Home » cg prime news » Page 178
Tag:

cg prime news

जगदलपुर@cgprimenews. पिछले कुद दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बस्तर संभाग के बीजापुर जिले की मिंघाचल नदी उफान पर हैं। इसकी वजह से इलाके करीब एक दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात है। यहां लोग पेड़ में चढ़कर अपनी जिंदगी बचाने को मजबूर हैं। ऐसे ही सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तीन गांव तुमला, छोटे तुमनार, झाड़ीगुट्टा के ६६ लोगों के रेस्क्यू करने बीजापुर पहुंची। यहांं जवान १५ किमी दूर मोटरबोट लेकर पहुंचे और यहां फंसे सभी ६६ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके लिए करीब उन्हें लागातार२४ घंटे काम करना पड़ा।

एसडीआरएफ की टीम के मुताबिक नगर सेना को कलेक्टर बस्तर से अनुमति प्राप्त करने के बाद इस विभाग के 32 आपदा की टीम तीन मोटर बोट व आवश्यक उपकरणों के साथ जिला बीजापुर रवाना हुई। यहां के मिंगाचल नदी में बाढ़ से घिरे हुए सीआरपीएफ के 15 जवानों, तुमला में 07, छोटे तुमनार में 03, झाड़ीगुट्टा से 31 जिसमें २० बच्चे भी शमिल हैं, बीजापुर से 05 सीआरपीएफ जवान, मिंगाचल पुल से 05 समेत कुल 66 नागरिकों को रेस्क्यू करने पानी में मोटरबोट लेकर उतरे। वे जैसे ही इलाके में पहुंचे वहां उन्होंने देखा की सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए पेड़ में चढ़े हुए हैं और चारों ओर पानी ही पानी है। इसके बाद रेस्क्यू टीम यहां मोटरबोट के साथ पहुंची और सभी को एक-एक कर पेड़ से उतारा। इस दौरान पेड़ में बिच्छू व सांप भी एसडीआरएफ की टीम को नजर आए। उन्हें हटाते हुए यह जवान आगे बढ़े और सभी को नीचे उतारा। इसी दौरान अन्य सुरक्षित जगह देखकर छिपे अन्य लोग भी बाहर आए। सभी को एक छोटे उंचे इलाके जहां जमीन नजर आ रही थी। वहां से मोटरबोट में सभी को चढ़ाया गया और सभी सुरक्षित १५ किमी दूर पहुंचाया। यहां फंसे सभी लोगों ने तब जाकर राहत की सांस ली।

– महिला की हालत नाजुक चल रहा इलाज

भिलाई.CG Prime News. सिग्लन पर खड़ा बाइक सवार पीछे बैठाए महिला से बतिया रहा था। बातों में इतना व्यस्त हो गया कि ग्रीन सिग्नल उसे नहीं दिखाई दिया। पीछे खड़े ट्रेलर चालक ने अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। बाइक सवार महिला व पुरुष दोनों ट्रेलर की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां बाइक चालक रमजान की मौत हो गई। वहीं इलाज चला रहा महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे की घटना है। शिकारी टोला राजनांदगांव निवासी रमजान (50वर्ष) बाइक पर कृष्णा नगर सुपेला की शीतल जाटव को बिठाकर दुर्ग बाईपास की ओर जा रहा था। नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक पर सिग्नल पर रेड लाइट होने से बाइक रोक दिया और महिला से बात करने में व्यस्त हो गया। उसी के बाइक के पीछे आकर एक ट्रेलर खड़ा हो गया। महिला से बातों में व्यस्त रमजान को ग्रीन सिग्नल दिखाई नहीं दिया। इधर ग्रीन सिग्नल पाकर ट्रेलर चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। दोनों ट्रेलर के पहिए की नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

उपचार के समय पुरुष की मौत, महिला जिंदगी मौत से जूझ रही

पुलिस ने बताया कि मौके पर टीम पहुंची। दोनों को एम्बुलेंस पर शिफ्ट किया गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रमजान ने दम तोड़ दिया। उसे मॉर्च्ुरी में रखवा दिया गया। महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसका उपचार चल रहा है।

जगदलपुर@cgprimenews. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्वों में से एक भाद्रपद अमावस्या को मनाया जाने वाला पोला पर्व आज कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया जाएगा। बैलों की पूजा के बाद बच्चे मिट्टी के बैल दौड़ाएंगे। इसके एक दिन पहले से ही बाजारों में मिट्टी के बैल बिकने लगे हैं। मंगलवार को शहर के बाजारों में कुम्हारों से मिट्टी के मनमोहक बैल खरीदने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बाजार में बैल जोड़ी 50 से 60 रूपए में बिकी।

  • बैलों का सम्मान करने मनाते हैं पर्व पोला पर्व के दौरान खरीफ फसल की तैयारी हो चुकी होती है। खेतों में निंदाई, गुड़ाई का काम निपट जाता है। ऐसी मान्यता है कि पोला पर्व के दिन अन्ना माता गर्भ धारण करती हैं, धान के पौधों में दूध भरता है। बैलों को सम्मान देने के उद्देश्य से किसान पोला पर्व पर बैलों की पूजा करते हैं। रात्रि में गांव के पुजारी, मुखिया, गांवों की सीमा में स्थापित देवी-देवता की पूजा करते हैं।
  • इन व्यंजनों का लगेगा भोग
    देवी, देवता और बैलों को गुड़हा, चीला, अनरसा, सोहारी, चौसेला, ठेठरी, खुरमी, बरा, मुरकू, भजिया, मूठिया, गुजिया, तसमई आदि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। भाद्रपद अमावस्या को भगवान कृष्ण ने किया था पोलासुर का वध, इसलिए इस दिन का नाम पड़ा पोला।
  • बैलों का करेंगे श्रृंगार
  • किसान गौमाता और बैलों को स्नान कराकर श्रृंगार करेंगे। सींग और खुर यानी पैरों में माहुर, नेल पॉलिश लगाएंगे, गले में घुंघरू, घंटी, कौड़ी के आभूषण पहनाकर पूजा करेंगे।

दुर्ग. CG Prime news. दुर्ग के तमेरपारा वार्ड-30 में बाइक सवार दो युवकों ने मंगलवार को उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया। रिटायर्ड बीएसपी कर्मी नंदकुमार कुमार ताम्रकार से युवकों ने क़रीब ढाई लाख की गोल्ड ज्वेलरी उतरवाकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना दोपहर 12.30 बजे की है।

दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सेवानिवृत्ति नंदकुमार ताम्रकार सब्जी खरीदने इंदिरा मार्केट जा रहे थे। स्लेटी कलर की बाइक पर सवार अचानक दो युवक आए उन्हें रोक लिया। कथित पुलिस विजिलेंस अफसर की आई कार्ड दिखाते हुए बोला कि पुलिस अफसर है। आगे पुलिस जांच कर रही है। कोरोना काल में समय खराब है इतना सोना पहन कर कहां जा रहे हैं इसको निकाल दीजिए। पुलिस आगे जब्त कर लेगी। बुजुर्ग नंदकुमार ठगो के झासे में आ गए। सोने का ब्रेसलेट, एक चेन और तीन अंगूठी निकालकर जेब में रखने लगे। इतने में ठग ने कहा कि जेब में नहीं रखो उसे थैले में रखलों। नंदकुमार कुमार उनकी बातों में आकर जेब से ज्वेलरी निकलने लगे। इतने में ही ठग ने उनके हाथ से ज्वेलरी लेकर बैग में रखने लगा। उसी बहाने ज्वेलरी लेकर रफुचक्कर हो गए।

आगे जाकर थैली देखा तो ज्वेलरी गायब

नंदकुमार ने कथित पुलिस अफसर पर विश्वास कर लिया। आगे जाकर देखा तो थैली से ज्वेलरी गायब थी। तब ठगी का अहसास हुआ।इस मामले में एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों का सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टि में यह इरानी ग्रुप वालों का काम लग रहा है। पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

एेसे लोगों से रहे सावधान

सीजी प्राइम न्यूज अपने पाठकों को अलर्ट कर रहा है। मोहर्रम पर्व के आस-पास इरानी गैंग शहरों में सक्रीय हो जाता है। पुलिस या फिर किसी अन्य विभाग का कथित अधिकारी बनकर कार्रवाई का ठर जताते है। आपको बता दें कि पुलिस गली मोहल्ले में टीम बनाकर चेकिंग नहीं करती है। वहीं चौक चौराहे पर ज्वेलरी की चेकिंग नहीं होती। इस तरह की झांसा देने वाली एक पूरी ठगों की गैंग है। जो उठाईगिरी जैसी वारदात को अंजाम देते है। इस लिए खुद सावधान रहे दूसरों को भी जागरूक करे। ताकि ठगी का शिकार न हो सके।

भिलाई. CG Prime news. नेशनल हाइवे-53 पर कुम्हारी के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रिसाली प्रियदर्शनी नगर के नित्यानंद की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा तैयार कर शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि रिसाली प्रियदर्शनी नगर निवासी नित्यानंद शिट मंगलवार को घर से बाइक पर सवार होकर रायपुर के लिए निकला था। कुम्हारी निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पहुंचा। सामने से बाइक सवार आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वही पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। उसे रौंदता हुआ निकल गया। नित्यानंद की मौके पर ही मौत हो गई।
हेलमेट पहनने के बावजूद नित्यानंद की जान नहीं बची पाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नित्यानंद रायपुर की तरफ जा रहा था। एक बैग पीठ पर लटकाया हुआ था। हेलमेट पहना हुआ था। इसके बाद भी ट्रक का पहिया उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में उसका भेजा बाहर आ गया।

cgprimenews.com@भिलाई. २१ वर्षीय युवती से युवक ने चिकनी चुपड़ी बात कर दोस्ती कर लिया। फिर युवती नहा रही थी, तो इस बीच वीडियों कॉलिंग कर वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल १ हजार रुपए की मांग करने लगा। युवती ने उससे बात करना बंदकर दी। तब बेशर्म आरोपी डाकेश्वर बंजारे ने उसका वीडियो वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
कुम्हारी थाना टीआई आशीष यादव ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने रविवार को शिकायत की। वर्ष 2017 में देवबलौदा भिलाई -3 निवासी आरोपी डाकेश्वर बंजारे का पीडि़ता के रिश्तेदारी में आना जाना था। उसी बीच जान पहचान हुई थी। इस बीच मोबाइल करने लगे। एक साल तक दोनों में बातचीत चली। एक साल पहले घर के बाथरूम में युवती नहा रही थी। उसी बीच डाकेश्वर बंजारे ने उसे कॉल किया। युवती ने कॉल अटेंड कर लिया। इसी बीच डागेश्वर ने उसका वीडियो ने उसका वीडियो और स्कीन शॉट फोटो भी बना लिया।

ब्लैकमेल करने लगा आरोपी
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि डागेश्वर ने अश्लील वीडियो बनाकर अपने पास रखा लिया। वह पीडि़ता को ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग करने लगा। एक दिन १ हजार रुपए की मांग किया। युवती ने उसे बातचीत बद कर दिया। फिर उसे फोन किया और धमकी दिया कि उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया है। उसे वाट्सएप पर वायरल कर देगा। ऐसा ही बेशर्म आरोपी ने किया। वायरल वीडियो पीडि़ता के भाई के पास पहुंचा। इसके बाद मामले में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

– पांच लाख की सट्टा पट्टी पकड़ा, लेकिन मुख्य खाईवाल फरार हो गया

भिलाई. CG Prime News. छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की आड लेकर फेदपोश अहिवारा में रंगदारी के साथ खाईवाली का कारोबार चला रहा है। लगातार शिकायत के बाद आखिर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दे डाली, लेकिन वह पकड़ाया नहीं। इस बार ग्रामीण एएसपी लखन पटले स्वंय सट्टा कारोबारी के अड्डे पर दबिश दिए। फिलहाल इस रेड कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया। टीम ने खाईवाल के सहयोगी आरोपी लंकेश्वर मार्कंडे समेत चार सटोरियों को धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की

मामले में नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। टीआई ने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रमीण एएसपी लखन पटले को बताया गया। उनके मार्गदर्शन में तीन टीम बनाकर अहिवारा में दबिश दी। जहां खाईवाल घर में ही सट्टा-पट्टी का बाजार सजाया हुआ था। सटोरी लंकेश उर्फ लंकेश्वर मार्कंडेय पिता दशरथ मार्कंडेय (46 वर्ष) पकड़ा गया। उसके साथ आरोपी भूषण ठाकुर पिता स्व शेष नारायण (32 वर्ष), मुकेश कुमार सोनी पिता सुरेंद्र कुमार सोनी (22 वर्ष) और राकेश जोशी पिता रैनू जोशी (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 5 लाख की सट्टा पट्टी, 4 मोबाइल और 23 हजार 400 नकद जब्त किया है।

पांच लाख की सट्टा पट्टी, 23 हजार 400 नकद बरामद

एएसपी लखन पटले ने बताया कि अहिवारा में सट्टा पट्टी की सूचना मिली। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर कार्रवाई की गई। चार आरोपी के साथ 5 लाख की सट्टा पट्टी, मोबाइल और नकद जब्त किया है। हलांकि मुख्य खाईवाल भागने में सफल रहा, उसके पीछे टीम लगी है। बहुत जल्द ही रंगे हाथ पकड़ाएगा। सख्त अंदाज में कहा कि समाज को गंदा करने वाले ऐसे लोगों को कत्ती नहीं बख्सा जाएगा।

भिलाई. CG Prime News. 21 वर्षीय युवती से युवक ने चिकनी चुपड़ी बात कर दोस्ती कर लिया। जब उसने बातचीत करना शुरु कर दिया। युवती नहा रही थी उसी बीच वीडियो कॉलिंग कर उसका वीडियो बना लिया। उसे ब्लैकमेल कर १ हजार रुपए की मांग करने लगा। युवती ने उससे बात करना बंदकर दिया। तब बेशर्म आरोपी डाकेश्वर बंजारे ने उसका वीडियो वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।


कुम्हारी थाना टीआई आशीष यादव ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने रविवार को शिकायत की। वर्ष 2017 में देवबलौदा भिलाई -3 निवासी आरोपी डाकेश्वर बंजारे का पीडि़ता के रिश्तेदारी में आना जाना था। उसी बीच जान पहचान हुई थी। एक साल तक दोनों में बातचीत चली। एक साल पहले घर के बाथरूम में युवती नहा रही थी। उसी बीच डाकेश्वर बंजारे ने उसे कॉल किया। युवती ने कॉल अटेंड कर लिया। इसी बीच डागेश्वर ने उसका वीडियो बना लिया। स्कीन शॉट फोटो भी बना लिया।


ब्लैकमेल करने लगा आरोपी
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि डागेश्वर ने अश्लील वीडियो बनाकर अपने पास रखा लिया था। वह पीडि़ता को ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग करने लगा। एक दिन १ हजार रुपए की मांग किया। युवती ने उसे बातचीत बंद कर दिया। फिर उसे फोन किया और धमकी दिया कि उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया है। उसे वाट्सएप पर वायरल कर देगा। ऐसा ही बेशर्म आरोपी ने किया। वायरल वीडियो पीडि़ता के भाई के पास पहुंचा। इसके बाद मामले में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

रायपुर. CG Prime news.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 372 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 6 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 5247 हो गए हैं।

आज के नए 372 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार, रायगढ़ व कांकेर से 07-07, जांजगीर- चांपा, दंतेवाडा, सुकमा से 05-05 जशपुर से 04, बालोद, कोरिया व बस्तर से 03-03, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी व सूरजपुर से 02-02, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

नई दिल्ली. CG Prime news.जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पुलिस अफसर और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। सोमवार को बारामूला जिले क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और सीआरपीएफ के दो जवान घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। एक बार फिर दहशतगर्तों ने घाटी को दहलाने की कोशिश की है। बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकियों के इस हमले के बाद सुरक्षाबल और पुलिस अलर्ट हो गई है। दरअसल घाटी में आतंकी हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कई इलाकों में नापाक हरकतों से दहशत फैलाने की कोशिश की है, हालांकि सेना के जवानों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है।

हमले के बाद आतंकवादियों को पकडऩे के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पूरे इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो हुए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई है। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि वे लगातार सेना के जवानों पर हमले कर रहे हैं।

रायपुर/रायगढ़. CG prime news. खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक लगभग 40 वर्षीय एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने अपने 8 माह तथा 3 व 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी के उफनते हुए जलप्रवाह में फेंककर खुद भी नदी में कूद गया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया को कुछ दिनों पूर्व सिर पर चोट लगी थी और वो मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी बात को लेकर कार्तिकेश्वर का परिवार भी उसके हरकतों से डरा सहम रहता था।

कार्तिकेश्वर रविवार सुबह लगभग 7 बजे अपने 4 बच्चों को बाइक पर लेकर निकला था। बाइक से तड़के सुबह निकलने पर पत्नी को कई तरह की आशंका हुई तो वह ढूंढते हुए मांड नदी पुल पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसकी की रूह कांप गई। एडु पुल से कार्तिकेश्वर अपने बच्चों को मांड नदी के उफनते हुए जल प्रवाह में एक-एक करके फेंकते जा रहा था। पत्नी जोर-जोर से चिल्लाते हुए शोर मचाते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगी। पत्नी को चिल्लाते व आते देख खुद पति ने भी मांड नदी के उफनते हुए तेज जलप्रवाह में छलांग लगा दी। एक बच्चा मां को चिल्लाते देख भागा उसकी जान बच गई।

दिल्ली. CG Prime news. भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। तबीयत खराब होने के बाद चेतन चौहान को शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि आज दिन में ही उनके रिश्तेदार मुकुल ने बताया था कि चेतन चौहान की तबीयत में सुधार है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। चेतन चौहान किडनी की बीमारी से पीडि़त थे।