सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@ब्रेकिंग.दुर्ग/कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गुरुवार सुबह 70 लाख रुपए की लूट हो गई। बाइक सवार लुटेरों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइस मिल के दो कर्मचारियों से रुपए से भरा बैग छीन लिया। कवर्धा पुलिस ने 70 लाख रुपए लूट की घटना की पुष्टि की है। राइस मिल के दो कर्मचारी स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर कवर्धा से बिलासपुर जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को पांडातराई और कुंडा थाने के बीच अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे बाइक में सवार होकर राइस मिल के कर्मचारियों का पीछा कर रहे थे। आरोपियों की संख्या दो है। इधर पुलिस ने जिला मुख्यालय सहित सीमाओं में नाकेबंदी कर दी है। लूट की बड़ी वारदात के बाद जिले सहित प्रदेशभर की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
chhattisagrh breaking news
सीजीनप्राइमन्यूज.कॉम@दुर्ग/बेमेतरा. बकरी चराने के विवाद में सगे पोते ने अपने ही बुजुर्ग दादा की हत्या कर दी। आरोपी पोते को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। घटना चंदुनु चौकी क्षेत्र के ग्राम केशतरा की है। जहां तीस वर्षीय पोता आरोपी सतीश निषाद ने 75 वर्षीय दादा मिलन निषाद की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 जुलाई की है। आरोपी पोते ने टंगिया के बेंत से दादा पर हमला किया था।

बाड़ी में बकरियों के घुसने पर हुआ विवाद
चंदुुनु चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी पोता और दादा के बीच बकरियों के बाड़ी में घुसने पर विवाद हुआ था। दरअसल पोता बकरी चराता है। वह रोजाना की तरह मंगलवार को बकरियां चराने निकला था। इसी दौरान कुछ बकरियां बाड़ी में घुस गई। जिस पर दादा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पोते से बकरियों को बाहर निकालने कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और तैश में आकर पोते ने हाथ में रखे टंगिया के बेंत से दादा के सिर पर दे मारा। सिर में गहरी चोट लगने के कारण बुजुर्ग बेहोश हो गया। कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@भिलाई/राजनांदगांव. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के थाना प्रभारियों व अन्य स्टाफ का तबादला किया है। पुलिस महकमे में इतना बड़ा फेरबदल पहली बार हुआ है। थाना प्रभारियों के साथ 85 प्रधान आरक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है। वहीं 21 थाना प्रभारियों को भी एक जगह से दूसरे थानों में स्थानांतरित किया गया है। इसमें निरीक्षक व उप निरीक्षक शामिल है।
इन थाना प्रभारियों के बदले थाने
सोमनी में पदस्थ प्रशिक्षु उपुअधी रूचि वर्मा को बसंतपुर भेजा गया है। वहीं निरीक्षक सतरुमा तारम को अजाक/ कंट्रोल रूम को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह को गैंदाटोला से मोहला, निरीक्षक निलेश पांडेय को मोहला से छुरिया, कांशी प्रसाद मरकाम को छुरिया से डोंगरगांव, निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर को लालबाग से अंबागढ़ चौकी, निरीक्षक शिवेंद्र कुमार राजपूत को डोंगरगांव से सोमनी, निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर को अंबागढ़ चौकी से खडग़ांव, निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र को साल्हेवारा से गैंदाटोला, निरीक्षक लोमेश सोनवानी को खैरागढ़ से साल्हेवारा भेजा गया है।

निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा को गंडई से बकरकट्टा, निरीक्षक सुषमा को सोमनी से गंडई, निरीक्षक नासिर बाठी को चिल्हाटी से खैरागढ़, निरीक्षक केशरीचंद साहू को राजनांदगांव से औंधी, निरीक्षक शिवराम कुंजाम राजनांदगांव से अजाक, उप निरीक्षक दिनेश यादव को डीआरजी राजनांदगांव से चिल्हाटी, उप निरीक्षक शशांक पौरानिक को राजनांदगांव से मदनवाड़ा, उपनिरीक्षक रितेश मिश्रा को खडग़ांव से मोहारा चौकी, उप निरीक्षक भोला राजपूत को चिल्हाटी से मोहगांव, उप निरीक्षक प्रमोद रूसिया को गंडई से चिल्हाटी, उपरीक्षक कमलेश बंजारे को मानपुर से गंडई भेजा गया है।
cgprimenews.com@big breaking. भिलाई/बेमेतरा. जिले में महिला पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गई। एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर मंगलवार को पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के अंधियारखोर नवागढ़ मुख्यालय में पदस्थ महिला पटवारी लोचन साहू जमीन के नामांतरण के एवज में 7500 रुपए मांग रही थी। पैसे ना देने पर काम नहीं कर रही थी। इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने घूस की पहली किश्त 2800 रुपए लेते हुए पटवारी कार्यालय से उसे गिरफ्तार किया।बेमेतरा के नवागढ़ में नरेंद्र चतुर्वेदी ने रायपुर एसीबी में महिला पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी।
प्रदेश में बुधवार को एसीबी की बड़ी कार्रवाई हुई है। आईपीएस आरिफ शेख के निर्देशन में एक ही दिन में एसीबी टीम ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर 3 घूसखोरों को रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार घूसखोरों में एक स्कूल शिक्षा विभाग का बीईओ एक रूर्बन मिशन का समन्वयक और एक महिला पटवारी शामिल है।
सूरजपुर के पूर्व माध्यमिक शाला रेलवे कॉलोनी के प्रधान पाठक ओमप्रकाश योगी ने सरगुजा एसीबी में शिकायत की थी कि सूरजपुर के बीईओ कपूरचंद साहू ने उनसे लॉकडाउन के वेतन रिलीज करने के एवज में 30 हज़ार रुपए की मांग की थी। बाद में घूस की राशि 25000 रुपए तय की गई। 25000 रुपए की घूस की रकम लेते हुए बीईओ कपूरचंद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
स्टॉप डेम निर्माण के 14 लाख रुपए मांगे
बिलासपुर में रूर्बन मिशन के समन्वयक नवीन कुमार देवांगन के खिलाफ भदौरा तहसील के सरपंच प्रतिनिधि ने शिकायत की थी कि स्टॉप डेम निर्माण के 14 लाख रुपए की राशि निर्गत करने के एवज में 35 हज़ार रुपए प्रथम किश्त के रूप में मांगे गए है। बिलासपुर एसीबी को मिली इस शिकायत के आधार पर टीम ने छापा मारकर समन्वयक नवीन देवांगन को 35 हज़ार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की आज हुई कार्रवाई से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है।

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@बस्तर/दंतेवाड़ा. माओवादियों की सूचना पर सोमवार को गश्त सर्चिग के लिए दंतेवाड़ा से डीआरजी का बल ग्राम मारजूम थाना कटेकल्याण क्षेत्र में रवाना किया गया था. जब जवानों ने कैम्प में रेड की. माओवादी अपना कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए.
डीआरजी के जवानों ने माओवादी कैम्प से 3 नग 5-5 किग्रा का आईईडी और 3 नग पिठ्ठु बरामद किया गया. वापसी के दौरान ग्राम कलेपाल में आईईडी लगे होने की सूचना पर पगडंडी पहाड़ियों रास्तों पर तस्दीक करते हुए वापस लौटते समय 3 आईईडी ग्राम कलेपाल के पास बरामद किया गया. 1 प्रेशर आईईडी घटनास्थल पर ही ब्लास्ट होने से 2 जवान घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. फिलहाल डॉक्टर उपचार में लगे है. डॉक्टरों की माने तो जवानों की स्थिति स्टेबल है.

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@बस्तर/जगदलपुर. बस्तर थाना क्षेत्र की पुजारीगुड़ा डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सुबह डैम में वह नहाने के लिए गया था. नदी उफान पर थी. इसी बीच बह लगा. पुलिस ने 45 किलोमीटर दूर से शव को बरामद कर लिया है.
नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल ने बताया कि दो दिन पहले बस्तर निवासी महरु राम कश्यप (36 वर्ष) पुजारीगुड़ा डैम में नहाने के लिए गया था. नहाते वक्त वह अचानक गहरे पानी की तरफ चला गया, जिसके बाद वह किनारे वापस नहीं लौट पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई. उक्त घटना की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नदी में खोजने के लिए नगर सेना से मदद मांगी. इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई. 2 दिनों तक कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक का शव घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर की दूरी में बरामद किया. लाश को नदी से बाहर निकालने के बाद पीएम के लिए पुलिस को सौंपा गया है.
