Home » durg police » Page 34
Tag:

durg police

साजिश को अंजाम देने गंडई में की एक वृद्ध की हत्या

CG Prime News@भिलाई. पति और दो बच्चों की मां ने अपने बचपन के प्रेमी को पाने की हसरत में अपनी ही मौत की साजिश रच डाली। मेडिकल संचालक व बैगा प्रेमी के साथ मिलकर अपनी कदकाठी की महिला को अपने घर में ही जला दिया। जिससे घरवाले समझे। वह अपने ऊपर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उनका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने षड्यंत्रकारी सुप्रिया यादव गंडई निवासी प्रेमी उमेश साहू और उसके साथी प्रदीप जंघेल को गिरफ्तार कर लिया। महिला की साजिश यह थी कि घर के लोग उसे मृत समझे ताकि वह हमेशा के लिए प्रेमी के साथ रह सकेगी।

घटना मोहननगर थाना अंतर्गत गिरधारी नगर 15 अगस्त रात करीब 1:30 बजे की है। टी विजय यादव ने बताया कि पुलिस को भूपेंद्र यादव ने यह सूचना दी थी कि उसकी पत्नी सुप्रिया यादव ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की तभी केस में एक नया मोड़ आ गया। उसकी पत्नी सुप्रिया यादव के जीवित होने का पता चला। वह गंडई चली गई थी और अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी। दुर्ग पुलिस की सूचना पर वह कहीं भागती इसके पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

गंडई में बुजुर्ग महिला की हत्या, दुर्ग में जलाएं

पुलिस ने बताया कि गंडई के रहने वाले सुप्रिया यादव की शादी गिरधारी नगर दुर्ग निवासी भूपेंद्र यादव से हुई थी। उससे एक बेटा और बेटी है। इधर शादी के बाद भी सुप्रिया अपने बचपन के प्रेमी उमेश साहू से मेलजोल बनाए रखी थी। इस बीच सुप्रिया ने उमेश के साथ हमेशा के लिए रहने का वादा किया। फिर दोनों ने साजिश रची कि उसकी कदकाठी की किसी दूसरी महिला को उसके घर में जला देंगे। उसका पति और समाज समझेगा कि सुप्रिया ने आत्महत्या कर ली है। फिर दोनों हमेशा के लिए एक साथ रहेंगे।

महिला हत्या के बाद शव को फ्रिज में रखा

पुलिस ने बताया कि इसके लिए प्रेमी उमेश साहू ने अपनी मेडिकल दुकान में दवा लेने आई एक महिला सूरज बाई (65 वर्ष) उसे सुप्रिया जैसी कद काठी की लगी। मौके का फायदा उठाते हुए उमेश ने अपने साजिद को अंजाम दे दिया। सूरज भाई को बेहोशी की दवा खिलाई। जब वह बेहोश हो गई तो मुंह को तकिया से दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को मेडिकल दुकान के फ्रिज में रखा दिया। दूसरे दिन अपने दोस्त प्रदीप जंघेल के साथ आधी रात को कार में सूरज भाई के शव को भरा और शव लेकर सुप्रिया के घर दुर्ग पहुंचे। रात में लाश को सुप्रिया के घर में जलाया। तीनों फरार हो गए।

CG Prime News@भिलाई. जामुल थाना अंतर्गत सिंह रोड कैलाश नगर मुड़िया रोड निवासी टिंबर व्यवसाई मुरारी अग्रवाल के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर करीब 4 लाख 80 हजार डेढ़ लाख नगद चोरी कर ले गए। पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जामुल पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई को कैलाश नगर निवासी मुरारी अग्रवाल ने अपने परिवार के महाराष्ट्र टाकर खेडा आश्रम गए थे। 4 जुलाई की शाम घर वापस आया। देखने पर मकान का में गेट का ताला टूटा पड़ा मिला। मकान के भीतर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा था। मकान से सोने का चेन , सोने का झुमका 2 नग, मंगल सूत्र , छोटा मंगल सूत्र, सोने का चेन पटटी वाला, सोने का चेन दानें वाला, सोने का चेन राउण्ड वाला, छोटे बच्चे का 2 नग चेन लाकेट सहित, सोने की अंगूठी 14 नग, सोने की चूड़ी 4 नग, सोने का सिक्का 2 नग, चांदी का सिक्का 1 नग, पैर पटटी पायल छोटे व 8 जोड़ी समेत नगदी 1 लाख 50 हजार गायब था।

CG Prime News@भिलाई. मोहन नगर थाना अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला बकरी चराने घर के पास ही मैदान में गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस मामले में की जांच कर रही है।

मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे की है। उरला सुंदर नगर निवासी रामबाई यादव (53 वर्ष) घर से अपनी बकरियों को चराने गई थी। उसी दौरान शाम को तेज अंधड़ के बीच बारिश होने लगी इस बीच महिला अपने को बचाते हुए घर के लिए निकली। उसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।

यह करे सावधानी

यदि आकाशीय बिजली चमक रही है। इस बीच आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है। बिजली का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए।

– परिणाम कोतवाल पहुंचे सलाखों के पीछे

CG Prime News@भिलाई. अमलेश्वर थाना से डीएसबी भिलाईनगर अटैच टीआई राजेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीआई के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराई। आईजी व एसपी से शिकायत के बाद मामले की जांच हुई। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र यादव के खिलाफ धारा 376, (2)(एन) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला ने शिकायत की। उसने अपने घरेलू शिकायत लेकर तात्कालीन टीआई आरोपी राजेन्द्र यादव के पास थाना गई थी। टीआई ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरु किया। इस बीच पूछताछ करने के बहाने उसके घर गया। महिला में अकेली थी। जिससे टीआई की नियत डोल गई और महिला के घर में उसका बलात्कार कर दिया। फिर उसे शादी करने झांसा देकर मामले को दबा दिया। छः महीने से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। तीन दिन पूर्व उसके घर जाकर मारपीट की। मामले में आरोपी राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामले की जांच में प्रथमदृष्टिया शिकायत सही मिली। आरोपी राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी राजेन्द्र को निलंबित कर लाइन अटैच किया है।

दूसरी बार दिया घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. एक महिला पर एसिड फेकने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला को उसके घर से अपहरण किया और अपनी बाइक में बैठा कर पावर हाउस एक लॉज में ले गया। जहां उसे पांच घंटे तक बंधक बनाकर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी सुनील महोबे के खिलाफ धारा 366, 376,377, 342, 506(बी) के तहत जुर्म दर्ज किया है।

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय महिला की पति से अलग होकर अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। इसका फायदा उठाकर आरोपी शंकर नगर निवासी सुनील महोबे (45 वर्ष) की उस पर गंदी नियत रखता था। वर्ष 2021 में उसके साथ बलात्कार किया। शिकायत हुई तो बलात्कार के प्रकरण में जेल गया। इसके बाद वह जमानत पर छूटा। लेकिन वह सुनील के विहैवियर में कोई सुधरा नहीं हुआ। वह फिर से महिला का पीछा करने लगा। बात करने की कोशिश करता था। महिला उससे बात करने से इनकार करती रही। लगातार उसकी धमकी के डर से महिला ने शिकायत नहीं की। जब वह उसके साथ फिर से बलात्कार करने का दबाव बनाने लगा। तब महिला ने हिम्मत कर थाना पहुंची और उसके खिलाफ दोबारा प्रकरण दर्ज कराई। 

चेहरे पर ऐसिड फेकने बॉटल लेकर पहुंचा उसके घर

पुलिस ने बताया कि 11 नवम्बर 2022 को आरोपी सुनील एक बॉटल में एसिड लेकर महिला के घर पहुंच गया। घर में घुसकर बोला कि उसकी बात नहीं मानी तो उसके चेहरे पर बॉटल से भरा एसिड फेक देगा और बच्चों को भी जान से मार देगा। उसकी धमकी से महिला सहम गई। आरोपी सुनील ने महिला का अपहरण किया। जबरिया उसे बाइक में बैठाकर उसे पावर हाउस ले गया। जहां उसे पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। पहले अपनी हवस बुझाई। दरिंदे ने उसके अप्राकृतिककृत भी किया। पांच घंटे बाद उसे लॉज से छोड़ा।

भिलाई@CG Prime News. खेतिहार मजदूर बनकर दुर्ग पुलिस ने सेक्सटॉर्सन गैंग के मुख्य आरोपी को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन दिन तक आरोपी के गांव में मजदूर बनकर रेंकी की थी। गिरफ्तार आरोपी फेसबुक पर युवतियों की फोटो लगाकर लड़कों से दोस्ती करता था। फिर विडियों कॉल के जरिए अश्लील विडियों बनाकर ब्लेकमेलिंग करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने बताया कि बोरी थाना क्षेत्र के दीपक देवांगन घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल के दौरान परिवार, दोस्त और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला की वह दीपक 2-3 दिन से परेशान था। इसके बाद मृतक के फोन की जांच की गई। जांच में पता चला की किसी अंजान लड़की द्वारा विडियो वायरल करने के नाम पर पैसे की मांग कर ब्लैकमेल करने से परेषान था। किसी अज्ञात लड़की द्वारा वाट्सएप के माध्यम से अश्लील विडियों वायरल कर देने से लोक लॉज के भय से आत्महत्या कर लिया। इसके बाद थाना में धारा 306, 384, 34 भादवि, 67, 67 ( क ) आई टी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की तकनीकी जांच के लिए सायबर सेल युनिट को जिम्मेदारी दी गई। सायबर सेल ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाईल नंबर और बैंक खाता का विश्लेषण किया गया। इस मामले में देश में सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियों को पाईंट आउट किया। फिर पूरी तैयारी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना किया गया। तीन दिन की मशक्कत के बाद गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाते थे। फिर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। जैसे ही कोई दोस्त बन जाता है उस वाट्सएप नंबर मांगकर बातचीत शुरू करते हैं। इसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता है और पीड़ित को कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है। वीडियो काल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते हैं और वीडियो काल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। फिर वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही की जाती है।

तीन दिन तक खेतीहर किसान बन पुलिस ने की रेंकी
आरोपियों की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को हरियाणा, राजस्थान के लिए रवाना किया गया। टीम ने आरोपियों के निवास स्थान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जहां अधिकतर लोग अपराधिक पृष्ठभूमि के थे। पुलिस को आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल रही थी। फिर ग्राम पुनहाना, लोहिंगाखुर्द, तिगांव, चांडाका, फिरोजपुर झिरका गोकलपुर में लगातार कैम्प कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी वकील अहमद को ग्राम लोहिंगाखुर्द में लोकेट किया गया, लेकिन ग्राम लोहिंगाखुर्द में दो पक्षों के बीच में खूनी संघर्ष चल रहा था। पुलिस की टीम लगातार गांव के बाहर खेतीहर किसान बनकर 3 दिनों तक आरोपी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी गांव ग्राम से बाहर घूमने निकला और पुलिस की टीम ने लगभग 30 किमी. तक पीछा कर रास्ते में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

दो आरोपी अब भी फरार
सेक्सटॉर्सन मामले के दो आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस मामले में तीन लोग आरोपी षामिल है। इसमें वकील अहमद पिता सहीद 30 साल, जहीर अब्बास पिता नूर मोहम्मद, अजरूद्दीन पिता आसू हैं। पुलिस ने गैंक के मुख्य आरोपी वकिल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों ओरोपियों की तलाष की जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपी वकील अहमद ने बताया की करीब 2 सालों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फेन्ड रिक्वेस्ट भेजता। फिर वीडियो कॉल करने के लिये उकसाता है। वीडियो कॉल कर नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीड़ित का अश्लील विडियो रिकार्ड कर लेता है। इस वीडियो को व्हाट्सअप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करवाया जाता है।

आरोपियों को पकड़ने में रही इनकी भूमिका
सेक्सटॉर्शन गैंग के आरोपियों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस के भूमिका सराहनीय रही। इसमें बोरी थाना के निरीक्षक संतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक शहबाज खान, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, जगजीत सिंह, सायबर सेल से निरीक्षक गौरव तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक विक्रांत यदु, विजय शुक्ला व जावेद खान मुख्यरूप से मौजूद थे।

चोरों की कार के सामने हाफती पुलिस की गाड़ी को लौटना पड़ा

दुर्ग@ CG Prime News. पोलसायपारा की एमआई मोबाइल दुकान में आधी रात चोरी हो गई। चोरी होते कुछ लोगों ने देखा तो वीडियो भी बनाया और पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। तब तक दुकान से 6 लाख रुपए का नया मोबाइल, 35 हजार रुपए का लैपटॉप, 27 हजार का एक पर्सनल मोबाइल, 40 हजार रुपए की पॉवर बैंक, स्मार्ट बैंक पर चोरों ने हाथ कर दिया। पुलिस के आने के पहले चोर बाकायदा कार में बैठकर निकल गए। हांलाकि पुलिस ने पीछा किया पर चोर भागने में सफल रहे। पुलिस पांच मिनट पहले आ जाती तो चोर रंगे हाथ पकड़े जाते। यह दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है।

स्काई कलर की कार से आए थे चोरी करने

दुर्ग कोतवाली टीआई भूषण एक्का ने बताया कि महावीर इलेक्ट्रिकल दुकान के संचालक ऋषभ जैन की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार व मंगलवार दरमियानी रात 3 बजे की है। एक कार में सवार तीन युवक दुकान के सामने उतरे। बाकि चालक समेत एक अन्य युवक कार से नहीं उतरा। तीनों दुकान के शटर को उठाकर अंदर घुसे। मोबाइल और एसेसीरिज समेत नकदी चोरी कर ले गए। टीआई ने बताया कि संचालक ने अभी चोरी हुई सामानों की लिस्ट नहीं दी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रात में ही दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए थे। मामले की तफ्तीश की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

समय रात 3.10 बजे। एक स्काई रंग की कार मोबाइल दुकान के सामने रूकी। कार में चार से पांच लोग सवार होंगे। उसमें से तीन युवक मास्क और रेड कलर की टोपी व मफलर लगाए थे। दुकान के शटर को चेक किया। फिर वापस लौटे और एक सब्बल हाथ में लिए दुकान के पास तीनों पहुंच गए। शटर के सेंटर लॉक के पास से सब्बल को डालकर शटर को उठा दिया। फिर अंदर घुसे और कांच तोड़ा। करीब 3.30 बजे उस दुकान से निकल गए।
( चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है)

दूसरी दुकान में चोरी करने वाले थे पर सायरन सुनकर भाग गए

वायरल वीडियो में आवाज आ रही है कि स..सर जल्दी पहुंचिए। कार राजा मोबाइल के पास खड़ी किए है। वहां भी चोरी करेंगे। इधर बदमाश कार से उतरे दुकान की ओर बढ़े। इसी बीच पुलिस गाड़ी की सायरन उन्हें सुनाई दी और कार में बैठे और दुर्ग कोतवाली थाना के सामने से राजनांदगांव की तरफ भाग गए। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी ने पीछा किया लेकिन पुलिस की गाड़ी उनकी लग्जरी गाड़ी के पिछड़ गई।

पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम सही नहीं

जानकारी के मुताबिक आरोपी 3.10 बजे दुकान में पहुंचे। 3.13 पर पुलिस को सूचना दी गई कि दुकान में चोरी हो रही है। इधर आरोपी 3.30 बजे दुकान से निकल गए। जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई है वहां बैंक के दो एटीएम भी है। सूचना से पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। जबकि थाना से महज 1 किलो मीटर की दूरी पर दुकान है। यह दुर्ग शहर का मुख्य मार्केट है। पुलिस समय रहते पहुंच जाती तो चोर पकड़े जाते।

राजनांदगांव में भी चोरी की सूचना

जानकारी मिली है कि 25 मिनट में कार सवार राजनांदगांव पहुंचे। संजू मोबाइल दुकान में धावा बोला। जहां 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल लिए। करीब 15 लाख रुपए की मोबाइल दुकान से चोरी कर ले गए। सामने आई है। चौकाने वाली बात यह है राजनांदगांव पुलिस को भी भनक नहीं लगी।

इनकी थी रात्रि गश्त ड्यूटी

शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग सीएसपी जितेन्द्र यादव, पुलगांव टीआई नरेश पटेल, पद्मनाभपुर प्रभारी धरमराम मंडावी की रात्रि गश्त थी। इस घटना में समय से सूचना मिल गई थी। हमारी पेट्रोलिंग और डायल 112 की टीम ने पीछा भी किया। लेकिन आरोपी कार में थे। उन्हें पकड़ नहीं पाए। पुलिस का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था।

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग में दिनदहाड़े बैंक का हेड क्लर्क लूट का शिकार हो गया। संतराबाड़ी उजाला भवन के पास इंडियन बैंक से 15 लाख रुपए स्कूटर की डिक्की में रखकर हेड क्लर्क राहुल चौहान निकाला। जैसे ही पोलसायपारा पहुंचा, उसका पीछा कर रहे बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने गाड़ी अड़ा दिया। पिस्टलनुमा हथियार निकले और राहुल की पसली के लगा दिया। 15 लाख रुपए डिक्की में रखा था। लुटेरे कैशियर की एक्टिवा भी अपने साथ ले गए। दिन दहाड़े लूट की वारदात सूनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह लगभग 10.10 बजे की है। इंडियन बैंक संतराबाड़ी का कैशियर राहुल चौहान एक्टिवा की डिक्की में 15 लाख रुपए लेकर कसारीडीह ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए निकला। इसी बीच रास्ते में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक बंदूक लेकर उतरे और उसकी गाड़ी और पैसा लूटकर फरार हो गए। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके लुटेरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक कर्मी से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही तीनों लुटेरे पकड़े जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी

बैंके कैशियर से 15 लाख रुपए और गाड़ी लूटने वाले तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। मोहन नगर थाना टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा में सवार बैंक कर्मी आगे जाता हुआ और उसके पीछे एक बाइक में सवार तीन युवक मुंह में कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहे हैं।

दुर्ग@ CG Prime News. दुर्ग जेवरा चौकी क्षेत्र के SBI एटीएम में चोरी की कोशिश करते हुए एक बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया है। दूसरे आरोपी को धमधा के पास पकड़ाया। अन्य दो आरोपी कार से भागने में कामयाब रहे।

पुलिस के मुताबिक आरोपी शनिवार अल सुबह एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के लिए घुसे थे। इसी बीच डायल 112 की टीम को युवकों की गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपियों को भनक लग गई। पुलिस एटीएम की ओर जाने लगी तो आरोपी देखकर हड़बड़ा गए और कार में सवार होकर भागने की कोशिश करने लगे। इसी बीच आरोपी इब्राहिम को पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं कार का पीछा की। दूसरा आरोपी जुनेद धमधा के निकट में पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेवरा चौकी लाया गया है।

कार से पहुंचे थे एटीएम में चोरी करने

जेवरा चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार अल सुबह चार युवक कार में सवार होकर एसबीआई के एटीएम में चोरी करने के लिए घुसे थे। दो युवक एटीएम के अंदर और दो युवक बाहर थे। संदेह के आधार पर जब डायल 112 की टीम एटीएम के करीब पहुंची तो चारों युवक भागने लगे। युवकों ने एटीएम मशीन को तोडऩे का प्रयास किया है।

गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे युवक

दुर्ग सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि एटीएम में चोरी करते हुए पकड़े गए युवक गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। धमधा, दुर्ग और भिलाई के कई जगहों पर इन युवकों ने बड़ी चोरियां की है। गैंग के बाकी युवकों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई बड़ी चोरियां का खुलासा होगा।

– आधी रात को शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दुर्ग@CG Prime News. पुरानी रंजिश में तीन युवकों ने मिलकर रसमड़ा के पूर्व सरपंच के नाती की हत्या कर दी। घटना रविवार रात 8.30 बजे की है। आरोपियों ने युवक करण ठाकुर के सिर पर हथौड़े से वार करके उसे मौत का घाट उतारा और पहचान छिपाने के लिए सिर को बोल्डर पत्थर से कुचलकर शव सड़क में फेंक दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रकरण दर्ज किया है।ो

दुर्ग सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि अंजोरा चौकी क्षेत्र में हत्या की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। रसमड़ा गांव को चारों ओर से घेरकर आरोपियों की तलाश की गई। दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर एक मकान की छत में छुपे हुए थे। वहीं तीसरा आरोपी नर्सरी में जाकर छुपा था। पुलिस ने उससे मोबाइल की रोशनी की मदद से खोज लिया। तीनों आरोपियों को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया है।

अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने की फिराक में थे

चौकी प्रभारी देवसरण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कौशलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विशेष टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रसमड़ा गांव को घेरने के लिए निर्देशित किया गया। पूरे क्षेत्र की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान सूचना मिली कि दो आरोपी पड़ोसी के छत पर छुपे हुए है। जो पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक छत से दूसरे छत भागने लगे। पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा।

मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर देखा तो नर्सरी में छुपा था तीसरा आरोपी

हत्या का तीसरा आरोपी रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र से लगे आंवला नर्सरी में छुपा हुआ था। जिसे मोबाइल टॉर्च की रोशनी में चारों तरफ से तलाश कर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और बोल्डर की जब्ती की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रकरण में कार्रवाई की है।

शराब के नशे में आधी रात को सब्बल से वार कर किया पत्नी की निर्मम हत्या

धमधा के भरनी गांव में एक नशेड़ी पति ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी की सब्बल से मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है। धमधा टीआई त्रिनाथ त्रिपाणी ने बताया कि आरोपी विजय बारले (40) ने शराब के नशे में पत्नी मंजू बारले (38) की सब्बल से मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी पति विजय बारले फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। रात तक उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

– छावनी पुलिस ने जुगाड़ खराब प्रेशर कुकर और पाइप को जोड़कर घर की रसोई की मदद से भाप लेने का स्ट्रक्चर तैयार किया

भिलाई. कोविड-19 संक्रमण से जंग के लिए छावनी पुलिस (Bhilai Police) ने जुगाड़ से एक अनोखा भाप मशीन तैयार की है। खराब प्रेशर कुकर और पाइप को जोड़कर घर की रसोई की मदद से भाप लेने का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया। पूरा स्टाफ दो टाइम उसी से भाप ले रहा है। अलीगढ़ पुलिस का एक वीडियो देखकर यह तरीका इजाद किया है। थाने में ही एक चूल्हे के उपर प्रेशर कुकर में विक्स कैप्सूल का लिक्विड डालकर अलग-अलग पाइप के माध्यम से भाप ले रहे है। अब इससे यह लाभ होगा कि कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है।

कोरोना संक्रमण से बचाने में करेगा मदद
छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि यह देसी जुगाड़ है। अलीगढ़ पुलिस का एक वीडियो मोबाइल में किसी ने भेजा था। उसे देखकर एक तरीका इजाद किया। लॉकडाउन में सामान नहीं मिल रहा था। हवलदार रामनारायण यदु ने एल्डरमेन संजय गोयल की मदद से पाइप और रेगुलेटर का जुगाड़ किया। गैस चूल्हा पर 10 लीटर के कुकर रखा। जहां से सीटी निकलती है, उसी स्थन पर पाइप लगा दी। एक पाइप के जरिए भाप निकासी के दो रास्ते बनाए। अब बारी-बारी से पुलिसकर्मी कुकर से भाप ले रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि यह कुकर मशीन उन्हे कोरोना से बचाने में मदद करेगी।

कुकर में अदरक, लहसुन और तुलसी पत्ता डालकर लेंगे भाप
टीआई ने बताया कि यह देशी जुगाड़ बनाया है उसमें एक प्रेशर कुकर में अदरक, लहसुन, टीट्री ऑयल, तुलसी पत्ता, काला नमक, हल्दी और नीबू व संतरे का छिलका डालते हैं या फिर विक्स का लिक्विड। कुकर पानी से भर देते है। जिसे चूल्हे पर रखकर इससे निकलने वाली भाप को प्लास्टिक के पाइप के जरिए लिया जा रहा है।

मोहनमगर टीआई को भाया यह अनोखा तरीका, थाना में लगवा दी भाप की मशीन

मोहन नगर टीआई ब्रजेश कुलाबा को पुलिस का देसी तरीका अच्छा लगा। उन्होंने भी कोरोना संक्रमण के भयावकता को देखते हुए थाना में तत्काल व्यवस्था की। प्रेशर कुकर और गैस चुल्हा की मदद से भाप लेने का अनोखा तरीका इजाद कर थाना में लगता दिया। इस वैश्वीक महामारी में ड्यूटी कर फिल्ड से आने के बाद पुलिस जवान भाप ले रहे है।

दिन में दो बार ले सकते है भाप, पुलिस की अच्छी पहल

शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज एचओडी, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. राहुल गुलाटी ने बताया कि पुलिस वालों के लिए बहुत अच्छा और कारगर तरीका है। क्योंकि कोरोना संकट में कानून व्यवस्था के साथ पीड़ितों की मदद की दोहरी जिम्मेदारी है। उनकी दिनचर्या अनियमित रहता है। पुलिस का देशी जुगाड़ बहुत ही कारगर साबित होगा। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। इससे शंक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। पुलिस थाना में ही दो बार भाप ले सकते है।

– सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मिलेगी सहायता
भिलाई@CG Prime News. भिलाई नगर कोतवाली में पुलिस और पुलिस परिवार के लिए शुरू की गई कोविड हेल्प डेस्क में पहले दिन 75 लोगों ने कोरोना संक्रमण टेस्ट कराया। 24 सदस्यों ने वैक्सीनेशन हुआ। दो पुलिस परिवार ने एम्बुलेंस की मदद मांगी, तत्काल उन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा घर में होम आईसुलेशन पर रहने वाले एक परिवार को आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। दुर्ग जिले में आईजी और एसपी की इस पहल को पुलिस परिवार की तरफ से काफी सराहना मिल रही है।
शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण एक महामारी का भयावह रुप लिए जा रहा है। इस काल में अपने कर्तव्य का निष्पादन करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार संक्रमित मिल रहे है। उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने हैल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। पुलिस परिवार के सदस्य बिना किसी संकोच के सहायता ले सकते है। उन्होंने कहा कि यदि सहयोग नहीं मिलता तो एएसपी के मोबाइल पर संपर्क कर सकते है। उन्हें तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा, कोविड टेस्ट और वेक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कही दौड़भाग करने की जरुरत नहीं होगी। समय पर उपचार मिल सकेंगा।

अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस परिवार और सेवानिवृत्त पुलिस परिवार का ख्याल रखाने की जो पहल की गई है प्रदेश का पहला जिला दुर्ग है। पहले दिन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 100 लोगों ने कॉल कर जानकारी ली। दो पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को कंचादुर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई। दो परिजनों को आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी गर्ई गई। 75 जवानों और उनके परिजनों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया। 24 लोगों का वैक्सीनेशन भी कराया गया। जिससे दुर्ग पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ रहा है।

२४ घंटे दे रहे सेवा
पुलिस हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी संजय कुमार ध्रुव है। भिलाई सीएसपी राकेश जोशी, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक, प्रशिक्षु चित्र वर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी विजय राजपूत, कॉविड हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडे, कंट्रोल रुम निरीक्षक डीएल डडसेना और आरक्षक प्रशांत शुक्ला 24 घंटे तत्पर होकर यह सेवा कार्य कर रहे है। कोविड संबंधी सहायता प्रदान किये जाने के लिए हेल्प लाईन -94792-42420 एवं वाट्सअप-94792-42152 पर संपर्क करें। एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि
जिले में तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जिले के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की भी मदद की जाएगी।