Home » chhattisgarh police » Page 14
Tag:

chhattisgarh police

cg prime

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अपराध दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल सहित 19 लोगों के नामजद और 2 अन्य के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था।

इन 21 को बनाया आरोपी

  1. रवि उप्पल
  2. शुभम सोनी उर्फ पिंटू
  3. चंद्रभूषण वर्मा
  4. असीमदास
  5. सतीश चंद्राकर
  6. भूपेश बघेल
  7. नीतिश दीवान
  8. सौरभ चंद्राकर
  9. अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल
  10. विकास छापरिया
  11. रोहित गुलाटी
  12. विशाल आहुजा
  13. धीरज आहुजा
  14. अनिल कुमार दम्मानी
  15. सुनील कुमार दम्मानी
  16. भीम सिंह यादव
  17. हरीशंकर तिबरवाल
  18. सुरेंद्र बागड़ी उर्फ जुनीयर कोलकता
  19. सूरज चोखानी
  20. संबंधित ब्यूरोकेटस, पुलिस अधिकारीगण, ओएसडी गण
  21. अज्ञात निजी व्यक्तिगण

लगे हैं पूर्व सीएम पर यह आरोप

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस की एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप दर्ज
किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@ Dakshi sahu Rao

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW Raipur) ने अपराध दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल और 21 अन्य के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस की एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह मामला कांग्रेस नेता के लिए कई समस्याएं पैदा कर सकता है।

जानिए क्या है महादेव एप

महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप है। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। महादेव ऐप को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है।

रायपुर में DSP की मां की चेन लूटकर भागे बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकली थी आफत में फंस गई जान

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

रायपुर. राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शातिर बदमाश पुलिस वालों के परिजनों को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को सामने आई है। जहां डीएसपी की बुजुर्ग मां चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को मॉर्निंग वॉक में अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया है। एक आरोपी बाइक पर बैठा रहा, तो दूसरे ने उतरकर सोने की चेन छीन ली। इसके बाद दोनों मौके से भाग गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

राजनांदगांव में पदस्थ है बेटा
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला आशा कोरी का बेटा पुलिस विभाग में ही डीएसपी है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग राजनांदगांव में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाने के स्टाफ आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गए है। पुलिस ने बताया कि 72 साल की बुजुर्ग महिला आशा कोरी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि, वो शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। वॉक करते हुए शंकर नगर के सेक्टर-1 स्थित किशोर शॉपिंग मॉल के पास पहुंची। तभी एक युवक सोने की चेन खींचकर बाइक सवार अपने दोस्त के साथ भाग गया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। एक आरोपी मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था। दूसरे का चेहरा नजर आ रहा है। सिविल लाइन पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी विनय बघेल ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@ Dakshi sahu Rao.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में एक पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या का राज खुल गया है। महिला की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की थी। रायपुर पुलिस ने इस पूरे मामले का गुरुवार को खुलासा किया। जिसमें बताया कि आरोपी यूपी निवासी जय सिंह उर्फ राहुल की पहचान मृतका जॉली सिंह से 4 साल पहले हुई थी। दोनों सोशल मीडिया के टिकटॉक एप के जरिए मिले थे। ये दोनों साथ में मिलकर रील्स भी बनाया करते थे। यहीं से दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए। आरोपी शादीशुदा है, तो वहीं जॉली अपने पति से अलग रहती थी।

डिलीवरी बॉय बनकर आया

हत्या के दिन मृत महिला का बॉयफ्रेंड डिलीवरी बॉय बनकर पहुंचा था। जिससे उसे कोई पहचान न सके। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जय सिंह उर्फ राहुल को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मर्डर के दिन आरोपी मुंबई से फ्लाइट में बैठकर रायपुर पहुंचा था। एयरपोर्ट से वो जॉली के घर पहुंचा। वहां पर दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ। तभी आरोपी ने गुस्से में जॉली को धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। आरोपी ने अपने पास रखी कैंची से मृतका के गले में वार किया जिससे महिला की मौत हो गई थी।

फ्लाइट टिकट से सुलझाया गया हत्या की गुत्थी

पुलिस को इस हत्याकांड को सुलझाने में 9 दिन लग गए। पुलिस ने हत्या के बाद जब लाश के आसपास छानबीन की तो क्राइम सीन से पुलिस को मुंबई की फ्लाइट टिकट मिली। ये फ्लाइट टिकट हत्या के बाद हड़बड़ी में आरोपी की जेब से गिर गई थी। फरार होने के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से दूरी बनाकर रखी थी। इस वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी और आरोपी की गिरफ्तारी में वक्त लग रहा था। पुलिस ने फ्लाइट की टिकट से ही गुत्थी सुलझाई।

cg prime news

CG Prime News @ जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली और उसके पांच साथी गिरफ्तार किए गए हैं। जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड जन मुक्ति परिषद का एरिया कमांडर टुनेश लकरा उर्फ रवि बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस ने हार्डकोर नक्सली के साथ उसके पांच साथियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके 47, 90 राउंड कारतूस, एक नग मैग्जीन, नक्सली वर्दी सहित नक्सल साहित्य बरामद किया है।

जशपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के विरूद्ध बलरामपुर जिले और झारखंड राज्य के अलग-अलग थानों में मुठभेड़, डकैती, पुलिस पर हमला, अपहरण, आगजनी जैसे 31 अपराध दर्ज है। टुनेश मूलत: झारखंड का रहने वाला है।

नक्सल के खिलाफ लड़ाई हुई तेज

कुछ दिन पहले जशपुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद के खिलाफ राज्य में लड़ाई तेज हुई है। हमारा लक्ष्य नक्सल प्रभावित लोगों को मुख्यधारा में जोडऩे का है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा जब से राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है, डबल इंजन की सरकार चल रही है। तब से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है और नए कैंप स्थापित हो रहे हैं। पिछले कुछ समय में हमने 14 से 15 नए शिविर बनाए हैं। सबसे ज्यादा फोकस नक्सल प्रभावित 5 जिलों में हैं, इन जिलों का विकास सुनिश्चित करने के लिए नियाद नेल्लानार योजना शुरू हुई है, जिसका अर्थ है ‘आपका अच्छा गांवÓ इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य सभी नक्सल प्रभावित जिलों में अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करना है।

Baster police

CG Prime News @ जगदलपुर. जगदलपुर के शौर्य भवन, पुलिस ऑडिटोरियम में उप संचालक अभियोजन डीएसपी आरके मिश्रा, डीएसपी दिलीप कोसले के द्वारा 1 दिवसीय जिला स्तरीय क्षमता विस्तार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति और मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर फोरेंसिक, धारा 41 द.प्र.स. में पुलिस अधिकारियों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के द्वारा दिशा निर्देश, विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित दिशा निर्देश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में विवेचक को अपराधी से एक कदम आगे होकर कार्यवाही करनी होगी। इसके तहत साइबर क्राइम और अन्य अपराधों की विवेचना के लिए साइबर फोरेंसिक के महत्व को समझना जरूरी है। कार्यशाला में 7 वर्ष से कम के दंडनीय अपराधों में अर्नेश कुमार वी. बिहार राज्य के न्यायालय के निर्देश पर विस्तार से चर्चा हुई। विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में हुए संशोधन एवम् पुलिस को इन मामलों में जो सावधानी बरती जानी चाहिए उस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई ।

100 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल

कार्यशाला के समापन में पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर द्वारा विवेचकों से वर्तमान परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अद्यतन रहकर विधि सम्मत कार्यवाही करने हेतु समझाइश दी गई। कार्यशाला में प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों से लेकर प्रधान आरक्षक स्तर के कुल 100 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

CG Prime News@ जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भाजपा नेता की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को अपना टारगेट बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे बीजापुर जिले के तोयनार में शादी समारोह में गए जनपद सदस्य भाजपा नेता कटला तिरुपति पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों की वेशभूषा में आए नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

नक्सलियों के हमले में बुरी तरह घायल भाजपा नेता की जिला अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गई थी। एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि कटला तिरुपति एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां पर कुछ अज्ञात लोगों नें उन पर हमला किया, जिसमे वे घायल हो गए थे। अस्पताल लाते समय उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना को नक्सल एंगल से पुलिस जांच कर रही है।

तोयनर निवासी कटला तिरुपति फिलहाल बीजापुर मुख्यालय में रह रहे थे। तिरुपति मूलत: तोयनार के निवासी है, कई वर्षों से वो बीजापुर मुख्यालय में रहते है। तोयनार में पिछले 18-20 वर्ष से राशन दुकान चला रहे थे।

cm vishnu deo sai

CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक युवक सीधे पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था। जिसके बाद सीएम हाउस में हड़कंप मच गया। वो तो गनीमत रही सीएम कक्ष के बाहर रोककर युवक से पिस्टल जब्त की गई। वहीं इस मामले को लेकर तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि शख्स जशपुर का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 25 फरवरी का है। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने युवक आवास पर पिस्टल लेकर पहुंच गया। वीआइपी गाड़ी से आने की वजह से आवास के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स की चेकिंग नहीं की। सीएम कक्ष के बाहर उसकी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ही उस शख्स के पास से एक पिस्टल मिला तो उसे तुरंत रोक दिया गया।

तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में आला अधिकारी एक्शन में आए और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया. शहीद हुए भिलाई के CAF जवान राम आशीष यादव का पार्थिव देह सोमवार को भिलाई सेक्टर 2 स्थित उनके निवास पर पहुंचा. यहां गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, विधायक ललित चंद्राकर, आईजी रोमगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. शहीद का अंतिम संस्कार बलिया स्थित गृहग्राम में किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर सर्चिंग के लिए रही थी. तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए. शहीद जवान भिलाई के सेक्टर-2 निवासी थे. वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह जिला मुख्यालय लाया गया.

चल रहा था सड़क निर्माण
नक्सल प्रभावित इलाके बेचापाल के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जवान सड़क निर्माण काम की सुरक्षा के लिए निकले थे. इसी दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान का पैर आ गया. जवान को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जगदलपुर. CG prime news.  बस्तर की धरती फिर एक बार खूनी होली से रक्तरंजित हो गई। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुड़ेम की पहाड़ी पर शनिवार की दोपहर नक्सलियों ने एंबुश में फंसाकर फोर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 31 घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा। अब तक 15 जवानों का कोई अता-पता नहीं है। इन्हें ढूंढने का प्रयास फोर्स कर रही है। घटनास्थल पर पहाड़ी और मैदान के बीच कई जवानों के शव पड़े हुए हैं जिन्हें रिकवर किया जा रहा है।आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान होने की बात कही है। नौ से अधिक नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। आईजी ने बताया, नक्सली अपने साथियों के शव दो ट्रैक्टर में भरकर ले गए।

यू शेप एंबुश में फंसने से जवानों को नुकसान
यहां बता देें कि शनिवार को तर्रेम से 15 किमी दूर जोनागुड़ा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुकमा व बीजापुर जिले के करीब दो हजार जवानों को बड़े ऑपरेशन पर भेजा गया था। तर्रेम से 760 जवानों की टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश में फंस गई। दो पहाडिय़ों के बीच यू शेप में तीन तरफ से एंबुश लगाए गए थे। पहली ही गोलीबारी में जवानों को नुकसान झेलना पड़ा। करीब चार से पांच घंटे मुठभेड़ चली।

घटना स्थल पर नक्सलियों की मौजूदगी से बचाव में देरी

पुलिस के आला अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर अब भी नक्सलियों के बटालियन की मौजूदगी की संभावना है। इस वजह से फोर्स को शहीद जवानों के शव लाने व घायल जवानों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। बैकअप पार्टी शनिवार की शाम से वहां डटी हुई है, इसलिए वहां फंसे जवानों को निकालने के प्रयास में है। नक्सलियों की मौजूदगी की संभावना की वजह से और बड़ा नुकसान ना हो इसलिए एहतियात बरतते हुए शहीद जवानों के शवों को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

22 जवान हुए शहीद, 15 लापता

शहीद उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज-पिहरीद (जांजगीर-चांपा), प्रधान आरक्षक रमेश कुमार जुर्री-पण्डरीपानी(कांकेर), प्रधान आरक्षक नारायण सोढ़ी-पुन्नुर आवापल्ली(बीजापुर), आरक्षक रमेश कोरसा-बरदेला, जांगला(बीजापुर), आरक्षक सुभाष नायक-बासागुड़ा(बीजापुर), सहायक आरक्षक किशोर एन्ड्रीक-चेरपाल(बीजापुर), सहायक आरक्षक सनकुराम सोढ़ी-पेदपाल(बीजापुर), सहायक आरक्षक भोसाराम करटामी-एकेली, नेलसनार(बीजापुर), बबलू रवा-कोबरा बटालियन असम।

घायल जवान जिनका चल रहा इलाज

एसटीएफ के रामाराम पोयाम, भास्कर यादव, सोनू मंडावी, थामेश्वर साहू, कोबरा बटालियन 210 के अमित कुमार, सुनील कुमार, सोमेश, आनंद पटेल, मदन पाल, बलेंदर सिंह, जितेंद्र दास, सूर्यभान सिंह यादव, थामस पाल, डीआरजी के लक्ष्मण हेमला, मनीराम कुंजाम, विजय मंडावी, बदरु पुनेम, आनंद कुरसम, प्रकाश चेट्टी, बसंत झाड़ी, दसरु हेमला का इलाज बीजापुर अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा सात जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

कवर्धा. CG prime news. गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का कवर्धा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले एक ट्रक से 4.55 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 45 लाख आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक और सहायक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद वाहनों की सघन जांच में आरोपी पकड़े गए।

दिल्ली में खपाने के लिए कर रहे थे सप्लाई
चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक में बड़ी मात्रा में गंजा रखा गया है। सूचना के आधार पर हमराह टीम के साथ पौड़ी चौकी को भी सक्रिय किया गया। ट्रक चिल्फी नेशनल हाइवे पर रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर जबलपुर की ओर जा रही थी। जिसकी गतिविधि संदिग्ध मिली। सघन जांच के दौरान आरोपी ट्रक चालक पकड़ा गया। पहले तो उसने गांजा तस्करी से इनकार किया लेकिन जब कैबिन की जांच की गई तो वहां लगभग 4.55 क्विंटल गांजा मिला।

रायपुर. CG Prime News. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। एक नवम्बर को अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन मुख्यमंत्री निवास में ही होना है। ऐसा कोविड-19 रोकथाम के दिशानिर्देशों की वजह से हुआ है। गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी सूची जारी की। छत्तीसगढ़ पुलिस शौर्य पदक 2020 के लिए चयनित पुलिस जवानों में निरीक्षक मोहसिन खान जशपुर, उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया सुकमा, सहायक उपनिरीक्षक रामलाल कश्यप दंतेवाड़ा, प्रधान आरक्षक कुटुमथ राव दंतेवाड़ा, आरक्षक देवा आनंबम बीजापुर एवं आरक्षक गोपी इस्ताम दंतेवाड़ा शामिल हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, कानून व्यवस्था और जनसेवा के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। इससे प्रेरणा भी मिलती है। जिन पुलिस कर्मियों को शौर्य पदक से सम्मानित किया गया है, वे सभी माओवादियों के खिलाफ मोर्चे पर तैनात हैं। बस्तर के पांच जिलों में माओवादी गतिविधियों की अधिकता है। मुठभेड़ और कार्रवाई के दौरान इन जवानों ने उत्कृष्ट सूझबूझ और साहस का नमूना पेश किया है।