Home » Hello Bachpan School ispat nagar bhilai
Tag:

Hello Bachpan School ispat nagar bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. मिनी इंडिया भिलाई के इस्पात नगर स्थित हेलो बचपन स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर पैरेंट्स और वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। टीचर्स जहां बच्चों को डांस के लिए गाइड करते नजर आए वहीं प्ले से क्लास 1 तक के बच्चे भी अपनी प्रतिभा और हुनर का परचम लहराते नजर आए।

मासूम बच्चों की प्रस्तुति देख झूम उठे पैरेंट्स
हेलो बचपन स्कूल के एनुअल डे पर प्ले गु्रप, नर्सरी, केजी 1, केजी 2 और क्लास 1 में पढऩे वाले बच्चों ने डांस परफार्मेंस दिया। इस दौरान प्ले गु्रप के बच्चों की प्रस्तुति देखकर पैरेंट्स झूम उठे। प्ले गु्रप के बच्चों ने अहा टमाटर बड़े मजेदार और छोटा बच्चा गाने पर डंास किया तो वहां मौजूद दर्शकों की तालियों से परिसर गूंज उठा। स्टेज पर प्ले गु्रप के बच्चों ने धमाल मचा दिया। वहीं बुमरो, कोई कहे कहता रहे और छत्तीसगढ़ी गाने पर नृत्य कर अपनी अन्य क्लास के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

विजेता बच्चों का सम्मान
एनुअल डे के अवसर पर प्रिंसिपल सुधा सिंह ने सालभर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों का सम्मान किया। साथ ही बच्चों के पैरेंट्स का भी उत्साहवर्धन किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ टीचर मनीषा, कविता, श्वेता, विनिता, प्रीति और माधुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।