Home » durg crime news » Page 19
Tag:

durg crime news

CG Prime News@दुर्ग. उत्तर प्रदेश के मेरठ के चोर गिरोह ने देश के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन वहां की पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। जबकि दुर्ग ने आटो पाट्स, मेडिकल और बर्तन दुकान में चोरी की घटना के मामले में चार आरोपियों में से एक आरोपी को मेरठ से पकड़ लाई। उसे सलाखों के पीछे भेजने दिया। एक माह के भीतर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने 10 दिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश की खाक छानने के बाद अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया।

एएसपी रोहित झा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ने 14-15 जनवरी की दरम्यानी रात दुर्ग थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैंड स्थित अभिषेक वालिचा की दुकान मध्यानी आटो का शटर उखाड़कर वहां गल्ले में रखे 10 हजार रुपए पार कर दिए थे। इतना ही नहीं गिरोह ने बेबाकी से चोरी करते हुए निखिल जैन की प्रियंका काम्प्लेक्स स्थित नवकार मेडिकल स्टोर से 1 लाख 80 हजार और किशोर जैन के जैन मेडिकल दुकान का शटर तोड़कर 50 हजार रुपए चोरी किए थे। इसके बाद उसी रात महावीर कालोनी निवासी पुरण सांखला के न्यू बस स्टैंड पचरी पारा दुर्ग स्थित नवकार बर्तन भंडार का शटर उठाकर 1 लाख 63 हजार रुपए और चिल्हर पर हाथ साफ कर दिया था। एक ही रात में तीन दुकानों में प्रयास और 5 दुकानों में चोरी की घटना होने से पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने काफी नाराजगी जताई। उन्होंने एएसपी रोहित झा और सीएसपी विवेक शुक्ला से इन सभी चोरियों का खुलासा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।

ऐसे पकड़ाना आरोपी

एएसपी झा और सीएसपी शुक्ला ने निर्देशन में आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान दो टीम को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने का काम सौंपा गया। एक टीम को शहर में स्थित होटल, लॉज, ढाबा और आसपास के क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों को चेक करने की जिम्मेदारी दी गई। कई घंटे में दर्जनों सीसीटीवी फु टेज को लगातार देखने के बाद चार संदेहियों को पुलिस ने अपना टार्गेट माना और जब उनकी पतासाजी करना शुरू किया। यह पाया कि सभी संदेही घटना को अंजाम देने के बाद बस स्टैंड से आटो में सवार होकर नेहरू नगर तिराहा बायपास की तरफ गए। दुर्ग के कैमरे को लगातार चेक करने पाया गया कि सभी संदेही रायपुर के लिए गए हैं। जब रायपुर जाकर टीम ने पंडरी बस स्टैंड रायपुर का फुटेज देखा तो चारों संदेहियों को बस से उतर मेकाहारा हास्पिटल रायपुर की तरफ जाते हुए देखा गया। मेकाहारा हास्पिटल के आसपास पता करने पर पता चला की आरोपी नागपुर की तरफ गए हैं।

गैंग सरगना फरार, चोरी के लिए रखता है युवकों को


पूछताछ में सलमान ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि राशीद उर्फ गबरू मजदूरी पर रखा था। उसे १० हजार रुपए दिया था। बाकि रुपए खूद रखा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की रकम 3 हजार रुपए को जप्त किया गया। उसने अन्य आरोपियों का नाम पुलिस को बताया। मुख्य सरगना किठौर निवासी मोहम्मद राशीद उर्फ गबरू पिता मोहम्मद मुसाहिद (46 वर्ष),संभलपुर ग्राम सिरसी,मोहम्मद आशिफ पिता मोहम्मद सत्तर (26 वर्ष) और मेरठ मोहम्मद नफि स पिता मोहम्मद जमील (45 वर्ष) के साथ मिलकर दुर्ग जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस फ रार तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

रैकी कर बिना सेंट्रल लॉक वाले शटर को हाथ से खोलते थे

पुलिस को आरोपी ने बताया कि जिस दुकान में सेंट्रल लॉक नहीं होता वे पहले उसकी रैकी करते है। वह लोग शटर को बीच से उठाते हैं और फिर वहां जगह बनने पर दुकान के अंदर घुसकर चोरी करते हैं। घटना की रात गिरोह के सदस्यों ने पांच दुकानों में चोरी की और तीन में प्रयास किया।

– ओंगल यूनिर्वसिटी के खिलाफ यूपी में भी एक छात्र ने केस दर्ज कराया

दुर्ग@CG Prime News. मेडिकल स्टोर संचालक ने बेटे को एबीबीएस की पढ़ाई कराने की चाहत में 14 लाख 42 हजार 140 रुपए की ठगी का शिकार हो गया। जबकि उसका बेटा नीट क्वालिफाइड नहीं हुआ था। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी ओंगल यूनिर्वसिटी के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

मोहननगर थाना पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 की घटना है। पुराना आपापुरा निवासी नेतराम जायसवाल ने शिकायत की है कि उसका बेटा प्रणीत जायसवाल नीट क्वालीफाइड नहीं कर पाया था, लेकिन उसे एमबीबीएस की पढ़ाई कराना चाहते थे। इस लिए प्राइवेट यूनिर्वसिटी की तरफ रूख किया। जब गुगल में सर्च किया तो आंध्र प्रदेश की ओम श्रीगायत्री विश्वकर्मा यूनिर्वसिटी की वेबवसाइट मिली। उससे यूनिर्वसिटी के डायरेक्टर गिरीनाथ शर्मा से बात की। उसने 15 लाख में सौदा किया। बिना नीट क्वालीफाइड किए उन्होंने प्रवेश के लिए सीट अलार्ट कर दिया। नोतराम ने किस्तों में 14 लाख 42 हजार 140 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जब तय तिथि में प्रवेश नहीं हुआ। तब रकम को वापस करने की मांग करने लगा। लेकिन अब तक रकम को नहीं लौटाया। परेशान होकर पुलिस ने शिकायत की।

यूनिर्वसिटी के खिलाफ यूपी में केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि ओंगल यूनिर्वसिटी के संचालक गिरीनाथा शर्मा के खिलाफ एक छात्र ने उत्तर प्रदेश में रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोपी जमानत के लिए दो बार अर्जी लगा चुका है। लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दिया है।पुलिस फरार आरोपी की तलाश में है।
दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एबीबीएस में प्रवेश के नाम पर करीब 15 लाख की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। जांच के बाद आरोपी यूनिर्वसिटी के संचालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

भिलाई@CG Prime News. अहिवारा घंटी तालाब के पास बाइक सवार को ट्रक ने सामने से कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक में बाइक फंस गई। चालक ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस पहुंची और ट्रक के नीचे से बाइक और शव को निकाला। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे की घटना है। बाइक सवार युवक अहिवारा की तरफ से जा रहा था। गिरहोला से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था। घंटी तालाब के पास ट्रक चालक ने सामने से चपेट में ले लिया। मृत युवक की शिनाख्त नहीं हुई है।

– 12 घंटे के अंदर पुलिस ने पहुंचाया जेल

भिलाई@CG Prime News. वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे एक युवक से मोबाइल व नगदी रकम लूट कर लुटेरे फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरु की। 12 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ लूट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि नयापारा निवासी शिवम गुप्ता (18 वर्ष) शनिवार की देर रात गंजपारा चौक के पास अपने दोस्त इन्द्रजीत मिश्रा के साथ वृंदावन होटल पुलगांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था। आरोपी गंजपारा निवासी यमन गोड़ (22 वर्ष), रंजीत कंडरा (19 वर्ष) और एक नाबालिग ने घेरकर पकड़ लिया। शिवम के पास रखे मोबाइल व इन्द्रजीत मिश्रा के पेंट के जेब में रखे दो हजार रुपए लूटकर भाग गए।


दुर्ग@CG Prime News. सड़क हादसों में मृत्यु या फिर घायल होने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत मुआवजे का अधिकार है। उपाय यह है कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में मृतक के वारिसान द्वारा कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

4 से 7 फरवरी तक पुलगांव चैक में जिला एवं सत्र न्यायाधीशव अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया है। प्रथम दिन दोपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जागरूकता कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधु तिवारी और गरिमा शर्मा उपस्थित रही, उन्होंने बताया कि मानवीय पीड़ा और निजी छती को धन में बराबर रखना असंभव है। हालांकि यह वहीं है जिसे करने का आदेश कानून अदालतों को देता है। अदालत को मुआवजा दिलाने के लिए विवेकपूर्ण प्रयास करना पड़ता है, ताकि पीड़ित के नुकसान की भरपाई हो सके। सड़क हादसों के कुछ महत्वपूर्ण कारण ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन न करने से ऐसे बहुत से कारण हैं। किसी को दुर्भाग्य से किसी एक्सीडेंट का सामना हो जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत मुआवजे का अधिकार एक उपाय है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में मृतक के वारिसान द्वारा कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा 166 के तहत प्रवधान

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 166 के अनुसार मुआवजे का दावा किया जा सकता है। जिस व्यक्ति की चोट आई है, क्षतिग्रस्त संपत्ति के मालिक द्वारा, दुर्घटना में मारे गए मृतक के सभी या किसी भी कानून प्रतिनिधि द्वारा, घायल व्यक्ति के विधिवत अधिकृत एजेंट द्वारा या दुर्घटना में मारे गए मृतकों के सभी या किसी भी कानूनी प्रतिनिधि द्वारा दावा याचिका दायर की जा सकती है। दावा अधिकरण को उस क्षेत्र पर क्षेत्राधिकार होना जिसमें दुर्घटना हुई या स्थानीय सीमाओं के भीतर दावा अधिकरण को किस के अधिकार क्षेत्र में दावेदार रहता है या व्यवसाय पर किया जाता है या जिस के अधिकार क्षेत्र की स्थानीय सीमाओं के भीतर प्रतिवादी रहता है।

दस्तावेज याचिका के साथ होना चाहिए

दुर्घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकता की प्रतिलिपि यदि कोई हो, एमएलसी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृत्यु रिपोर्ट की प्रति जैसा कि मामला हो सकता है। मौत के मामले में दावेदारों और मृतकों की पहचान के दस्तावेज, उपचार रिकॉर्ड के साथ उपचार पर किए गए खर्च के मूल बिल, मृतक की शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज यदि कोई हो, विकलांगता प्रमाण पत्र यदि पहले से ही प्राप्त किया जाता है तो चोट के मामले में, मृतक व घायल की आय का प्रमाण, पीड़ित की उम्र के बारे में दस्तावेज, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी का कवर नोट यदि कोई हो, मृतकों के साथ दावेदारों के संबंधों का ब्यौरा देने वाला हलफनामा। कोर्ट को मुआवजे का मूल्यांकन करते हुए छति की मात्रा और क्षति से हुई हानि का ध्यान में रखा जाता है।

– सीएसपी विवेक शुक्ला ने की जिलाबदर की तैयारी

दुर्ग@CG Prime News. सट्टा-जुआ के गढ़ आपापुरा में सीएसपी विवेक शुक्ला ने फिर दबिश दी। जहां 2 महिला और 3 पुरुष सटोरिये को गिरफ्तार किया। सटोरियों के कब्जे से 17 हजार 30 रुपए जब्त की। आरोपियों को दुर्ग कोतवाली पुलिस को सौप दिया। बड़ी बात यह है कि यह वहीं सटोरिए है जो पूर्व में पकड़े जा चुके है। इन आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अब पुलिस जिला बदर की तैयारी कर रही है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजोश बागड़े ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आराधिका और बजरंग नगर में सट्टा चल रहा है। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर आपापुरा और बजरंग नगर में सटोरियों के अड्डे पर दबिश दी। जहां आरोपी सुरेखा ढीमर (30 वर्ष), गीता ढीमर (45 वर्ष), बंशी सिन्हा (52 वर्ष), दरशरथ सोनी (46 वर्ष) और नरोत्म निषाद (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की। वहीं नकद 17 हजार 30 रुपए जब्ती की। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर की तैयारी

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला आपापुरा और बजरंगनगर में टीम के साथ दबिश दी। जहां दो महिला और तीन पुरुष सटोरियों को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। अब इनके खिलाफ जिलाबदर की तैयारी की जाएगी।

दुर्ग@CG Prime News. हटरीबाजार में खरीदी करने आया 73 वर्षीय बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। एक बाइक पर सवार दो ठगों ने रोक लिया और कहा कि पुलिस चेकिंग कर रही है। गले में पहने सोने की चेन उतरवाकर बैग में रखवाने लगा। इसी बीच चेन लेकर ठग फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। पुलगांव निवासी मंगलसिंग जैन (73 वर्ष) अपने बेटे से मिलने ऋषभ सिटी आए थे। जहां से शाम को हाथ में छोटा बैग लिए मार्किटिंग के लिए हटरीबाजार जा रहा था। उसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया। कहा कि दादा आगे पुलिस चेकिंग कर रही है। हाथ और गले में सोने की ज्वेलरी पहने हुए उसे उतार कर अपने बैग में रख लो नहीं तो पुलिस वाले उसे उतरवा लेंगे। मंगलसिंग उनके झांसे में आकर चेन को उतारा। एक ठग ने चेन को बैग में रखवाने उनकी मदद करने लगा। फिर वहां से दोनों युवक फरार हो गए। जब बैंग को चेक किया तो डेढ़ तोला सोने की चेन गायब थी। तब उन्हें एहसास हुए कि वह ठगी के शिकार हो गए।

दुर्ग@.CG Prime News. तकियापारा के एक कार खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारी ने राजनांदगांव के हुपेश साहू की कार को कंपनी में अटैच कराने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का झांसा दिया। उसके साथ एग्रीमेंट करने के बाद दो माह तक पैसे दिए। इसी बीच कार को 3 लाख 80 हजार में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फरहान खान के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि राजनांदगांव के हुपेश साहू ने शिकायत की है कि तकियापारा निवासी आरोपी फरहान खान से उसने अपनी कार को किराए दिया। फरहान ने 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का एग्रीमेट कर लिया। दो महीने तक उसे पैसे दिए। इस बीच दुर्ग बाबा रेडियम वाले को 3 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। जब प्रार्थी को किराए देने बंद कर दिया तो उसने अपनी कार वापस मांगने लगा। इस पर फरहान उसे घुमाते रहा। सालभर बाद प्रार्थी हुपेश ने शिकायत दर्ज कराई।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग में एक पति ने अपनी ही पत्नी को कपड़े काटने वाली कैंची से मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकुर बाघ के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया।

पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की रात 2.30 बजे की है। आरोपी रायपुरनाका निवासी अंकुर बाघ पेशे से एक मेकैनिक है। कुंदरापार पोटिया चौक की रहने वाली सुरेखा ठाकुर (22 वर्ष) से वर्ष 2015 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन उसके चरित्र शक करने लगा। कौंची से हत्याकर घर से फरार हो गया।इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने मृतिका सुरेखा ठाकुर की मां वृंदा बाई को दी। फिर उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सुरेखा की सांसे थम गई थी। सुरेखा के ढाई साल के बच्चे को आरोपी अंकुर उठाकर रायपुरनाका अपने घर ले गया और वहीं जाकर छुप गया था। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

महिला तड़पती रही पति भाग गया

सोमवार की रात पति अपने ससुराल से पत्नी को बुलाकर किराए के मकान में लाया। जहां रात को पत्नी सुरेखा जब सो गई तब करीब 2.30 बजे उठा और उसके पेट, पसली, कमर और पीठ पर कौंची खोप दी। महिला कुछ देर तक तड़पती रही। पति घर में छोड़कर बच्चे को साथ में लेकर भाग गया।

बालोद@CG Prime News. जगदलपुर के सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने अपने साथियों पर सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।

शुक्रवार को सुबह हुई इस घटना में बालोद के कन्नेवाड़ा निवासी प्रमोद सोरी (25) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गांव के जवान बेटे की इस तरह की घटना में मौत से सभी स्तब्ध हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी है। परिजन भी घटनास्थल के लिए दोपहर ही रवाना हो गए थे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर तक ही सीआरपीएफ जवान प्रमोद सोरी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम कन्नेवाड़ा लाया जाएगा।

बस्तरिया बटालियन में हुई घटना

जानकारी के अनुसार घटना सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं बस्तरिया बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे हुई। यहां 25 साल के कांस्टेबल गिरीश कुमार ने एक सैनिक की बंदूक छीनकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे प्रमोद की मौत हो गई।

भिलाई@CG Prime News. पुलिस के दुर्ग जिला विशेष शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अश्वनी कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की गणतंत्र दिवस के मौके पर घोषित की गई सूची में अश्वनी कुमार सिंह का चयन सराहनीय कार्यों के लिए किया गया है।

पुलिस विभाग में लंबेे समय से सेवा दे रहे प्रधान आरक्षक अश्वनी कुमार सिंह को सराहनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा हुई है। अश्वनी को इस सम्मान से आने वाले 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस समारोह के दौरान नवाजा जाएगा। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा होने पर पुलिस विभाग के उनके सहकर्मी तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है।

बाल आरक्षक के रूप में हुई थी पदस्थापना

1 जून 2012 को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत अश्वनी कुमार सिंह ने 12 दिसंबर 1988 को बाल आरक्षक के रूप में पुलिस सेवा की शुरुवात की थी। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद 13 दिसंबर 1996 को वे दुर्ग जिला पुलिस में आरक्षक बने। पीटीएस रीवा में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनकी पहली पदस्थापना तात्कालीन मध्यप्रदेश के अविभाजित दुर्ग जिलांतर्गत गुरुर थाने में हुई। इसके पश्चात दुर्ग जिले में ही मोहन नगर थाना, एसपी कार्यालय, सुपेला, नंदिनी, बेरला थाना, पुन: एसपी कार्यालय, अंजोरा, भिलाई नगर थाना, फिर से एसपी कार्यालय में सेवा देने के बाद वर्तमान में जिला विशेष शाखा दुर्ग में पदस्थ हैं।

भिलाई@CG Prime News. ग्राम सोनपुर में 33/11 केवी सबस्टेशन में चोरी हो गई। चोरों ने धावा बोलकर ताबा की पाइपे और कानट्रेक्टर कम्बारईंड को पार कर दिए। शिकायत ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इसी तरह एक किसान के खेत में लगे 3 एचपी पंप और 180 फीट कॉपर वायर चोरी कर ले गए। किसान और ठेकेदार ने कबाडिय़ो पर शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि पाटन में इस समय कबाडियों का कारोबार बेधड़क चल रहा है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। यह समझ से परे है। इस कारण इस क्षेत्र में चोरियां बढ़ती जा रही है।

पाटन थाना टीआई ने बताया कि घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की है। बिजली कंपनी ठेकेदार अनुज राम साहू (57 वर्ष) ने शिकायत की है कि ग्राम सोनपुर में 33/11 केवी सबस्टेशन में वायरिंग का कम चल रहा है। वहां पर 8-10 मजदूर लडका काम करते है। वहीं पर झोपडी बना कर रहते है। खाना खाकर सोने चले गए। जब सुबह देखा तो बिजली खम्भा में लगे तांबे की 12 पाईप और 24 नग तांबे का कम्बातईन्ड (ज्वाइंट) कीमती करीबन 27 हजार 200 रुपए की चोरी कर ले गए।