Home » durg news » Page 7
Tag:

durg news

अंबिकापुर। बारात में शामिल होकर खुशी-खुशी घर लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को अज्ञात पिकअप ने अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर जजगा मोड़ के पास टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारी पिकअप में डीजे का साउंड बॉक्स लोड था। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है। हादसे में 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगवां निवासी अजय सिंह पिता बाबूलाल सिंह 25 वर्ष, राजू सिंह पिता मंगल साय 35 वर्ष व रविंद्र सिंह पिता केश्वर 25 वर्ष बारात में शामिल होने ग्राम उमेश्वरपुर गए थे। दुल्हन के घर खाना खाने के बाद तीनों देर रात बाइक से घर के लिए निकल गए।

Road accident
2 youth died in road accident

वे रात करीब 3.30 बजे बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच- 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर से लगे ग्राम जजगा मोड़ के पासे पहुंचे ही थे कि डीजे लोड अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू व रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अजय का सिर 2 हिस्सों में बंट गया।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सडक़ हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 टीम में पदस्थ आरक्षक रामकुमार यादव, चालक राकेश बड़ा सहित भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक का इलाज जारी है। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।

भिलाई। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भाजपा के वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का आरोप है रिकेश सेन ने उसे 15000 रुपए महीना वेतन की नौकरी पर रखा। उसका काम इतना था कि उसे विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना करनी थी।

युवक अली हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि यह पब्लिसिटी स्टंट विधायक ने सोशल मीडिया पर फैन बेस बढ़ाने के लिए किया। पहले युवक विधायक की आलोचना करता। उसके बाद विधायक खुद और उसके समर्थक इस फैन बेस पेज पर आकर विधायक की बढ़ाई करने लग जाते। अब युवक ने अपनी शिकायत सहायक श्रम आयुक्त से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की है।

पुराना वीडियो हो रहा वायरल

विधायक के समर्थकों ने युवक द्वारा लगाई गए आरोपी को झूठा बताया है। इसके इतर विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें विधायक रिकेश सेन खुद कैमरा पर बोलते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने एक युवक को खुद की आलोचना करने के लिए 15000 महीना के वेतन पर काम पर रखा है। इस मामले ने अब तुल पकड़ लिया है। विधायक का नया और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

सुदामा, तुझे जुमला दिया था

विधायक के कहे मुताबिक 17 महीने से आलोचक की भूमिका में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे युवक ने आखिरकार थक हारकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि, विधायक ने उसे गुमराह किया। उसे सुदामा कहकर बुलाया। युवक ने बताया कि, विधायक रिकेश सेन निकाह की जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लख रुपए हर खाते में आने का झूठा वादा किया था। ठीक वैसा ही जुमला उन्होंने उसके लिए इस्तेमाल किया कि 15000 हर महीने मिलेंगे।

cgprimenews

दुर्ग में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग. आबकारी विभाग दुर्ग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी गई मध्यप्रदेश की विदेशी शराब (Foreign liquor kept illegally fromMadhya Pradesh seized) की बड़ी खेप जप्त की है। इस कार्रवाई में आरोपी भरत भूषण टंडन को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 99 शीशियों में भरी 23.01 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त की गई। जप्त शराब का बाजार कीमत लगभग 20,100 रुपए आंका गया है। (Foreign liquor kept illegally from Madhya Pradesh seized, accused arrested)cgprimenews

आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश, कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन उपायुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सीआर साहू के नेतृत्व में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 3 जून 2025 को विभाग को सूचना मिली थी कि अन्य राज्य की अवैध शराब का भंडारण और विक्रय ग्राम नगपुरा, थाना पुलगांव क्षेत्र में किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक पर आबकारी टीम ने दबिश दी और सुपेला पुरानी बस्ती निवासी भरत भूषण टंडन को रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस की डर से शराब कारोबार को करने के लिए वर्तमान मोर ढाबा, नगपुरा में शिफ्ट हो गया था।

मध्य प्रदेश की विदेशी शराब जब्त

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गई, जिसमें रॉयल स्टैग और मेकडॉवल नम्बर वन व्हिस्की की बोतलें, अद्धी और पाव सहित कुल 99 शीशियां शामिल थीं। ये शराब छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के उल्लंघन में पाई गई, जिसके तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल द्वारा विवेचना की जा रही है। साथ ही, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्मा, धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर, उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, भूपेंद्र नेताम तथा आरक्षक संदीप तिर्की, देवप्रसाद पटेल और खुलदीप यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

बिलासपुर। शनिचरी बाजार में आज यानी बुधवार देर रात बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है। आग एक दुकान में लगी जो काफी तेजी से दूसरे दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिन दुकानों में आग लगी वह कॉस्मेटिक, जूता-चप्पल, किराना, कपड़ा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3-4 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाने में आई दिक्कत

आग से 50-60 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.। मिली जानकारी के अनुसार शनिचरी बाजार की तंग गलियों में स्थित दुकान नंबर 5 और 6 में सबसे पहले आग लगी। आग की लपटें उठता हुआ देख वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग काफी तेजी से फैलने लगी। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

हो गया बड़ा नुकसान

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन जिन दुकानों में आग लगी थी वहां तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। जिस वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग को काबू में किया गया। तब तक दुकानों में रखे सामान जलकर खाक हो चुके थे। आग से करीब 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका व्यापारी जता रहे हैं।

कोण्डागांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बीती रात केशकाल क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन खेत में जा गिरा, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उनका फ्लो वाहन चालक भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही बाँसकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में वाहन की गति अधिक होने और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। विधायक टेकाम के काफिले से जुड़े अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता भी दुख व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि भुवन शोरी लंबे समय से विधायक के साथ काम कर रहे थे।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मानसून की चाल इस बार थोड़ी धीमी हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, सिनॉप्टिक सिस्टम में हुए बदलाव की वजह से राज्य में अगले दो दिन तक मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि, कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जरूर बनी हुई है, लेकिन अधिकांश जिलों में गर्मी और उमस का असर बना रहेगा।

बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। जिससे गर्मी का असर और तेज़ होगा। विशेषकर मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान बढ़ सकता है।

जशपुर का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को रायपुर, जशपुर समेत 22 जिलों में थंडरस्टॉर्म का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

अलर्ट वाले प्रमुख जिले

– रायपुर

– जशपुर

– महासमुंद

– बलौदाबाजार

– धमतरी

– गरियाबंद

– रायगढ़

– बिलासपुर

– कोरबा

– सरगुजा

बिलासपुर बना सबसे गर्म जिला

पिछले 24 घंटों में बिलासपुर राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4°C रिकॉर्ड किया गया।  लगातार गर्म हवाएं और तेज धूप के चलते यहां जनजीवन प्रभावित हुआ।

रायपुर। Corona virus again in cg छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 7 मरीज हैं। वहीं दुर्ग में एक मरीज की पुष्टि हुई है। नए मरीजों की अब तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई। इनमें से एक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा अस्पताल में ओपीडी सेवा भी शुरू हो गई है।

भारत में 4026 मामले आए सामने

पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4026 तक पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1416 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। जो देश में सर्वाधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494 मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं अब तक देशभर में 2700 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

असर करेगी पुरानी वैक्सिन ?

कोरोना वायरस के फैलते मामलों के बीच लोगों में यह सामान्य सवाल है कि जिन लोगों ने कोरोना का वैक्सिन लगवा रखा है। उन पर कोरोना के नए वैरिएंट का क्या असर है। क्या कोरोना वैक्सीन ले चुके लोग वायरस के नये वैरिएंट से सुरक्षित हैं? वर्तमान में कोरोना भारत में फिर से पैर पसार रहा है. इससे लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि 2022 तक लगाये गए पुरानी वैक्सीन इस नये वेरियंट पर कितनी असरदार रहेगी।

सिंगापुर में अब तक जिन नमूनों के जीनोम की इंडेक्सिंग की गई है, उनमें से ज़्यादातर मामले जेएन.1 वैरिएंट के पाए गए हैं। लेकिन ये जेएन.1 वैरिएंट नया नहीं है। यह ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट है जिसे पिछले कुछ वर्षों में खोजा गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि जेएन.1 कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस का ही एक सब-वैरिएंट है और यह कोई नया वायरस नहीं है और यह सामान्य सर्दी जुकाम जैसा ही है। नया वैरिएंट तेज़ी से फैल रहा है लेकिन इसकी गंभीरता कम है और यह जल्दी ठीक हो जा रहा है।

भिलाई। पटरीपार के कैंप 1 इलाके में रविवार की रात दो दोस्तों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एक ने दूसरे पर ना सिर्फ बंदूक तान दी, बल्कि फायरिंग भी की। मामला कैंप 1 के आदर्श नगर का है। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी को खोज रही है। बताया जा रहा है कि, यह फायरिंग आपसी रंजिश के कारण हुई।

मछली की मामूली बात पर फायरिंग

छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे की घटना है। रवि और सूरज यादव दोस्त है। पहले शराब के व्यवसाय में साथी थे। वर्तमान में रवि मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस से मछली व्यवसाय करता है। वह दोस्त सूरज यादव के घर मछली लेकर आया था, लेकिन सूरज ने मछली लेने से इनकार कर दिया।

आरोपी की खोज तेज

सूरज का आरोप है कि रवि ने फायरिंग कर दिया। मामले में प्रार्थी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी रवि अभी नहीं मिला है। उसकी खोजबीन की जा रही है। पकड़े जाने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

CG Prime News@भिलाई. केदारनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे में दुर्ग जिले के भिलाई निवासी शैलेश कुमार यादव की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

दरअसल रुद्रप्रयाग जिले के काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने से यात्रियों से भरी मैक्स वाहन चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भिलाई के शैलेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गौरीकुंड हाईवे पर रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर काकड़ागाड़ क्षेत्र में हुई। मैक्स वाहन (संख्या यूके 13टी 1234) में कुल छह लोग सवार थे। अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अगस्त्यमुनि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दुर्घटना में 38 वर्षीय चालक राजेश रावत पुत्र राय सिंह रावत, निवासी नाग पनियाला, लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 24 वर्षीय शैलेश कुमार यादव, निवासी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों में 24 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, 24 वर्षीय ओंकार सिंह राजपूत, 19 वर्षीय दीपेश यादव और चित्रांश साहू शामिल हैं, ये सभी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के शहरी और ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को लेकर दुर्ग DEO ने एक रिपोर्ट तैयार की है। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने शिक्षा विभाग को प्रेषित अपनी रिपोर्ट में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि जिले के ग्रामीण अंचलों के शासकीय हाई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। शहरी क्षेत्रों में शिक्षकों की अधिकता के कारण शैक्षिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

यही कारण है कि ग्रामीण अंचल के स्कूलों का परीक्षा परिणाम औसत से भी कम है। शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए युक्तियुक्तकरण जरूरी है। ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता के अनुरूप पदस्थापना करने से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और रिजल्ट में सुधार होगा।

स्कूलों के रिजल्ट पर पड़ा प्रभाव

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में उल्लेखित किया है कि विकासखंड धमधा अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मुरमुदा में स्वीकृत 6 पदों के विरुद्ध मात्र 3 व्याख्याता कार्यरत हैं, जबकि कक्षा दसवीं की छात्र संख्या 63 है। शिक्षक अभाव के कारण यहाँ का वार्षिक परीक्षा परिणाम मात्र 47.62 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल सिलितरा और शासकीय हाई स्कूल बिरेझर में भी स्थिति अत्यंत दयनीय है। दोनों विद्यालयों में स्वीकृत 6-6 पदों के विरुद्ध एक भी व्याख्याता पदस्थ नहीं है। क्रमश: 81 एवं 63 छात्रों की दर्ज संख्या वाले इन विद्यालयों में परीक्षा परिणाम क्रमश: 36.59 प्रतिशत एवं 35.00 प्रतिशत ही रहा है।

शिक्षकों की पदस्थापना की आवश्यकता

वहीं दूसरी ओर, शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों की अपेक्षा शिक्षकों की संख्या आवश्यकता से कहीं अधिक है। उदाहरणस्वरूप, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केम्प-1 मिलाई में 225 छात्रों के लिए स्वीकृत 7 पदों के विरुद्ध 17 शिक्षक कार्यरत हैं, जो कि दर्ज संख्या के मान से 10 शिक्षक अधिक हैं। इसी प्रकार नेहरू शासकीय प्राथमिक शाला दुर्ग में 113 छात्रों के लिए स्वीकृत 4 पदों की तुलना में 11 शिक्षक पदस्थ हैं, जो कि 7 शिक्षक अतिरिक्त हैं। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षकों की शीघ्र पदस्थापना की आवश्यकता जताई है, ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार लाया जा सके और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां नौकरी दिलाने के नाम पर एक नाबालिग लड़की को बेच दिया गया है। परिजनों ने कहा कि युवती रीना ने एक वर्ष पूर्व मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गई। वहां काम दिलाने के नाम पर उसे बेच दिया गया है। यह पूरा मामला सीतापुर थाने क्षेत्र का है।

इस संबंध में सीतापुर थाना में पेटला निवासी नाबालिग के पिता ने थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी 16 वर्षीया पुत्री को गांव की युवती ने दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कहकर ले गई। कुछ समय बाद जब रीना गांव वापस आई तो उसने उससे अपनी बेटी के बारे में पूछा। उस समय रीना ने उसे उसकी बेटी को दिल्ली में नौकरी दिला देने की बात कही। लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब उसकी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्हें आशंका हुई।

रोते बिलखती हुई मासूम ने बताई आपबीती

इस दौरान एक अनजान नंबर से हमें कॉल आया और वह हमारी बेटी ही थी। परिजनों ने बताया कि सालों बाद उनकी नाबालिग बेटी से संपर्क हुआ। फोन पर उसने खुद को उत्तराखंड के देहरादून में होना बताया है। रोते हुए बेटी ने कहा कि मैं बहुत कष्ट में हूँ, मेरे को यहां से निकालो। लगातार रोते हुए उसने खुद को छुड़ाने की मांग भी की है। बेटी के दर्द को देख थाने पहुंचकर परिजनों ने नाबालिग को छुड़ाने की फरियाद लगाई है।

परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

बता दें कि सरगुजा के ग्रामीण इलाकों में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले लगातार सामने आ रहे है। नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसे छुड़ाने की गुहार लगाई है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। मामले को लेकर सीतापुर टीआई ने कहा कि मामला गंभीर है इसलिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर नाबालिग को छुड़ाने की योजना बनाई जाएगी।

बैकुंठपुर। The tigress gave birth to two cubs गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व से कई दिनों बाद बडी खुशखबरी मिली है। यहां बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। शावकों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने पुरजोर तैयारियां की है। मामले में उस एरिया को जाने वाले रास्तों को सुरक्षित कर दिया गया है। साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर चौकसी बढ़ाई गई है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास निगरानी बढ़ा दी है। टीम शावकों पर नजर रख रही है। वहां गश्ती के साथ-साथ सुरक्षा बढा दी गई है।

पिछले साल हुई थी बाघों मौत

डायरेक्टर सौरभ सिंह ठाकुर ने बताया कि टाइगर रिजर्व में दो शावकों का जन्म हुआ है। दोपहर बाद जानकारी मिली। जिससे आसपास एरिया में टीम पहुँची थी। गौरतलब है कि पिछले तीन साल में दो बाघ की मौत हुई थी। अब कई साल बाद शावकों के जन्म की अच्छी खबर मिली है।

चलाया गया विशेष ऑपरेशन

टाइगर रिजर्व के अफसरों का कहना है कि कुछ दिन पहले हमारे गश्ती दल को कुछ शावक नजर आए थे। पहले तो हम लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन गश्ती दल से अच्छे से जानकारी लेने पर हमने एक रेंजर के नेतृत्व में एक सर्च की टीम को गठित किया। हमारी सर्च टीम हाथियों के साथ रवाना हुआ और फोटो ग्राफी किया गया। इसके बाद शावकों की सुरक्षा और मादा बाघिन की सुरक्षा के इंतजाम किए गए।