Home » chhattisagrh breaking news » Page 3
Tag:

chhattisagrh breaking news

CG Prime News@भिलाई. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने फेसबुक लाइव के माध्यम से शिवमहापुराण कथा की सफलता के लिए भिलाइवासियों का आभार जताया। इतने बड़े आयोजन की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं के साथ लगातार इस विषय पर मंथन कर रहे थे, लेकिन भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी के सहयोग से कार्यक्रम सातों दिनों तक सफलतापूर्वक चला।

प्रेमप्रकाश पांडेय ने कार्यकर्ताओं, स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, निगम के कर्मचारी एवं भिलाई की जनता का जिक्र करते हुए कार्यक्रम में सभी के बहुमूल्य सहयोग के लिए उनकी सराहना की है कि। उन्होंने भिलाई नगरी को इस्पात नगरी एवं शैक्षणिक केंद्र होने के साथ ही धार्मिक नगरी भी कहकर संबोधित किया। उन्होंने आगे कहा की लघुभारत भिलाई के सभी वर्ग एवं समाज के लोगों ने इसमें अपना अपना सहयोग दिया हैं। सिख समाज, सिन्धी समाज एवं समाज के लोगों ने भिन्न माध्यमों से अपना सहयोग देकर कार्यक्रम के सफल होने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। भिलाईवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की भिलाई की जनता ने इस कार्यक्रम में समर्पण, सेवा भाव के साथ अपना सहयोग दिया एवं श्रद्धालुओं की सेवा की हैं। भिलाई का चरित्र ही यही हैं भिलाई सबको अपना बना लेता हैं । भिलाई के लोगों में संवेदनशीलता, साहचर्य का भाव हैं। उन्होंने कहा की ये आयोजन किसी संस्था का नहीं बल्कि सम्पूर्ण भिलाई का आयोजन था जिसे भिलाई की जनता ने अपने सामर्थ्य एवं सेवा भाव से सफल किया। रात के दो-दो बजे तक पंडाल में लोग शिव भजन करते रहते थे इसी दौरान कार्यकर्ता सभी लोगों को नाश्ता, चाय, आम का पन्ना, पुड़ी सब्जी देते रहते थे ऐसा सेवा का भाव ही भिलाई की पहचान हैं। श्रद्धालुओं का ऐसा जनसमुद्र सात दिनों तक आचार्य पंडित प्रदीप मिश्र के प्रवचन सुनने उपस्थित रहा। अंत में उन्होंने इस आयोजन में व्यवस्था में कमी से श्रद्धालुओं एवं आमजन को हुई समस्याओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

सात दिनों तक चली कथा में सम्मिलित हुए लाखों श्रद्धालु

श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं जीवन आनंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधन में 25 अप्रैल से 1 मई तक एकान्तेश्वर महादेव की शिवमहापुराण कथा हुई। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा कथा वाचन किया गया। इस अवसर पर दिन प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। दुर्ग जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलो के अतिरिक्त देशभर से श्रद्धालुगण कथा श्रवन करने भिलाई पहुंचे थे। कुछ श्रद्धालुओं ने पंडाल में ही अपना डेरा जमा लिया था। यहीं सोते रहते और कथा श्रवण करते थे। कथा में लाखों श्रद्धालुओं की सेवा एवं कथा के सफल आयोजन में इस्पातनगरी के निवासी, सामाजिक संस्था और स्थानीय प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया।

भिलाई.CG Prime News. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कंपनी भगवान गणेश उत्सव समितियों की पंडाल के लिए अस्थाई कनेक्शन दिया जाएगा। समितिया संबंधित जोन कार्यालय से बिजली कनेक्शन ले सकते है। कटिया मार कर बिजनी का उपयोग करते पकड़े गए तो विद्युत अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई हो सकती है।
दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के फिल्ड अधिकारियों को गणेष उत्सव समितियों के पंडालों के लिये त्वरित अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने निर्देश दिए है। गणेष उत्सव सहित विभिन्न धार्मिक उत्सव एवं आयोजनों पर लगने वाले पंडालो की सजावट, चलित झांकियों के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करने की पहल विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है। दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा, साजा, दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व और भिलाई पश्चिम संभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पंडालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है।
चोरी से बिजली उपयोग किया तो होगी कार्रवाई

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आयोजन समितियों को पहले से ही बता दिया जा रहा है। पूजा पंडालों के लिए विद्युत वितरण केन्द्रों की अनुमति से अस्थाई वैध कनेक्शन ही प्राप्त करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग बिजली चोरी के श्रेणी में आता है। बिजली की चोरी ना केवल कानूनन जूर्म हैं। बल्कि एक सामाजिक बुराई भी हैं। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ता हैं। ज्ञात हो कि पंडालों के लिये प्रयुक्त विद्युत कनेक्शन धार्मिक एवं सामाजिक प्रायोजनों के लिये प्रदान किये जाते हैं जिनका व्यवसायिक उपयोग वर्जित है।

सतर्कता टीम करेगी सरप्राइज चेकिंग

विद्युत चोरी रोकने के लिये गठित सतर्कता टीम द्वारा सभी विभागीय संभागों के अन्तर्गत स्थापित पंडालों की सरप्राइस चेंकिग की जायेगी। विद्युत अधिकारियों के दल को आयोजकों द्वारा विद्युत कम्पनी से प्राप्त प्राधिकार पत्र दिखाना होगा। पंडालों में स्थापित विद्युत मीटर के साईड में ही प्राधिकार पत्र को चस्पा करना होगा। ऐसा नहीं किया गया तो पकड़े जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

भिलाई। नंदनी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक नाबालिग किशोरी को रास्ते से उठाकर अपने घर में ले गए, जहां उसके साथ एक युवक ने बलात्कार किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दरिंदे के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 450, 34, 6 पास्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया।
नंदनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि सुबह 10.30 बजे 16 वर्षीय किशोरी घर से बाड़ी जा निकली थी। रास्ते में ही आरोपी जीतू सोनी का घर पड़ता है। वहीं दूसरा आरोपी रमेश साहू उसका पीछा करते आ रहा था। जैसे ही जीतू के घर पहुंची। रमेश के इशारे पर जीतू ने पीडि़ता का हाथ पकड़कर अपने घर के अंदर अपने घर में खीच लिया। पीछे से रमेश भी अंदर घुस गया और दरवाजा को बंद कर लिया। फिर जबरदस्ती दरिंदा रमेश उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता के चिल्लाने पर आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग गए। पीड़ित घर गई और परिजनों को आप बीती बात बताई। तब परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाई.CG Prime News. अमलेश्वर व उतई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। धारा 144 लागू है। इसके बावजूद जुआरी एक सूने मकान में फड़ बैठाकर जुआ खेला रहे थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1 लाख 23 हजार 700 रुपए जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को जुआरियों के अड्डे की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे के नेतृत्व में टीम गठित की। थाना अमलेश्वर और थाना उतई की संयुक्त टीम ने अमलेश्वर के ग्राम साकरा में एक सूने मकान में दबिश दी। जहां जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के नाम
आरोपियों में सौरभ कुमार पिता विजय कुमार (31 वर्ष) गोल चौक डीडी नगर रायपुर, शैलेश मिश्रा पिता स्व. वीजेन्द्र नाथ मिश्रा (46 वर्ष) खंडेलवाल कॉलोनी, मानदास चतुर्वेदी (44 वर्ष) पचपेड़ी, आशीष सिंह पिता आनंद शंकर (42 वर्ष) सेक्टर-11, जोन-2 खुर्सीपार, सुभाष चंद्र पिता स्वर्गीय दुखुराम (50 वर्ष) खुर्सीपार मछली मार्केट काली मंदिर के सामने सेक्टर-11, उपेंद्र सेन पिता कार्तिक सेन (38 वर्ष) पाहन्दा अमलेश्वर और राजेश्वर पिता अरुण (40 वर्ष) साकिन आमापारा बाजार रायपुर शामिल हैं।

भिलाई. CG Prime News. खुद को भिलाई विधायक देवेंद्र के कार्यालय से आना बताकर आधी रात किराना दुकान संचालक के घर पहुंचे दो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 6 अगस्त आधी रात की है। पीडि़त ने घटना की शिकायत स्मृति पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त की रात 12.30 बजे मनीष के घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। घर में किराने की दुकान से गुटखा, सिगरेट और अन्य सामान देने की मांग कर रहे थे। आरोपियों की आवाज सुनकर पिता ने दरवाजा खोला। इस पर आरोपियों ने उनसे कहा कि वे विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय से आए हैं। तत्काल जो मांग रहे हैं वो दुकान खोलकर दो। नहीं तो सबको जान से मार दूंगा।

लोहे की राड से किया था हमला

पुलिस ने बताया कि पिता की आवाज सुनकर पीडि़त मनीष उठकर बाहर आया। उसने आरोपियों को सामान देने से मना कर दिया। इस बात पर तैश में आकर एक आरोपी ने लोहे के पाइप से पीडि़त के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उससे गंभीर चोट आई है। बहस करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विवाद करने वाले आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

हादसे में फोरलेन पर एक घंटे तक लगा रहा जाम
भिलाई. CG Prime News. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक आगे जा रहा था। बाइक सवार उसे ओवर टैक कर आगे निकल रहा था। डबरापार पर सड़क सकरी होने की वजह से बाइक सवार अपना संतुलन खो दिया। इधर ट्रक अपनी जद में ले लिया और युवक पहिया के नीचे आ गया। ट्रक चालक उसके सीना और सिर से चढ़ाते हुए निकल गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया। लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए। मृतक भोपाल का बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।
भिलाई-3 थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार 5 बजे डबरापारा पुल के पास की घटना है। दुर्ग से रायपुर की तरफ ट्रक जा रहा था। बाइक एमपी 04 केएम 6527 सवार ट्रक को ओवरटैक कर निकलने की कोशिश में था। सकरी सड़क की वजह से वह हड़बड़ा गया। इधर ट्रक सवार उसेजोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार ट्रक के पहिया के नीचे आ गया और बाइक दूसरी तरफ फेका गई। उसे कुचलता हुआ निकल गया।
जेब में मिला 30 रुपए
पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब ३० वर्ष होगी। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। उसके जेब की तलाशी ली तो सिर्फ ३० रुपए मिले। जेब में न तो आइकार्ड और न ही जरुरी दस्तावेज। गाड़ी नम्बर को ट्रेस करने पर भोपाल पासिंग पप्पू कुमार भारती के नाम से रजिस्टर्ड है।
ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद फोरलेन को कराया क्लीयर
घटना के बाद देखते ही देखते राहगिरों की भीड़ लग गई। भीड़ को देखता डबरा पारा चौक पर तैनात ट्रैफि क पुलिस का जवान घटना स्थल पर पहुंचे। इसकी जानकारी भिलाई-3 पुलिस को दी। इधर पुलिया सकरा होने और ओबरब्रिज निर्माण की वजह से फोरलेन पर अच्छी भीड़ लग गई। खुर्सीपार गेट तक गाडिय़ों का कतार लग गई। पुलिस शव को हटाने के बाद फोरलेन को करीब १ घंटे की मशक्कत के बाद क्लीयर कराया।

दर्दनाक हादसा में युवक की मौत
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि ट्रक ओवरटैक कर निकल रहा है। लेकिन अपना संतुलन खो बैठा। उसी बीच ट्रक की जद में आ गया। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर रास्ता शकरा भी है। युवक की भोपाल पासिंग गाड़ी को ट्रेस कराया गया। तफ्तीश कराई जा रही है।
जनवरी से अब तक सड़क हादसे में मौत 105
जनवरी – 24
फरवरी – 18
मार्च – 16
अप्रेल – 04
मई – 13
जून – 16

जुलाई -14

CG Prime News@भिलाई.  पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन के बीच शराब की अवैध बिक्री कर अपना परिवार चला रहा था। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शराब जब्त कर उसके खिलाफ  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्लास्टिक के थैले में शराब बिक्री करने वाले के ठिकाने पर दबिश दी। वह जहां निर्धन बुजुर्ग बोरी में शराब छुपाकर बिक्री कर रहा था। टीम अवंतीबाई चौक पहुंची।छावनी शारदापार निवासी आरोपी राजकुमार मोची उर्फ राजू (48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास देशी 20 पौवा व गोल्डन गोवा का 40 पौवा बरामद किया है। जब पुलिस ने पूछताछ कि शराब की अवैध बिक्री क्यों करता है। तब उसने जवाब दिया कि साहब परिवार और अपना पेट पालने के लिए यह अपराध का रास्ता चुना। साहब बड़े तस्कर शराब खेप की खेप खपा रहे है। उन्हें गिरफ्तार करेंगे। अच्छा नाम मिलेगा।

cgprimenews@भिलाई/भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवा ले। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं। संभवतः यह पहला मामला है जब किसी मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कोरोना पाजिटव आई है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पाजिटव हुए थे।

मुख्यमंत्री चौहान से पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पाजिटिव हो गए थे। उन्होंने खुद वीडियो जारी कर लोगों से अपने संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी थी। माना जा रहा है कि जिस मंत्रिमंडल की बैठक में अरविंद भदौरिया शामिल थे, उसी बैठक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पाजिटिव हो गए हैं। इनके अलावा बाकी मंत्रियों को भी कोरोना का खतरा लग रहा है।

समय पर इलाज होने से कोरोना मरीज हो जाता है ठीक

सीएम ने यह भी लिखा है कि कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी क्वारंटीन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा।

cgprimenews@बस्तर. जिले के विभिन्न गांवों में विलुप्ति की दहलीज पर पहुंच चुकी लोक कला गेड़ी नृत्य को अब बोरजे गांव के कलाकार संजोने लगे हैं और वे अपनी अगली पीढ़ी को भी ये कला सीखा रहे हैं। सरकारी प्रोत्साहन और आश्वासन से दूर ये कलाकार अभी भी अपनी कला दीगर प्रांतों में बिखेर रहे हैं। 

यहां हरेली पर्व पर गोधन न्याय योजना के शुभांरभ के अवसर पर आए गेड़ी नर्तक दल ने बताया कि अभी जिले में ये लोक कला सिमटती जा रही है। इस कला को आज भी बोरजे गांव के कलाकार संजाए हुए हैं। इस नर्तक दल के मुखिया किस्टा अंगनपल्ली ने बताया कि कुछ गांवों में बरसों तक गेड़ी नृत्य लोकप्रिय था और इसके बहुत कलाकार थे, लेकिन धीरे-धीरे ये लुप्तप्राय होते जा रहा है। इसके पीछे आधुनिकीकरण भी एक सबब है। नई पीढ़ी इसे सीखना नहीं चाहती है लेकिन वे बोरजे गांव में अपने बच्चों को इस लोक नृत्य से परे होना नहीं देना चाहते हैं। इस वजह से वे नई पीढ़ी को इसे सीखा रहे हैं। इससे ना केवल ये लोक नृत्य जीवित रहेगा बल्कि इससे गांव का नाम भी रौशन होता रहेगा। 

एक लोक नर्तक शंकर अंगनपल्ली ने बताया कि उनके गांव के सभी नर्तक दोरला जनजाति के हैं और इस जनजाति में ये लोकप्रिय है। वे अपनी संस्कृति जीवित रखना चाहते हैं। उनकी जनजाति के लोग दोरली और तेलुगू दोनों बोली-भाषा बोलते हैं। गेड़ी नृत्य के लिए एक खास पोशाक की जरूरत होती है। इसमें घुंघरू के अलावा खास अंदाज के कपड़े शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस लोक नृत्य को सरकारी तौर पर प्रोत्साहन नहीं मिलता है और ना ही कलाकारों को किसी तरह की सुविधा। 

देश में जलवा बिखेरा
इस गांव के नर्तक रायपुर और जगदलपुर में प्रस्तुति देने अक्सर जाते हैं और कई बार इन्हें पुरस्कार भी मिला है। बीजापुर मेंं हर राष्ट्रीय पर्वों पर उन्हें आमंत्रित किया जाता है। वे सुकमा, चित्रकोट, मलकानगिरी, मण्डला आदि स्थानों पर भी प्रस्तुति दे चुके हैं। पीएम के जांगला प्रवास के दौरान भी वे स्वागत में शामिल थे। 

cgpromenews.com@भिलाई. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। जिसके मुताबिक दुर्ग संभाग के पांच जिलों के 26 क्षेत्र कोविड के रेड जोन में रखे गए हैं। वहीं तीन क्षेत्र कोरोना के ऑरेंज जोन में शामिल हैं। दुर्ग संभाग में पिछले 24 घंटे में कोरेाना के 60 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 26 मरीज राजनांदगांव, 25 दुर्ग जिला, बेमेतरा और कवर्धा में चार और एक मरीज बालोद जिला में संक्रमित मिला है। प्रदेश में 13 जुलाई को कोरोना के 184 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दुर्ग संभाग ये क्षेत्र हैं कोविड रेड जोन में
दुर्ग जिला- धमधा, निकुम, पाटन, दुर्ग शहरी, भिलाई शहरी,
बेमेतरा जिला- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव
बालोद जिला- बालोद, डौंडीलोहारा, डोंडी, गुण्डरदेही
कबीरधाम जिला- कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया

cgprimenews.com@दुर्ग. दुर्ग संभाग में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। दुर्ग जिले का एक मरीज रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुआ था। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी कोरेाना से मौत हो गई है। वहीं बालोद जिले के क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक को बिच्छू ने काट लिया था। जिसे उपचार के लिए बालोद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। रविवार को उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। 12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस सामने आए। दुर्ग जिले में कोविड के 15, राजनांदगांव में 10, बालोद में आठ, कबीरधाम जिले में एक नया मरीज मिला है।

दुर्ग जिले में बीएसएफ के छह जवान मिले संक्रमित
रविवार को दुर्ग जिले में 15 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें बीएसएफ के 6 जवान शामिल है। इनके अलावा 3 लोग भिलाई के 3 दुर्ग के और एक-एक लोग पाटन व धमधा के हैं। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 210 हो गई है। सप्ताह भर से लगभग हर रोज पॉजिटिव मिल रहे हैं। बीएसएफ के जवान जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे सभी बाहर से लौटे हैं। यहां वे क्वरांटाइन में रह रहे थे। अब उनके संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

डोर टू डोर सर्वे की रोज होगी समीक्षा
कोरोना के बढ़ते रिपोर्ट और रायपुर मॉडल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कोरोना कंट्रोल रुम में रोज होगी। अब इसकी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग हो रही है। डोर टू डोर सर्वे से मिल रहे फीडबैक की भी कंट्रोल रुम में हर रोज समीक्षा की जाएगी। टेस्टिंग का अनुपात और अधिक बढ़ाया जाएगा। कोरोना की आशंका वाले जोन में टेस्ट अधिकाधिक किए जाएंगे। जितना अधिक जांच होगा उतना पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित किया जा सकता है।

cgprimenews.com@दुर्ग/राजनांदगांव. छुरिया क्षेत्र के जोब और कटेगा के समीप जंगल में मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में मिले नक्सल कमांडर डेविड की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। इस बरामदगी में सीसीएम दीपक तेलतुम्बड़े की हस्तलिखित डायरी भी मिली है। इस डायरी के अध्ययन से माओवादियों के और भी कई राज खुल सकते हैं।

नक्सली कमांडर की डायरी से मिले सुराग
मिली जानकारी के अनुसार डेविड छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के दर्रेकसा एरिया में सक्रिय होकर काम कर रहा था। डेविड के पास से एक एके 47, पिस्टल, मैगजीन सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए थे। डेविड के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। डेविड की निशानदेही पर पुलिस ने डंप सामानों का जखीरा बरामद किया है।

बीच जंगल पहाड़ी से बरामद किया औजारों का जखीरा

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को उस समय एक और सफलता मिली चौकी जोब अन्तर्गत ग्राम कटेंगा एवं खोभा के बीच हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल डीव्हीसी एवं प्लाटून नम्बर- 01 के कमाण्डर डेविड उर्फ उमेश उर्फ अगनान उईके उम्र 34 वर्ष निवासी सावली थाना कोरची जिला गढ़चिरौली से पूछताछ की गई। डेविड उर्फ उमेश ने बताया कि ग्राम घोबेदल्ली- मांगीखोली- छुईपानी के बीच जंगल पहाड़ी में 4 अलग-अलग जंगल एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट (वाकीटॉकी) एवं नक्सली साहित्य को स्टील के डिब्बा में गड़ा कर रखे है कि सूचना पर थाना गातापार से उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में जिला बल, छसबल एवं बीडीएस की सयुक्त पार्टी ग्राम घोबेदल्ली – मांगीखोली- छुईपानी के बीच जंगल पहाड़ी को सर्च करने रवाना की गई।

सीसीएम दीपक तेलतुम्बडे द्वारा हस्तलिखित डायरी व साहित्य बरामद

डेविड द्वारा बताए स्थान को पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने पर चारों डम्प बरामद कर लिया गया, लेकिन 2 डम्प खाली मिला जिसमें कुछ भी नहीं था। 1 डम्प में स्टील डिब्बा के अन्दर एके-47 के 35 कारतूस, 9 एमएम के 345 कारतूस, एसएलआर के 169 कारतूस, 303 रायफल के 162 कारतूस, 12 बोर के 15 कारतूस, 22 चाईना मॉडल पिस्टल के 114 नग कुल- 975 कारतूस 303 चार्जर क्लीप- 23 नग, तथा दूसरा डम्प में स्टील डिब्बा के अन्दर डेटोनेटर- 6 नग, मोटोरोला वाकीटाकी- 12 नग, वारकीटॉकी क्लीप- 14 नग, सीसीएम दीपक तेलतुम्बडे द्वारा हस्तलिखित डायरी व नक्सल साहित्य बरामद किया गया।