Home » durg news » Page 8
Tag:

durg news

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजय नगर इलाके में बुधवार की देर शाम एक ग्रॉसरी शॉप में गोमांस की बिक्री की अफवाह पर बड़ा बवाल हुआ। देखते ही देखते दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने हंगामा करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं किराने की दुकान पर कथित तौर पर गाय का मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया है। इसी के साथ दुकान में मौजूद मीट का सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरी घटना दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास विजय नगर की है।

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास विजय नगर में किराने की दुकान का संचालन नॉर्थ-ईस्ट का युवक करता है। बुधवार देर शाम एक 15 साल के लड़का दुकान से मीट खरीदने पहुंचा। यहां उसने 400 रुपये प्रति किलो की दर से मीट खरीदा, लेकिन उसे शक है कि यह मीट गाय का है। शक होने पर उसने शोर मचाने पर दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने खूब हंगामा किया। बीफ मिलने के हंगामे के बाद वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए। इसमें हिंदू संगठन के लोग भी थे।

दुकानदार की बेरहमी से हुई पिटाई

जानकारी के मुताबिक, दुकान का नाम ‘नॉर्थ ईस्ट स्टोर’ है और इसके मालिक की पहचान चमन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रात 9 से 10 बजे के बीच उसकी पिटाई की गई। डिप्टी कमिश्नर भीष्म सिंह ने जानकारी दी है कि शिकायतकर्ता 15 वर्षीय निवासी है। सिंह ने बताया, “कुछ लोगों ने गोमांस बेचने के संदेह में दुकानदार की पिटाई की। उसे मेडिकल सहायता दी गई है और उसकी मेडिकल जांच चल रही है।

गोहत्यारों को गोली मारो

पुलिस के मुताबिक, विजय नगर इलाके में गोमांस बेचने के शक में 44 वर्षीय एक किराने की दुकान के मालिक पर भीड़ ने हमला कर दिया। यह घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के करीब हुई है। इलाके के एक कथित वीडियो में पुरुषों का एक समूह “गोहत्यारों को गोली मारो” जैसे नारे लगाते हुए सुना गया है। मारपीट के बाद घायल को चिकित्सकीय सहायता दी गई है और उनकी मेडिकल जांच चल रही है। फिलहाल इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रायपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 मई रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 122वीं एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र किया। छत्तीसगढ़ के जेलों में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को जेल में संयमित बंदियों को सुनाया कराया गया। पीएम मोदी के संबोधन को बंदियों ने तन्मयता पूर्वक मन से सुना।

122nd episode of 'Mann Ki Baat' program
122nd episode of 'Mann Ki Baat' program

PM Modi Mann ki Baat: ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिक्र

बता दें कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब के बारे मे जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन इलाकों के बच्चे न केवल खेलों में कमाल कर रहे हैं, बल्कि विज्ञान के प्रति भी उनका जुनून प्रेरणादायक है।

प्रधानमंत्री ने बस्तर क्षेत्र का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने बस्तर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि इस तरह के प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं। करीब पंचानबे (नाइंटी पाइव) प्रतिशत रिजल्ट ये जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा, वहीं 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। गौरेला में जन्मे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। दरअसल गौरेला के ज्योतिपुर चौक में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा स्थानीय ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन ने स्थापित की है।

बताया जा रहा है कि उस स्थान पर ठेकेदार को चबूतरा और गार्डन निर्माण का ही वर्क आर्डर जारी किया गया था। प्रतिमा लगाए जाने का कोई भी वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया था। प्रतिमा लगाने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर जोगी की प्रतिमा को हटाने का आदेश दिया है।

ठेकेदार को मिला अल्टीमेटम

ठेकेदार को जारी नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर प्रतिमा नहीं हटाए जाने पर गणेश कंस्ट्रक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा कि इसी स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद ने पारित किया था।

बोले– लोगों को जोगी में स्नेह

जोगी की प्रतिमा को लेकर हो रहे विवाद पर स्थानीय पार्षद रियाज कुरैशी का कहना है कि अजीत जोगी की प्रतिमा हटाया जाना जनभावनाओं के विरुद्ध होग। अजीत जोगी इस क्षेत्र के माटी पुत्र हैं। उन्होंने अपने नगर का नाम देश-विदेश तक रोशन किया है। साथ ही वे इस प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

इसलिए जो प्रतिमा स्थापित हो चुकी है उसे नहीं हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, पूर्व में नगर पालिका ने जो चबूतरा निर्माण के लिए टेंडर जारी किया उसमें अजीत जोगी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर ही किया गया था। अप्रैल माह में गौरेला नगर पालिका परिषद की बैठक में इस स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था.

सप्रे संग्रहालय भोपाल बना ज्ञान तीर्थ, भेंट की गईं पुस्तकें

भिलाई। वरिष्ठ शिक्षाविद् और साहित्याचार्य आचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा (Acharya Dr. Sharma) ने हाल ही में भोपाल स्थित पं. माधव राव सप्रे संग्रहालय का शैक्षणिक-सांस्कृतिक भ्रमण किया। इस अवसर पर संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर से उनका विस्तृत संवाद हुआ। डॉ. शर्मा को संग्रहालय का प्रत्यक्ष अवलोकन कराने के साथ “भाषा सत्याग्रह” समेत कई महत्त्वपूर्ण पुस्तकें भेंट की गईं।

(Sapre connected the whole country to the Indian knowledge tradition: Acharya Dr. Sharma)

डॉ. शर्मा ने कहा कि सप्रे संग्रहालय न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश को भारतीय ज्ञान परम्परा से जोड़ने वाला एक अनूठा ज्ञान तीर्थ है। उन्होंने बताया कि पं. माधव राव सप्रे ने छत्तीसगढ़ मित्र जैसी प्रथम हिन्दी मासिक पत्रिका की शुरुआत कर हिन्दी पत्रकारिता में क्रांति की। सप्रे की प्रेरणा से ही पं. माखनलाल चतुर्वेदी ने ‘कर्मवीर’ का प्रकाशन शुरू किया और ‘गीता रहस्य’ जैसे ग्रंथों के हिन्दी संस्करण सामने आए।

संग्रहालय शोधार्थियों के लिए अमूल्य स्त्रोत

आचार्य डॉ. शर्मा ने बताया कि भोपाल का यह संग्रहालय शोधार्थियों के लिए अमूल्य स्रोत बन चुका है, जिससे अब तक देश-विदेश के लगभग 1500 शोधार्थियों ने एम.फिल., पीएच.डी. व डी.लिट् जैसी उपाधियाँ अर्जित की हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा, प्रभाष जोशी, कमलेश्वर और डॉ. नामवर सिंह जैसे दिग्गजों ने इस केंद्र की सराहना की है।

पुस्तक भेंट की गई

इस भ्रमण के दौरान डॉ. शर्मा को महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थान भोपाल के अध्यक्ष आचार्य पं. प्रभुदयाल मिश्र द्वारा “भारतीय ज्ञान परम्परा-विविध आयाम” पुस्तक भेंट की गई, जो संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित है। साथ ही, उन्हें डॉ. जवाहर कर्नावट की “विदेशों में हिन्दी पत्रकारिता” पुस्तक भी प्राप्त हुई।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान Salman Khan के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई की शाम एक अंजान शख्स चुपके से दाखिल हो गया। यह शख्स अवैध रूप से सलमान खान के घर में घुसा। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो उन्होंने उस शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। अब पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह सलमान खान के घर क्यों गया? उसकी मंशा क्या थी? या फिर क्या वह कोई फैन है या इसके पीछे कोई और वजह है।

Salman Khan पुलिस हिरासत में आरोपी

इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस पर BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि सलमान खान Salman Khan को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इशारे पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी की गई थी। तब से सलमान खान की सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है।

ऐसे घर में घुसा युवक

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी के बयान में यह बात सामने आई है कि 20 मई को सुबह करीब 9:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा।

इस बात से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। फिर, शाम करीब 7:15 बजे वही व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर घुस गया। मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हरदीकला-टोना में पैतृक संपत्ति को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों ओर से चले लाठी-डंडा और सब्बल के वार से एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र हरदीकला-टोना गांव की है। यहां के निवासी गीताराम साहू और सुनील साहू के परिवार में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है।

सब्बल निकालकर किया हमला

गीताराम साहू और वेदराम साहू के सुनील, रवि और सागर चचेरे भाई है। बीती रात को बंटवारे की बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। सुनील, रवि और सागर ने अपने घर से लाठी और सब्बल निकालकर गीता राम पर हमला कर दिया, जिससे गीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे देख गीताराम के परिवार ने भी लाठी-सब्बल निकाल सुनील के परिवार पर हमला बोल दिया।

दोनों परिवार की महिलाएं जख्मी

इस दौरान बीच-बचाव करने आई दोनों परिवार की महिलाओं को भी चोटें आईं हैं। जिनमें एक गर्भवती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद देर रात को दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सबसे पहले घायल लोगों को अस्पताल भेजवाया। सिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह गीताराम की मौत हो गई। वहीं वेदराम साहू की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सिम्स पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से गांव में काफी तनाव की स्थिति है। जिसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

CG PRIME NEWS

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

भिलाई. दुर्ग पुलिस ने शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex racket busted in Durg) करते हुए चार युवतियों और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहन नगर के जयंती नगर इलाके में एक मकान में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा है। बता दें कि दो दिन पहले ही देहव्यापार में लिप्त दो युवतियां और दो पुरुष को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

(Sex racket busted in Durg: Four women, two men arrested)

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तवर ने महिला थाना और मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद महिला पुलिस की टीम मकान के भीतर दाखिल हुई। छापेमारी के दौरान चार युवतियां और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। सभी को मौके पर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र और मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है।

कोलकाता से दुर्ग पहुंची युवतियां

पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वे कोलकाता से दुर्ग लाई गई थीं और बीते दो महीनों से इस मकान में रहकर देह व्यापार कर रही थीं। इस पूरे रैकेट को संचालित करने वाली एक स्थानीय महिला को भी पुलिस ने हिरासत में किया है, जो इन युवतियों से  समाज को शर्मसार करने वाला अवैध यह कार्य करवा रही थी।

महिला थाना में की जा रही पूछताछ

फिलहाल सभी आरोपियों से सेक्टर-6 महिला थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा। शहर में इस तरह के रैकेट के सक्रिय होने से पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हैं। दुर्ग पुलिस गांव हो या शहर में देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

अंबिकापुर। जिले में स्थित रीरी पहाड़ पर नर कंकाल मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी गई है। यह पूरा मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नर कंकाल की शिनाख्त कोइलारी गांव के निवासी महेश कुजूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह ग्रामीण घूमने गए थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीण जब गांव से लगे पहाड़ की ओर गए तो अजीब बदबू आने लगी। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने आगे जाकर देखा तो नर कंकाल मिला। डरे-सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लुण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने नर कंकाल को जब्त किया

पुलिस जब पहाड़ पर चढ़ी तो उनके होश ही उड़ गए। पुलिस ने पहाड़ के ऊपर एक गुफा में नर कंकाल पाया। इसके बाद पुलिस नर कंकाल को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई।

पिछले 13 दिनों से घर से लापता था युवक

पुलिस के मुताबिक, मृतक महेश बीते 13 दिनों से घर से लापता था। परिजनों का कहना है कि वह घर से बिना कुछ बताए अचानक निकला और फिर घर नहीं लौटा। वहीं आज अचानक पहाड़ी पर उसके नर कंकाल मिलने से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।

धमतरी में भी नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

वहीं मंगलवार 20 मई को धमतरी जिले के ग्राम भोयना में एक अज्ञात नर कंकाल मिला। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल किया है। बता दें कि बिलासपुर जिले के पुलिस विभाग में हेरफर किया गया, SSP रजनेश सिंह ने 2 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही ASI भानू पात्रे, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर और आरक्षक दीपक उपाध्याय को लाइन अटैच किया गया है, जिसका आदेश अलग से जारी किया गया है।

CG Police Transfer: यहां देखें लिस्ट

CG Police Transfer

CG Police Transfer: इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच

CG Police Transfer

नारायणपुर। यूं तो भालू बड़े शांत नेचर के होते हैं, लेकिन अगर उन्हें कोई जबरन उकसाया गया तो वे बहुत खूंखार होने में तनिक भी समय नहीं लेते। भालू का ऐसे ही एक वीडियो नारायणपुर से वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी कहेंगे ‘बाघ के निकल गए पसीने’, ‘दुम दबाकर खिसक लिया’।

वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा करते हुए बताया कि यह छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव का है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मां आखिर मां होती है।  उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई।

बता दें, यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ जाती है। मादा भालू इतनी आक्रामक है कि बाघ को वहां से दुम दबाकर भागना पड़ता है।  यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जामुल में दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक महिला लोहे की आरी से दनादन धुनाई करने लगी। यहां तक की बच्ची तक को भी नहीं छोड़ा। उसको भी पटक पटक कर माया गया। इस मामले में जामुल पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। 

इस घटना का पड़ोसी ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि पड़ोसी पुरुष और महिला दिनों ही आपस में मार पीट कर रहे हैं। एक महिला दूसरी महिला को जमीन में पटककर उसको लातों से मार रही है। इससे वह महिला अधमरी सी हो गई। देखिए घटना का वीडियो…

cgprimenews

तहसीलदार ने दी 25 हजार की सहायता

भिलाई. नंदिनी थाना (Nandini thana) क्षेत्र के कोड़िया नंनकट्ठी गांव में मंगलवार शाम 5.30 एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब दुर्ग से बेमेतरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

cgprimenews(Young man dies after being hit by a bus, angry villagers block the road)

थाना टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान ग्राम मेडेसरा निवासी तेज कुमार साहू (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से गांव नंनकट्ठी जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण नहीं रखा। जैसे ही बस नंनकट्ठी कोड़िया मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर मेडेसरा-नंनकट्ठी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम हो गई है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। मौके पर पहुंचे नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया।

25 हजार का मुआवता और कार्रवाई पर माने परिजन

तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की और आश्वासन दिया कि बस मालिक व दुर्घटना बीमा सहित अन्य सरकारी सहायता भी जल्द दिलाई जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब एक घंटे के चक्काजाम के बाद मार्ग को खाली कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।