Home » Home Minister Amit Shah chhattisgarh
Tag:

Home Minister Amit Shah chhattisgarh

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Home Minister Amit Shah will participate in Bastar Dussehra in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में इस बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। बीजेपी नेताओं ने उनके आगमन की तैयारियां शुरू कर दी है। नई दिल्ली में बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें मुरिया दरबार में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।

एक्स पर किया शाह ने पोस्ट

मुलाकात के दौरान समिति ने अमित शाह को मां दंतेश्वरी की पवित्र तस्वीर भेंट की। गृहमंत्री शाह ने बस्तर दशहरा का निमंत्रण स्वीकार करते हुए बस्तर दशहरे की परंपराओं की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस्तर अब नक्सलवाद की गिरफ्त से निकलकर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

सांसद के नेतृत्व में दिया आमंत्रण

अमित शाह कहा कि वे 75 दिनों तक चलने वाले इस अनोखे महोत्सव में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। गृहमंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में बस्तर सांसद और दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में मांझी-चालकी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा आमंत्रण

बस्तर दशहरा समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण भेजा है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जब बस्तर की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है। गौरतलब है कि बस्तर दशहरा में रावण दहन नहीं होता, बल्कि मां दंतेश्वरी की पूजा के साथ यह महोत्सव आदिवासी परंपराओं की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है।

आदिवासी प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

इस वर्ष बस्तर दशहरा का मुरिया दरबार 4 अक्टूबर को जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित होगा। यहां आदिवासी समुदाय अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन के सामने रखते हैं। अमित शाह इस दौरान आदिवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मिशन 2026 के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।