Home » Chhattisgarh balod news
Tag:

Chhattisgarh balod news

बालोद। छत्तीसगढ़ का एक युवा किसान रातों रात करोड़पति बन गया। दरअसल उसने ड्रीम इलेवन गेमिंग एप के माध्यम से क्रिकेट मैच में 39 रुपए लगाकर टीम बनाई थी। दूसरे दिन उसने देखा कि वह 4 करोड़ रुपए जीत चुका है। उसे तो पहले भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब उसे कंपनी वालों ने फोन बधाई दी और उसके खाते में रुपए ट्रांसफर किए तो वह खुशी से झूम उठा। युवा किसान का कहना है कि इन रुपयों से वह अपने सपने पूरा करेगा। किसान के करोड़पति बनने की खबर मिलते ही उसके परिवार समेत दोस्त बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भोथली निवासी कीर्तन कुमार साहू खेती-किसानी करता है। वह ड्रीम इलेवन  में क्रिकेट मैचों में टीम बनाकर रुपए लगाता था।

1 जून को उसने आईपीएल टी-20 क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मैच यानी किंग्स इलेवन पंजाब व मुंबई इंडियंस के मैच में भी टीम बनाई थी। इस मैच में उसने 39 रुपए लगाए थे। इसमें पहले रैंक वाले को 4 करोड़ रुपए मिलना था। कीर्तन साहू सेमीफाइनल मैच देखे बिना वह सो गया था।

दूसरे दिन देखा तो जीत चुका था 4 करोड़

कीर्तन कुमार साहू का कहना है कि दूसरे दिन जब उसने पंजाब व मुंबई का परिणाम देखने के लिए मोबाइल ऑन किया तो वह 4 करोड़ रुपए जीत चुका था। उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।

इसी बीच उसे ड्रीम इलेवन गेमिंग एप की ओर से फोन आया और उसे पहला रैंक पाने पर बधाई दी। कीर्तन साहू का कहना है कि कंपनी वालों ने उसके खाते में रुपए भी ट्रांसफर किए। 30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद उसे कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपए मिले।

जमीन व गाड़ी खरीदूंगा, व्यापार करूंगा

कीर्तन कुमार साहू 4 करोड़ रुपए जीतकर काफी खुश है। उसका कहना है कि यह उसके मेहनत का पैसा है। वह पिछले 2 साल से गेमिंग एप के माध्यम से रुपए लगा रहा था। उसका कहना है कि वह इन पैसों से जमीन व गाड़ी खरीदेगा तथा खुद का व्यापार करेगा।