Home » Food and Drug Department durg
Tag:

Food and Drug Department durg

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.The Food Department raided sweet shops in Durg district दुर्ग जिले में दिवाली से पहले खाद्य एवं औषधि विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मिठाई दुकानों की जांच की। जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर दो मिठाई दुकानों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं 70 खाद्य नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अभिजित सिंह के निर्देशन में त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने जिले के होटल, ढाबा, किराना, डेयरी, मिठाई शॉप आदि प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।

इन संस्थानों में की जांच

विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओं से आटा, मैदा, फलाहारी नमकीन, सिंघाड़ा, आटा, पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर, साबूदाना, घी, सूजी, बेसन, खाद्य तेल बेकरी उत्पाद व दूध व दूध से बने मिठाईयों का नमूना लिया गया। मेसर्स ठाकुर रेस्टोरेन्ट एण्ड स्वीट्स से आलू मसाला, समोसा व सांभर खुला, मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडर्स गंजपारा दुर्ग से वरलक्ष्मी साबूदाना, मेसर्स कुणाल बेवरेजेस गंजपारा दुर्ग से मिडनाईट पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर, मेसर्स जय भोले किराना स्टोर्स, सुराना कॉलेज से कान्हा श्याम सुजी, विशाल मेगा मार्ट से प्यूर बस्ट काउ घी, ड्राई फ्रूट बेसन लड्डू, फस्ट क्रॉप बेसन, आलू भुजिया का नमूना लिया गया।

इसी क्रम में मेसर्स शिवम सुपर बाजार बोरसी से भेग मैदा, रिफाईन्ड वीट फ्लोर, बेसन खुला, शुभकामना रिफाईड राईस ब्रान ऑयल, मेसर्स एकादशी ट्रेडर्स से सोना सिल्क बेसन, विद्याश्री गोल्ड चक्की फ्रेश आटा, एबीस गोल्ड रिफाईंड सोयाबीन ऑयल, रूची नं 01 वनस्पति, मेसर्स टपरी स्वाद भरपेट, पुलगांव से द ओवन चोको चिप्स कुकीस, मिनी पेड़ा के नमूना मेसर्स माया बास्केट सिकोलाभांठा से जायका सिंघाड़ा पाउडर, मेसर्स गोपाल सेल्स गया नगर दुर्ग से फल्हारी चिवड़ा, मेसर्स सरिता किचन एवं आईसक्रीम गया नगर दुर्ग से पेक्ड ड्रिंकिंग वाटर, मेसर्स शुभ सेल्स से ब्रिटानिया गाय का घी, पारख सुपर बाजार रिसाली से मैदा, बेसन, आटा, मेसर्स मैत्री सुपर बाजार से डालडा राईस ब्रान तेल, मेसर्स मौर्य स्वीट्स से कुंदा, मेसर्स ए.एन.जे बेकर्स नया पारा से हेजलनट केक के नमूनों सहित कुल 70 नमूना खाद्य पदार्थों को संकलित कर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है।

50 हजार जुर्माना लगाया

खाद्य विभाग ने बताया कि जांच के उपरांत नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान मेसर्स भिलाई सुपर बेकरी महराजा चौक व भिलाई सुपर बेकरी पदमनाभपुर दुर्ग द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के खाद्य कारोबार करते पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीर सागर पटेल द्वारा दुकानदारों पर 25-25 हजार कुल 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया।

20 हजार जुर्माना लगाया

मिथ्याचार अवमानक और अनुज्ञप्ति नवीनीकरण न कराने वाले प्रकरण में क्वालिटी मसाला धमधा को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा 20 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया। साथ ही चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला वाहन से त्योहारी सीजन का ध्यान में रखते हुए कुल 495 खाद्य नमूने जांच किये गये। जिसमे 459 मानक 35 अवमानक, 8 मिथ्याछाप व असुरक्षित पाये गये। अवमानक, मिथ्याछाप व असुरक्षित पाये गये खाद्य पदार्थों को मौक पर नष्टीकरण किया गया।