Home » durg police » Page 33
Tag:

durg police

पिकअप चालक ने स्कूटी सवार को चपेट में लिया

CG Prime News@ R.Sharma

भिलाई. सुपेला अवंती बाई चौक में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलते हुए स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सपेला की मॉर्च्युरी भेजा। वहीं घायल युवक को हाईटेक अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है और गाड़ी को जब्त कर चौकी ले गए।

स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात 9:30 बजे अवंती बाई चौक के पास की है। कैंप निवासी मनीराम साहू (47 वर्ष) अपने दोस्त रुपराम के साथ स्कूटी पर सवार होकर चांदनी चौक कोहका अपने भाई ते घर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से पिकअप CG-07 CJ- 9359 चालक तेजी से चलाते हुए आया और स्कूटी को चपेट में ले लिया। उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गई और सामने पड़े लोहे के एंगलों से जाकर घुस गई। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल रुपराम को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

नशे में बताया जा रहा पिकअफ चालक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक नशे में था। स्कूटर की ठोकर लगने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका। काफी दूर तक घसीटते गया। संभवत: हिट एंट रन का केस है। पुलिस आरोपी चालक को पकड़ा है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा उडिय़ा बस्ती की है। जहां मंगलवार सुबह अपने घर के पीछे कपड़ा सुखाने गई बहू बिजली के टूटे तार में करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आ गई। बहू को करंट लगता देख ससुर उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा। इस बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है।

गरीब परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़

सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना को शुरू कर दिया है। कोतवाली थाना टीआई महेश धु्रव ने बताया कि सोमवार शाम आंधी तूफान के कारण टूटे बिजली तार के संपर्क में आने से मंजू और उसके ससुर शेखर सुनकर की मौत हो गई है। मृतक परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। फेरी कर सब्जी का व्यवसाय करता है। घटना के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दुर्ग में दिलदहला देने वाली घटना: बोलेरो सवार युवकों ने ट्रक के हेल्पर को बीच सड़क कुचला, गाड़ी रिवर्स किया फिर ताक पर रख दी इंसानियत

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

भिलाई. दुर्ग जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बोलेरो सवार युवकों ने ट्रक के हेल्पर को बीच सड़क कुचलकर मार डाला। पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। आरोपी चारपहिया सवार युवकों ने पहले ट्रक को टक्कर मारी। उसके बाद ट्रक से नीचे उतरे हेल्पर पर गाड़ी चढ़ा दी। हेल्पर को कुचलने के बाद वाहन सवार युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की शिकायत के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रक ड्राइवर बलकार सिंह ने बताया वह कामठी रोड नागपुर महाराष्ट्र निवासी है। वह अपने हेल्पर टी उर्फ गणेश दुबे के साथ रायगढ़ से सरिया लोडकर 14 मार्च को नागपुर के लिए निकले थे। सिमगा से बेमेतरा होते हुए 15 मार्च को देवकर से ठेलका ढाबा के पास पहुंचे थे, तभी बोलेरो ने रॉन्ग साइड से आकर ट्रक को ठोकर मार दी। टक्कर के बाद जब ट्रक का हेल्पर गाड़ी में हुए नुकसान को देखने के लिए नीचे उतरा तो उसे बोलेरो से रौंद दिया।

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हेल्पर गणेश दुबे आरोपियों से बातचीत कर रहा था, तभी आरोपी आक्रोशित हो गए और पहले अपनी गाड़ी को रिवर्स किया और उसके बाद तेजी से आगे बढ़ाते हुए गणेश दुबे को कुचलकर मार डाला। धमधा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी विवेक जंघेल (23) और जसवंत जंघेल (19) बेमेतरा जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।

CG Prime News@ Dakshi sahu Rao

भिलाई. सिविक सेंटर में मामूली बात को लेकर युवकों के बीच खून खराबा हो गया। खुर्सीपार से कॉफी पीने सिविक सेंटर आए युवक पर कटर से हमला हो गया। दरअसल पार्किंग से गाड़ी को साइड करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने जेब से कटर निकाला और युवक सुजीत चौधरी पर प्रहार करते हुए उसका सीना चीर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी अभी तक नहीं पकड़ाए हैं।

भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे की घटना है। खुर्सीपार राजीव नगर निवासी सुजीत चौधरी अपने दोस्त जय सिंह, शिवम, चिंटु, विशाल और अनीश के साथ सिविक सेंटर में कॉफी पीने आए थे। चौपाटी के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर कॉफी पीते हुए बातचीत कर रहे थे। उसी समय एक बाइक में सवार तीन युवक पहुंचे। गाड़ी से उतरते रौब दिखाते हुए कहा कि यहां पर हल्ला क्यों कर रहे हो? पार्किंग से गाड़ी हटाने के लिए कहा। सुजीत के साथियों ने कहा कि भाई आगे जगह खाली है। वहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर लीजिए। इतने में तीनों युवक तैश में आ गए और विवाद शुरु कर दिया। अश्लील गाली गलौज देत हुए धमकाने लगे। जब सुजीत के साथियों ने विरोध किया तो एक युवक ने अपनी जेब से कटर निकाला और सीधे सुजीत के सीने में वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। तब जाकर उसकी जान बची।

CG Prime News@R.Sharma

साइबर ठग ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में लाभ की दिया लालच

भिलाई. ऑनलाइन ट्रेङ्क्षडग में इनवेस्ट करने पर लाभ का झांसा देकर साइबर ठग ने सीआईएसएफ जवान से 41 लाख 74 हजार 200 रुपए की ठगी कर लिया। सेक्टर-7 निवासी भारती दास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर-7, सड़क-26, क्वाटर-1ए निवासी भारती दास (44 वर्ष) ने शिकायत की। दिसम्बर 2023 में एक अज्ञात व्यक्ति से सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ। उसने फेसबुक के माध्यम से रकम निवेश पर लाभ का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर विश्वास कर लिया। अपने विभिन्न एकाउंट से उसके खातों में रकम ट्रांसफर किया। ठग ने तीन किस्तों में करीब 15 लाख रुपए ट्रांसफर भी किया। इस वजह से उसका विश्वास कर लिया। किश्तों में निवेश की गई राशि 41 लाख 74 हजार 200 रुपए ठग ने गबन कर दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन

CG Prime News@भिलाई. सेक्टर-1 ग्राउंड में रविवार को पुलिस के आला अधिकारियों और नागरिक इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। दुर्ग पुलिस के कप्तान आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनिंग कप्तान गर्ग ने स्टेनो श्रीनिवास राव के साथ की। राव 4 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें नागरिक इलेवन के कप्तान सूर्य राव ने आउट किया। इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कप्तान गर्ग के साथ एक लंबी पार्टनरशिप करते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान गर्ग ने अर्धशतक (54 रन) जमाकर टीम का स्कोर 148 रन निर्धारित 10 ओवर में किया, जिसमें दो छक्के व 8 चौके शामिल रहे। नागरिक इलेवन की तरफ से अच्छी बॉलिंग अरुण मिश्रा, बीरेंद्र शर्मा, खोमेंद्र व टी सूर्या राव ने किया।

नागरिक इलेवन के बल्लेबाज राहुल व अनिल ने अपनी टीम के स्कोर में 20 रन जोड़े। दूसरे ओवर में अच्छी बॉलिंग करते हुए दुर्ग पुलिस के कप्तान आईजी रामगोपाल गर्ग ने अनिल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद सुभाष, एमडी फारूख, कृष्ण, खोमेंद्रा, टी सूर्या राव, आकाश राव और हितेश ने अच्छी बलेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10 ओवर में 81 रनों तक पहुंचाया। आखिरकार टूर्नामेंट का विजेता दुर्ग पुलिस रही। दुर्ग पुलिस की तरफ से दुर्ग आईजी और एसपी ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही श्रीनिवास राव, कमलेश व राज ने भी शानदार बॉलिंग की। मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान रामगोपाल गर्ग रहे। दुर्ग पुलिस इलेवन की टीम में स्टेनो श्रीनिवास राव, प्रशांत शुक्ला, गंभीर जाट, श्याम सिंह, मंतोष, तिलक, कमलेश व राज शामिल रहे।

मैच में हार-जीत का कोई विषय नहीं

आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिस व नागरिक इलेवन के मध्य सद्भावना पूर्वक मैच खेला गया। मैच में हार जीत का कोई विषय नहीं है। हम सबको मिलकर समाज को एक अच्छा संदेश देना है, जिसमें सबको शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रहकर कार्य करना है। नागरिक इलेवन के कप्तान टी सूर्या राव ने कहा कि आगे भी ऐसा खेला जाएगा, जो हम सब के लिए लाभप्रद होगा।  मैच में अंपायर के भूमिका अमीर आलम व वेणु गोपाल ने निभाई।

7 टीआई और 13 एसआई का तबादला

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग में 7 थाना प्रभारी और 13 एसआई का तबादला हुआ है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने तबादला आदेश जारी किया। कानून व्यवस्था में कसावट और अपराध नियंत्रण के लिए सर्जरी की गई है।

इसमें उतई थाना टीआई कपिल देव पांडेय को एसीसीयू और रक्षित केन्द्र से राजेश मिश्रा को सुपेला थाना की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रक्षित केन्द्र से मनीष शर्मा को उतई, आनंद शुक्ला को नेवई, विजय यादव को पुलगांव, चंद्रकांत कोसरिया को यातायात और वंदिता पानिकर को महिला थाना से प्रभारी नियंत्रण कक्ष यातायात की जिम्मेदारी दी गई है।

शुभम हत्याकांड के मामले में दूसरा आरोपी गैगस्टर तपन सरकार जेल में बंद

CG Prime News@भिलाई. खुर्सीपार थाना क्षेत्र के शुभम हत्याकांड के मुख्य आरोपी की सेंट्रल जेल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उसे टीबी की बीमारी थी। कान में इंफेक्शन हो गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेजा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। इसी मामले में गैगस्टर तपन सरकार जेल में बंद है।

पद्मनाभपुर टीआई अनिल साहू ने बताया कि 21 फरवरी रात की घटना है। 8 मार्च 2023 से खुर्सीपार निवासी सेवकराम निषाद (40 वर्ष) हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसकी लीवर, किडनी खराब हो गई थी। उसके कान में इंफेक्शन हो गया था। जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक जेल दाखिल करने से पूर्व नियमानुसार हेल्थ चेकअप किया गया था। चौकाने वाली बात यह है कि अब गंभीर बीमारी बताया जा रहा है।

जेल में गैंगस्टर तपन सरकार

खुर्सीपार थाना अंतर्गत 8 मार्च 2023 को शुभम राजपूत की हत्या मामले का मुख्य आरोपी सेवक राम निषाद था। सेवक राम निषाद ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने गैंगस्टर तपन सरकार के इशारे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसी मामले में तपन सरकार वर्तमान में जेल में बंद है। इसलिए सेवकराम निषाद की मौत को संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आएगी। सेंट्रल जेल अधीक्षक अभिशेष राय ने बताया कि मार्च 2023 से हत्या के प्रकरण में बंद था। अभी अंडर ट्रायल में था। उसे टीवी की बीमारी थी। कान सड़ गया था। 21 फरवरी को उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने शराब और चिकन खिलाया

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. 24 फरवरी को 32 बंगला के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिले युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी. पुलिस ने 8 घंटे के अंदर आरोपी आकाश नंदनवार पिता आनंद नंदनवार उम्र 33 वर्ष जयंती नगर दुर्ग निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि डेढ़ लाख रुपए नहीं लौटाए जाने के कारण उसने डिपरापरा दुर्ग निवासी मृतक शेख शाहरुख पिता शेख समीर उम्र 25 साल को मौत के घाट उतार दिया.

ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि मृतक के साथ उसकी पुरानी जान पहचान थी. मृतक युवक अपराधी प्रवृत्ति का था. किसी मामले में वह जेल भी जा चुका था. जमानत और अन्य किसी कार्य के लिए उसने डेढ़ लाख रुपये उधार लिया था. उधारी के पैसे बार-बार मांगने के बाद भी वह पैसे लौटा नहीं रहा था. इसलिए मृतक को प्लानिंग के तहत अपने साथ ले जाकर पहले शराब पिलाया फिर बाथरूम जाने के बहाने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े सीमेंट के स्लैब से उसका सिर कुचल दिया. इसके बाद मृतक का मोबाइल फोन अपने पास रख सिम बाहर निकाल कर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि टीम ने तकनीकी मदद से हत्या की गुत्थी को 8 घंटे में ही सुलझा लिया गया.

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजकुमार थाना प्रभारी भिलाई नगर, सउनि पूर्ण बहादूर, राजेश पाण्डे, प्र.आर. प्रेम सिंह, आर. अनूप शर्मा, संतोष कुमार, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, शहबाज खान, जुगनू सिंह, नरेन्द्र सहारे, अनिल गुप्ता, शौकत खान, शिव मिश्रा, इसरार अहमद, अमित वर्मा, खुर्शीद बख्श खुर्रम टेक्नीकल टीम से प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आर, विक्रांत यदु एवं विवेचना अधिकारी उप निरी. मन्नू लाल यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही.

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

नेहरू नगर, शिवनाथ नदी, नेवई ओवर ब्रिज में किया जाएगा डिवाईडर का निर्माण तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था

CG Prime News@भिलाई. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने सहित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी उपाय करें। लेफ्ट टर्न फ्री और डिवाईडर लगाए। यातायात नियमों की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण लोग जहां तहां कही से भी टर्न हो जाते है। इसके कारण दुर्घटनाएं होती है।

उन्होंने कहा कि जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग और राजकीय सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने आमजनों की जान-मान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर बल दिया। जरूरत के अनुरूप डिवाईडर एवं लेफ्ट टर्न फ्री लगाने और अन्य अधोसंरचना कार्यो को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए व्यापक प्रयास करने बल दिया। जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो को सहायक सड़कों से जोडऩे वाले पॉइंट पर गति अवरोधक रम्बल्ड स्ट्रिप बनाए। राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उस स्थानों को चिन्हांकित करें। दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों पर गति नियंत्रण के लिए जिगजैग, आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड लगाने, रात्रि में अंधेरे की वजह से हो रही दुर्घटनाओं वाले स्थानों में प्रकाश की व्यवस्था कराएं।

फ्लाई ओवर पर बनाएं जाए डिवाइडर

बैठक में पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने दुर्घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग सेतू संभाग अंतर्गत नेहरू नगर, शिवनाथ नदी, नेवई ओवर ब्रिज में डिवाईडर का निर्माण कराए जाने तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था और राष्ट्रीय राजमार्ग में कोसानाला सर्विस रोड का निर्माण तथा टोल प्लाजा को तोड़कर रोड सीधा कराने की बात कही। प्रियदर्शनीय परिसर, साक्षरता चौक, खुर्सीपार, जीआरपी कटिंग, मजार कटिंग में क्रस बैरियर बनाने, नेहरू नगर से कोसानाला तक सर्विस रोड डिवाईडर की ऊंचाई बढ़ाने जाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) में झरोखा स्मृति नगर बोगदा पुलिया से डी मार्ट एवं आरोग्यम हॉस्पिटल तक दोनों ओर सर्विस लेन निर्माण करने को कहा।

लगाए जाए स्पीड वायलेंस डिवाइज कैमरा

एसएसपी ने अंजोरा बायपास से नेहरू नगर गुरूद्वारा चौक तक दो स्थानों पर स्पीड वायलेशन डिवाईस कैमरा लगाने को कहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेल तिराहा से पुलगांव चौक तक रोड चौड़ीकरण एवं डिवाईडर का निर्माण कराने, मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक एवं पटेल चौक पर फ्री लेफ्ट निर्माण कराने, मोतीपुर चौक में हाई मास्क लाईट लगाने, धमधा-खैरागढ़ मार्ग बिरझापुर से ग्राम कुटहा के मध्य क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कराने व रिफ्लेक्टिव साईन बोर्ड लगाने का सुझाव दिया। बैठक में आयुक्त नगर निगम भिलाई व अपर कलेक्टर रोहित व्यास, एसडीएम भिलाई नगर दीपक निकुंज, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, एसडीएम भिलाई जागेश्वर कौशल, डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर, आरटीओ शैलाभ साहू सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

    350 पुलिस अधीकारी और पीएसओ हुए प्रशिक्षित

    CG Prime News@bhilai. चुनावी में सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमर कस लिया है। वीवीआईपी, वीआईपी की तगड़ी सुरक्षा के लिए ३५० पीएसओ को प्रशिक्षित किया गया है। ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक न हो सकें।

    सेक्टर-6 सिविक सेंटर महात्मा गांधी कला मंदिर में गुरुवार को दुर्ग और राजनांदगांव रेंज के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय रेंज स्तरीय पीएसओ प्रशिक्षण दिया गया। दुर्ग आईजी बीएन मीणा ने कार्यशाला के उद्देश्यों को विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ड्यूटी, अपराधों की रोकथाम एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के अलावा वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी भी जिला पुलिस का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसे समझना जरुरी है। चुनाव के दौरान वीवीआईपी, वीआईपी प्रवास के समय जिले में उपलब्ध बल ही सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन करेंगे। दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने प्रशिक्षण लेने आए अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपनी ड्यूटी में बहुत सावधानी पूर्वक करनी है। एक्सपर्ट के बताएं सुझाव को गंभीरता से अमल करना है। इस कार्यक्रम में पीएचक्यू आए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया। रायपुर पुलिस मुख्यालय से आए पुलिस अधिकारियों ने पीएसओ को प्रशिक्षण दिया। दुर्ग रेंज और राजनांदगांव रेंज के जिलों से 350 से अधिक उपनिरीक्षक से आरक्षक स्तर प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान दुर्ग सिटी एएसपी अभिषेक झा, ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार, आईसीयूडब्ल्यू एएसपी मीता पवार समेत राजपत्रित अधिकारी, दुर्ग रेंज व राजनांदगांव रेंज के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

    वीवीआईपी की सूरक्षा की तैयारी पूरी

    पीएचक्यू से आए एआईजी एमएल कोटवानी ने कहा कि वीआईपी सुरक्षा देना पुलिस की महती भूमिका है। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों को अपना 100 प्रतिशत देना आवश्यक है। इसमें 1 फीसदी भी गलती की गुंजाइश नहीं होती। सुरक्षा व्यवस्था में चुक क्षमा योग्य नहीं होती। इसके लिए हर पहलूओं को एक दिन की इस कार्यशाला में रखने की कोशिश की गई है। जानकारी को आत्मसात कर आगामी दिनों में कर्तव्य के दौरान पुलिस बल में अपनी व्यवसायिक दक्षता का परिचय देने कहा गया।

    पीएसओ हुए प्रशिक्षित

    आईजी एमएल कोटवानी ने प्रशिक्षण में वीवीआईपी, वीआईपी सुरक्षा, सुरक्षा श्रेणियां, निर्धारत तत्व संबंधित निर्देश, वीआईपी सुरक्षा के सिद्धांत, आपातकालीन उपबंध, आमसभा, मंच, हेलीपेड, मार्ग व्यवस्था, हाईराईज, कैम्प व्यवस्था समेत विषय पर क्लास ली गई। उप पुलिस अधीक्षक निशांत शर्मा ने मोटर केड, एस्कार्ड अधिकारी, पायलेट अधिकारी इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण दिया। विशेष शाखा उप पुलिस अधीक्षक गुरूनारायण प्रधान ने एंटीसेबोटाज चेक व उसमें लगने वाले उपकरणों के संबंध में जानकारी दी। रायपुर वीआईपी सुरक्षा पीसी जयंतपाल ने पीएसओ की परिभाषा, उद्देश्य, सामान्य व्यवहार, कर्तव्य, वेशभूषा, महत्व इत्यादि विषय पर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

    नौकरानी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

    CG Prime News@भिलाई. मकान मालिक अपनी पत्नी का उपचार कराने चेन्नई गया था। इधर सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने नकदी समेत 5 लाख के आभूषण चोरी कर लिए। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। तब खुलासा हुआ कि नौकरानी ने चोरों को सूने मकान की जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे चोरी की पूरी मसरुका बरामद कर लिया।

    खुर्सीपार टीआई उमेश टंडन ने बताया कि न्यू खुर्सीपार निवासी सुरेश कुमार यादव का छोटा भाई हरिराम यादव अपनी पत्नी का इलाज कराने चेन्नई गया था। उसके मकान में चोरी हो गई। साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला गया, जिससे आरोपियों की शिनाख्त हुई। आरोपी आदित्य यादव, राहुल चौधरी और नौकरानी संतोषी को गिरफ्तार किया गया।

    नौकरानी के इशारे पर हुई चोरी

    पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरिराम यादव के घर में नौकरानी काम करती है। उससे जान पहचान है। उसी ने बताया कि मालिक घर में नहीं है। उनकी आलमारी में सोने-चांदी के गहने और रुपयों की गड्डी को रखते देखी है। आदित्य और राहुल मिलकर चोरी करने की साजिश रची। सूने मकान में घुसे और आलमारी का लॉकर तोडकर 33 हजार 620 रुपए नकद और सोने चांदी के ज्वेलरी समेत 5 लाख पर हाथ साफ कर दिए।