Home » raipur police » Page 10
Tag:

raipur police

रायपुर. CG prime news. हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत सोमवार को सरस्वती नगर थाना में सीएसपी मनोज धु्रव ने पौधरोपण किया। पुरानी बस्ती सीएसपी ने थाना परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा लगाकर कहा कि हरियाली की दिशा में यह सार्थक कदम हैं। थाना परिसर में पेड़-पौधों से न सिर्फ सुंदरता बढ़ती है बल्कि वातावरण भी स्वच्छ रहता है। सीएसपी के अलावा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर और अन्य स्टाफ ने भी पौधे रोपे।

लोगों से की पौधे लगाने की अपील
सरस्वती नगर थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने लोगों से इस बरसात में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली के अभियान से हर व्यक्ति का जुडऩा जरूरी है। पौधे लगाने के अलावा उसकी रक्षा भी करना है। ताकि बड़ा होकर यही पौधा वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ी को फल और छाया दोनों दे सके।

Older Posts