पकड़े गए 78 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और होली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं और नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. होली (holi 2025) और रमजान के दौरान जुमे की नमाज (Jume ki namaj) एक ही दिन होने के कारण यूपी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जुमे की नमाज का समय बदला गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के इस निर्णय का बीजेपी ने स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर इस निर्णय को लिया जा रहा है। देर शाम तक आदेश जारी हो जाएगा।

रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर

रायपुर एसएसपी लाल उमेंद्र सिंह ने कहा है कि होली के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। त्योहार शांति पूर्वक रहे, इसलिए रायपुर में 80 नाके लगाकर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़कों पर लगातार 48 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी। सेंसिटिव इलाकों में पुलिस लगातार गश्त करेगी। विवाद करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। राजपत्रित अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग करेगी।

यूपी में दो बजे के बाद पढ़ी जाएगी नमाज

देशभर में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर विवाद चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 2 बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी। वहीं बिहार में नमाज के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रंग खेलने में ब्रेक लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज की टाइमिंग को एक घंटे बढ़ाते हुए 2.30 बजे कर दिया गया है।

जोहर की नमाज घर में पढ़ें- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड

डॉ. सलीम राज ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करते हैं। दोपहर 12 बजे जोहर की नमाज होती है। नमाजी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की ओर निकलेंगे। इस दौरान होली भी खेली जाएगी। ऐसे में किसी से विवाद की स्थिति न बने, इसलिए नमाज की टाइमिंग बदली गई है।

 

 

इनोवा कार के गुप्त लॉकर से बरामद हुई 1.66 करोड़ रुपये की अवैध नकदी

रायपुर| रायपुर पुलिस (raipur police) ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय आरोपियों को 1 करोड़,66 lakh,99 hajar,900 रुपये की अवैध नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना आमानाका पुलिस द्वारा टाटीबंध क्षेत्र में की गई, जब संदिग्ध इनोवा कार (क्रमांक 23-BH-8886J) को रोका गया।

पुलिस ने बताया कि कार में दो व्यक्ति सवार थे, जो खुद को नागपुर का यात्री बता रहे थे। पूछताछ के दौरान वे घबराने लगे और डिक्की चेक कराने से इनकार कर दिया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने कार की गहन जांच की, जिसमें पिछले हिस्से की सीट के नीचे एक गुप्त लॉकर मिला। जब इस लॉकर को खुलवाया गया तो उसमें भारी मात्रा में नकदी पाई गई।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को इनोवा कार में सवार दोनों व्यक्तियों के व्यवहार पर शक हुआ। जब पुलिस ने सख्ती से जांच की, तो गाड़ी में छुपाकर रखी गई बड़ी रकम सामने आई। जब्त किए गए पैसों की गिनती करने पर 1,66,99,900 रुपये मिले, जिनमें 500 रुपये के 30,500 नोट, 200 रुपये के 6,661 नोट और 100 रुपये के 1,177 नोट शामिल हैं।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

  1. श्रीकांत सिंह (24 वर्ष) – निवासी जरेलिया, थाना नांहशील, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश)।
  2. विनोद कुशवाहा (40 वर्ष) – निवासी सेवला सरांय, थाना सदर, जिला आगरा (उत्तर प्रदेश)।

क्या है मामला?

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन वे पैसों के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने नकदी और वाहन को जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जांच जारी, कौन है असली मास्टरमाइंड?

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

इस सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस सतर्क हो गई है और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. गैंगस्टर अमन साव का झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सोमवार देर रात पलामू में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव ढेर हो गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को झारखंड के रांची ले जा रही थी। इसी दौरान पलामू में गैंगस्टर अमन साव ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।

CG Prime news

गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर

रायपुर जेल था बंद

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमन साव पिछले 148 दिन से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जिसे एक पुराने मामले में झारखंड पुलिस लेने के लिए रायपुर पहुंची थी। सोमवार को ही झारखंड पुलिस उसे रायपुर से लेकर रांची के लिए रवाना हुई। इसी दौरान पलामू में रात 8:11 बजे गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। गैंगस्टर अमन मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। भागते हुए उसने पुलिस पर गोलियां चलाई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया।

Cg prime news

रायपुर कारोबारी पर फायरिंग

गैंगस्टर अमन साव को 14 अक्टूबर को रायपुर में एक कारोबारी पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल में रखा गया था। वह 148 दिन से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उसके गुर्गे अलग-अलग जिलों में रंगदारी मांगने का काम कर रहे थे।

 

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को धर्मांतरण ( religious conversion in cg) को लेकर जमकर बवाला हो गया। टाटीबंध में धर्म परिवर्तन के आरोप में बजरंग दल ने जमकर तोडफ़ोड़ और हंगामा किया है। पुलिस ने हंगामे की सूचना पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। घटना आमानाका थाना इलाके के टाटीबंध स्थित अनुकम्पा नगर की है। जहां बजरंग दल का आरोप है कि, एक घर में करीब 100 से ज्यादा लोग जमा थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। इसी दौरान विवाद हो गया।

पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज
आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास का कहना है कि, हमें एक घर में हंगामे की सूचना मिली थी। अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया गया है। अब इस मामले में प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है।

पुलिस बल तैनात
इस हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर आमानाका पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस ने बीच बचाव कर हंगामा को शांत कराया। हंगामे के दौरान घर के भीतर जमकर तोडफ़ोड़ भी हुई है। इस मामले में बजरंग दल की मांग है कि, धर्मांतरण करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन किया जाए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने की शिकायत
इस मामले में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि, आसपास के गांव वालों ने हमें धर्मांतरण की शिकायत दी। उनके परिवार के कई सदस्यों का धर्मांतरण करवाया गया है। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। टाटीबंध के पास एक घर के भीतर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। भीतर में धर्मांतरण चल रहा था। कार्यकर्ताओं ने घर को घेर लिया।

 

 

 

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. रायपुर में 12 वीं की एक छात्रा ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी की बिल्डिंग की 11 वीं मंजिल से नीचे गिर गई। जमीन पर गिरते ही सिर फटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। नाबालिग लड़की के अपार्टमेंट से नीचे गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में यह जानने में जुटी है कि छात्रा ने कहीं सुसाइड तो नहीं किया या फिर किसी ने उसे ऊपर से धक्का दे दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा का नाम अहाना जैन है। जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी। वह डीडी नगर इलाके में रहती थी। वह घर से यह कहकर निकली थी कि सहेली की बर्थडे पार्टी में जा रही है।

मिले मृतिका के सामान
तेलीबांधा टीआई नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बिल्डिंग के 11वें माले की छत की बाउंड्रीवॉल से कई सामान मिले हैं। इसमें इयरफोन, आईफोन, चश्मा और एक जोड़ी चप्पल मिली है। पुलिस को आशंका है कि यह सभी सामान उसी लड़की के हैं। मृतिका के पास से एक पर्ची भी मिली है, जो लाइब्रेरी के फीस पेमेंट की है। साथ ही ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी से छात्रा की स्कूटी भी मिली है, जिसमें गिफ्ट रखा हुआ मिला है।

थाने पहुंचे थे पिता
शनिवार दोपहर ढाई बजे घर से निकली थी। वह करीब 2 घंटे सहेली के साथ रही, फिर वहां से चली गई। बर्थडे मनाने के बाद जब छात्रा देर तक घर नहीं लौटी तो कारोबारी पिता मनोज जैन ने डीडीनगर थाने में छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसी बीच करीब रात सवा 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी की बिल्डिंग के नीचे एक लड़की खून से सनी पड़ी हुई है। आसपास के लोगों ने उठाकर तुरंत अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेमर मीनल चौबे को अपने बेटे की हरकत की वजह से लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी। दरअसल रायपुर मेयर मीनल चौबे के बेटे ने शनिवार को बीच सड़क पर बर्थ डे केक काटकर आतिशबाजी के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई। एक तरफ कांग्रेस, महापौर व भाजपा नेत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गई है। वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले दस कांग्रेसियों को सड़क पर बर्थ डे मनाते हुए देखकर एसएसपी के द्वारा गिरफ्तार की बात भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। बतां दें कि सड़क पर बर्थ डे मनाने और केक काटने पर कड़ी कार्रवाई के मुख्य सचिव के निर्देश को महापौर मीनल चौबे के बेटे के वीडियो ने ही पहली चुनौती दे दी।

cg prime news

मेयर के बेटे ने बीच सड़क किया ऐसा काम, हाथ जोड़कर मैडम महापौर को लोगों से मांगनी पड़ी माफी

महापौर ने मांगी माफी
अपने बेटे के बीच सड़क बर्थ डे सेलिब्रेशन के बहु प्रसारित होने के बाद महापौर मीनल चौबे ने अपने बेटे के सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते हुए मनाए गए जन्मदिन के वीडियो पर खेद जातया है। साथ ही गलती स्वीकार की है और बेटे को प्रशासनिक दिशा-निर्देशों से अवगत कराने की बात करते हुए शहर की जनता से माफी मांगी है।

cg prime news

मेयर के बेटे ने बीच सड़क किया ऐसा काम, हाथ जोड़कर मैडम महापौर को लोगों से मांगनी पड़ी माफी

शुक्रवार को मुख्य सचिव ने जारी किया था गाइडलाइन
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को ही बैठक लेकर सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को सड़क पर केक काटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच शनिवार को ही महापौर के बेटे का सड़क पर केक काटते और फटाखे फोड़ते हुए वीडियो प्रसारित हो रहा है।

कांग्रेस गिरफ्तारी पर अड़ी
कांग्रेस ने पूरे मामले को आड़े हाथों लिया है। सभी के लिए एक समान नियम रखते हुए कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व सड़क पर बर्थ डे मनाने के मामले में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित 10 लोगों को जेल हुई थी। अब कांग्रेस नवनिर्वाचित मेयर के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने न तो मामला दर्ज किया है और न ही गिरफ्तारी की है।

रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी एकांश त्रिपाठी को किया गिरफ्तार

CG Prime News@रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा-निर्देश में रायपुर पुलिस द्वारा अपराध और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 250 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (NITRAZEPAM TABLETS IP Nitrosun 10) बरामद की गई, जिसकी कीमत 1,775 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, बिक्री की 1,000 रुपये नकद रकम भी जब्त की गई है।

थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि 23 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी तालाब सुलभ शौचालय के पास एक व्यक्ति नशीली टेबलेट की अवैध बिक्री कर रहा है। आरोपी की पहचान चॉकलेटी कलर की टी-शर्ट और काली जींस पहने एक 25-26 वर्षीय युवक के रूप में हुई। सूचना के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर गवाहों के साथ रेड कार्रवाई की योजना बनाई। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद हुई।

आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज

गिरफ्तार आरोपी की पहचान एकांश त्रिपाठी (27 वर्ष), निवासी सेक्टर 3, गली नंबर 3, प्रोफेसर कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 21(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. सात महीने बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। रायपुर पुलिस ने जेल के सामने सड़क जाम करने और सभा करने के आरोप में विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मेयर नीता लोधी सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

cg prime news

Breaking: जेल के सामने की सभा, विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR

चेतावनी को भी किसी ने नहीं सुना
एफआईआर के मुताबिक, देवेंद्र यादव के जेल परिसर से बाहर आने के बाद ये सभी नेता 500 से 600 की संख्या में सड़क पर जमा हो गए। जेल गेट के ठीक सामने कई गाडिय़ां खड़ी कर दी गईं, जिससे पूरी सड़क जाम हो गई। चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी ने नहीं सुनी। कई यात्री बसें, आम लोग और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।

इनके खिलाफ एफआईआर
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान का नाम शामिल है। इनमें नीता लोधी भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर हैं। गंज थाने में बीएनएस की धारा 126(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस केस में कोर्ट ने दी राहत
भिलाई विधायक को सुप्रीम कोर्ट ने एक और राहत दी है। देवेंद्र की विधायकी निरस्त करने वाली पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका पर रोक लगा दी गई है। प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका हाईकोर्ट में सुनवाई के लायक है या नहीं, अप्रैल में इस पर सुनवाई होगी। देवेंद्र ने अपने खिलाफ दायर अर्जी को खारिज करने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।

cg prime news

राहुल गांधी से की मुलाकात
जेल से जमानत पर रिहा होने के दूसरे दिन विधायक देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में हमारे नेता, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से मुलाकात की। बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश से नफरत की राजनीति को खत्म करने आपने जो बीड़ा उठाया है वही मेरा आदर्श है। आज देशभर में किसान, मजदूर आदिवासी, दलित, महिलाओं युवाओं का हक छीना जा रहा है, उनके अधिकारों के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी लड़ती आई है। आगे भी आपके नेतृत्व में यह न्याय की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव बेहद हंगामेदार रहा। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव जीते महिला सरपंच के पति की जमकर पिटाई कर दी। लात-घूंसों से पिटाई करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। पुलिस में शिकायत के बाद इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

दोनों को आई चोट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भटीया में पंचायत चुनाव में भरत राय की पत्नी नेमा राय सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ी और जीत गई। उसी बात को लेकर सोमवार की रात 9.45 बजे विपक्षी सरपंच प्रत्याशी के लोगों ने मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए भरत राय से मारपीट करने लगे। वहीं, इस मामले में सरपंच के पति भरत और उसके भाई को चोट आई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अपराध दर्ज
भटीया गांव में जीतने वाले सरपंच के पति भरत राय ने अपनी शिकायत में बताया कि चुनाव में हार से बौखलाए अरुण जागड़े, सागर जागड़े रंग लाल, मदन जागड़े व अन्य लोगों ने पहले गालीगलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पिटाई कर दी।

20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार यानी 20 फरवरी को होगा। इस दौरान प्रदेश के 43 ब्लॉक के पंचायत में वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी होगा, जिसमें 50 ब्लॉकों के पंचायत में मतदान किया जाएगा।

तीनों चरण को मिलाकर इतने पदों पर हो रहा चुनाव
जिला पंचायत सदस्य के 433 पद
जनपद पंचायत सदस्य के 2973 पद
ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,671 पद
वार्ड (पंच) के 1 लाख 60 हजार 161
कुल 1 लाख 75 हजार 258 पदों के लिए चुनाव होगा।

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक तरफ निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेसी नेता सदमे में डूबे हुए हैं। वहीं यूथ कांग्रेसी बीच सड़क आतिशबाजी के साथ अपने जिला अध्यक्ष का जन्मदिन मनाते दिखे। जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। पुलिस ने वहां मौजूद दस कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला रविवार रात डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

CG PRIME NEWS

बीच सड़क बर्थ डे सेलिब्रेट करना यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पड़ा भारी, 10 समर्थकों सहित गिरफ्तार, SSP ने लगाई फटकार

एसएसपी (SSP) ने लगाई जमकर फटकार
रविवार रात 12 बजे यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ता सुंदर नगर चौक पर बीच सड़क आतिशबाजी कर केक काट रहे थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर इसकी शिकायत की, लेकिन वहां डायल 112 की टीम नहीं पहुंची। इस दौरान एसएसपी लाल उमेद गश्त पर निकले थे। उन्होंने आतिशबाजी और शोर-शराबे को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रोकी। जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत सभी से पूछताछ की। सभी आरोपियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सभी को मौके से अरेस्ट किया।

बीच सड़क काटा केक
दरअसल यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क केक काटकर जन्मदिन मनाया। नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने रविवार रात में जमकर आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक भी काटा। इस बीच सड़क पर लोग परेशान होते रहे। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता पहले जयस्तंभ चौक पर केक काट रहे थे, जहां से सीएसपी अमन झा ने उन्हें चेतावनी देकर भगाया। इसके बाद यूथ कांग्रेस नेता भक्कू अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर चले गए। यहां से एसएसपी लाल उमेद ने जिला अध्यक्ष समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

कोर्ट ने लगाई थी फटकार
2 सप्ताह पहले रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे पर बीच सड़क केक काटने के केस में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी। साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते।

सरोना रायपुर में रात्रि में चोरी का सनसनीखेज मामला: 2 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद

CG Prime News@रायपुर. थाना डीडीनगर (police station dd nagar) क्षेत्र के पार्थिव प्रोविंस सरोना में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने एक घर में घुसकर करीब 2 लाख रुपये की पुरानी सोने-चांदी की जेवरात, नगदी, पुराने सिक्के और अन्य घरेलू सामान चुराया। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी दीपक पाण्डे द्वारा थाना डीडीनगर में 5 फरवरी 2025 को दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की। इस टीम ने सायबर सेल और थाना डी डी नगर के सहयोग से छानबीन शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 20 वर्षीय ईश्वर ध्रुव, 19 वर्षीय राहुल गोखले और 18 वर्षीय अमन कुमार उर्फ चेपला शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, पुराने नोट, एक मिक्सर, दोसा भट्ठी और लोहे की कढ़ाई शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई सभी वस्तुएं बरामद कर ली हैं और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 53/2025 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।