Home » cg prime news » Page 177
Tag:

cg prime news

दुर्ग. CG Prime news. जिला साहू संघ दुर्ग एवं जिले के सभी तहसील के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दो दिवसीय तीज मिलन कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम दिवस 24 अगस्त को एकल गायन प्रतियोगिता, पर्यावरण पर लेख तीज पर्व पर लेख, मेहंदी और वेस्ट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। द्वितीय दिवस 25 अगस्त को तीज क्वीन प्रतियोगिता और लकी बंपर ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया
1- एकल गायन में यह रहे विजेता
प्रथम श्रीमती एशिया साहू द्वितीय राजेश्वरी साहू
तीसरा दानेश्वरी साहू
चौथा मधु साहू
पांचवा भगवती साहू
पर्यावरण पर लेख
पहला श्रीमती क्षिप्रा साहू
दूसरा श्रीमती लता साहू
तीसरा दीपशिखा साहू
चौथा तारा साहू
पांचवा किरण गुरु पंचांग
तीज पर्व पर लेख-
पहला शीला साहू
अनीता साहू
श्रीमती किरण साहू
शशिकांत साहू ममता साहू
ममता साहू
मेहंदी प्रतियोगिता
टिकेश्वर साहू
रामेश्वरी साहू
उर्मिला साहू
तारामती साहू
रेखा साहू सेक्टर 2
वेस्ट ऑफ बेस्ट
शशि साहू सेक्टर
श्रद्धा साहू
प्रेमलता साहू
जिनेश्वरी साहू
सीमा साहू सेक्टर 2
तीज क्वीन
वाणी साहू
मोनिका साहू
माहेश्वरी साहू

इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में जिला अध्यक्ष एवं समस्त तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारी गणों एवं महिलाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका दिव्या कलिहारी, दिलेश्वरी साहू समस्त तहसील संयोजिका दानेश्वरी साहू, हेमा साहू ,अनुसूया साहू, काजल साहू ,सुशील साहू, विजय लक्ष्मी साहू ,संध्या साहू, सविता साहू, अमृत साहू, लता साहू एवं समस्त पदाधिकारी का सहयोग रहा।

राजनांदगांव. CG Prime news. राजनांदगांव में महिला ने कोरोना संकट के बीच एक साथ चार बेटियों को जन्म दिया है। चारों बेटियां स्वस्थ है। बेटे की चाह में क्या नीम हकीम और क्या तंत्र-मंत्र, किसी भी हद तक लोग जाने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन हम उस मां के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पहले ही एक 3 साल की बिटिया है। अब कोरोना काल में चार बेटियों को जन्म देने के बाद अपनी पांचों संतानों से खुश है। जिले की क्लेन्द्री बाई तारम को 27 जुलाई को प्रसव हुआ था। एक महीने बाद चारों बच्चों को अस्पताल प्रशासन ने मीडिया के सामने लाया है।

सीएम से की मदद की अपील
एक साथ पैदा हुई चार बेटियों की मां को कई लोगों ने बच्चियों को गोद लेने के लिए संपर्क किया। इस मां ने बच्चियों को गोद देने से इनकार कर दिया। पांच बेटियों के गरीब किसान मां बाप ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से अपील की है कि बच्चियों के लालन पालन और इनके बेहतर शिक्षा के लिए सरकार उनकी मदद् करें। एक साथ पांच बेटियों की परवरिश बेहद मुश्किल है। आमदनी इतनी नहीं है कि बेटियों को बेहतर जीवन स्तर दे पाएं।

भिलाई. CG Prime news. दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट में युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिलने की गुत्थी सुलझ गई। युवती का बॉयफ्रेंड ही उसका हत्यारा निकला। बुधवार को पुलिस ने बताया कि ब्रेकअप के बाद युवक ने युवती को मिलने के लिये बुलाया और उसकी हत्या कर दी। घर जाकर चूहे मारने की दवा खा ली। फिलहाल आरोपी युवक अस्पताल में भर्ती है। स्कूटर पर सवार युवक युवती मंगलवार को महमरा एनीकट गए थे। जहां करीब दो घंटे तक बातचीत की। इसके बाद युवक स्कूटर लेकर चला गया। युवती की लाश एनीकट किनारे पत्थर पर मिली। सूचना पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे। फॉरेसिंक एक्सपर्ट डॉ. पंकज ताम्रकार ने मौका मुआयना किया। जहां युवती के गले में मिले निशान से गला घोंटकर हत्या की आशंका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉच्यूरी में रखवा दिया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम हुआ।

पुलगांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि महमरा एनीकट के किनारे युवती की लाश पड़ी है। तत्काल मौके पर पहुंचे। युवती की उम्र करीब 20 वर्ष होगी। वह स्कूटर से एक लड़के के साथ आई थी। लड़का उसे छोड़कर भाग गया। घटना की तफ्तीश की गई। शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। उसके कपड़े आदि व्यवस्थित थे। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने सूचना दी। उसने बताया कि एक स्कूटर से युवक युवती करीब 2 बजे महमरा एनीकट पहुंचे थे। जहां स्कूटर को खड़ी कर नदी की ओर दोनों गए। वहां पर करीब 2 घंटे तक बैठे रहे। इसके बाद युवक बड़ी तेजी से स्कूटर के पास पहुंचा और अकेले ही भाग गया। जब पास में गया तो युवती की लाश महमरा एनीकट के किनारे पड़ी थी।

भिलाई. CG Prime News@ शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कोबिड अस्पताल की व्यवस्था से परेशान होकर दो दिन से भर्ती मरीज सोमवार को सुबह अचानक लापता हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने पहले खोजबीन की, जब नहीं मिला तो शिकायत स्मृति नगर चौकी में की। हलांकि पुलिस शिकायत करने वाले कर्मचारी का नाम नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि फरार कोरोना पॉजीटिव मरीज की खोजबीन की जा रही है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे की घटना है। 22 अगस्त को सेक्टर-6 निवासी 22 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई, उसे तत्काल शंकराचार्य कोबिड अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। सोमवार को सुबह 6 बजे नास्ता के बहाने निकला। इसके बाद लौटा ही नहीं। अस्पताल प्रबंधन का कोई स्टाफ उसे जाते हुए नहीं देखा। कोरोना पॉजीटिव की खोजबीन की जा रही है। इसके बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। दुर्ग सीएचएमओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि 22 अगस्त को कोरोना पॉजीटिव मरीज को भर्ती हुआ। 24 अगस्त को नास्ता के बहाने से निकल गया। हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था में चुक हुई है। समिति बनाकर इसकी जांच की जाएगी। इसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है।

भिलाई. CG Prime News. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले मे तीन निरीक्षक की नई पदस्थापन आदेश सोमवार को जारी किया है। पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक विशाल सोन जामुल के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं। पुलिस लाईन मे तैनात निरीक्षक मोनिका पाण्डेय उतई की थाना प्रभारी होंगी। जामुल के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश ध्रुव का तबादला खुर्सीपार थाना प्रभारी के पद पर कर दिया गया है। पुलिस विभाग में लंबे समय से थानेदारों के तबादले की सुगबुगाहट थी।

अंबिकापुर@cgprimenews. एक आरक्षक ने सरगुजा आईजी के सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया। मैसेज में आरक्षक ने घर की गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए आग्रह किया था कि उसे या तो स्थानांतरित कर दिया जाए या अटैच कर दिया जाए ताकि वह गंभीर रूप से बीमार मां और भाइयों की देखभाल कर सके।

आईजी ने आरक्षक के मैसेज को गंभीरता व मानवीय आधार पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आधे घंटे के अंदर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अटैच किया जाता है; का सीधा आदेश जारी कर दिया।

क्या लिखा था मैसेज..
व्हाट्सएप मैसेज में आरक्षक ने लिखा था- सर मैं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 132 सुयश पैकरा हूं, मैं यहां डिप्रेशन में हूं। मेरे पिता एएसआई थे, जिनका निधन हो चुका है। मां का ऑपरेशन हुआ है और दो छोटे भाई हैं जिनका भविष्य भी निश्चित नहीं है। मैंने कई बार स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया, पर कुछ नहीं हुआ।
मेरी विनती है या तो मुझे स्थानांतरित करा दीजिए या अपने कार्यालय में अटैच कर दीजिए, ताकि मां की देखभाल और छोटे भाइयों को व्यवस्थित कर दूं।

कांकेर.CG Prime News@ कोरोना महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। छत्तीसगढ़ समेत बस्तर संभाग में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच अब नक्सलियों को भी कोरोना का भय सता रहा है।

दरअसल, कोयलीबेड़ा इलाके में रविवार को कुछ नक्सली बैनर पोस्टर देखे गए हैं, जिसमें ग्रामीणों से कोविड-19 महामारी से सावधान रहने और बचने के लिए कहा गया है। रावघाट एरिया कमेटी के नाम से यह बैनर लगाए गए हैं। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। कोयलीबेड़ा में मेढ़की नदी एनीकट के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं और कुछ जगह पेड़ों पर सफेद कपड़े वाले बैनर बांधे हैं। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर इन बैनर पर पड़ी।

जवानों पर साधा निशाना
नक्सलियों ने कोरोना के बहाने सुरक्षा बल के जवानों पर भी निशाना साधा है। बैनर में सुरक्षा बलों को वापस उनके मूल स्थान के बैरकों में भेजने की बात लिखी गई है। वहीं पुलिस व अर्ध सैनिक बलों को दूर कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने का भी जिक्र किया गया है। कोरोना को लेकर हाल ही में नक्सलियों ने दक्षिण बस्तर इलाके में भी पर्चे फेंके थे। जिसमें इस महामारी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी संबंधी बातें लिखी गई थी। यह पहली बार है जब नक्सलियों ने कोरोना को हथियार बनाकर जवानों पर हमला बोला है।

दरअसल, कांकेर जिले में 150 से अधिक सुरक्षा बल के जवान अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसकी दहशत अब नक्सलियों में भी देखी जा रही है। माओवादियों ने इशारों में जवानों पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें वापस लौटने को कहा है। इस कवायद के जरिये नक्सली ग्रामीणों के बीच अपनी पैठ एक बार फिर बनाना चाहते हैं।

दुर्ग. CG Prime news. छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं ने एक दिन का उपवास रखकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की।
छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता कार्यरत हैं। जिन्हें 800रूपय का दैनिक वेतन प्राप्त होता आ रहा है। सन् 2011-12में लागू की गई इस व्यवस्था के अंतर्गत आज राज्य भर के 3000से अधिक अतिथि व्याख्याता सेवा दे रहे है। अतिथि व्याख्याताओं के सामूहिक एकता के स्वरूप में अतिथि व्याख्याता संघ के बैनर तले एक अनूठा सत्याग्रह अभियान छेड़ा है। अतिथि व्याख्याता निशुल्क असाइनमेंट मूल्यांकन की भी घोषणा कर चुकें हैं। विडंबना का आलम यह है कि उच्च शिक्षा में लाखों का वेतन प्राप्त सहायक प्राध्यापक सातवां वेतनमान का भी लाभ ले रहे हैं । वहीं दूसरी ओर मनरेगा की तरह दिहाड़ी वेतन पर राज्य के अतिथि व्याख्याता अध्यापन कार्य करा रहे हैं। अतिथि व्याख्याता पिछले 4वर्षों से लगातार सरकार के समक्ष तीन बुनियादी मांगों के लिए संघर्षरत हैं। जिसमें मासिक वेतनमान, 11माह की पूर्णकालिक अवधि तथा स्थानांतरण से सुरक्षित स्थिति शामिल हैं।

संघ की राज्य समन्वयक डॉ दुर्गा शर्मा ने बताया कि अतिथि व्याख्याताओं को उच्च न्यायालय द्वारा सेवा में निरंतरता प्रदान की गई है। फिर भी प्राचार्य यूजी वालों को फरवरी में एवं पीजी वालों को अप्रैल में घर बिठा देते हैं। जिसकी वजह से आर्थिक एवं मानसिक रूप से अतिथि व्याख्याता पीड़ित रहते हैं। लगातार जनचौपाल से लेकर ‌विभिन्न मंचों पर समूह ने तीनों मांगों को उठाया है तथा प्रदेश के समस्त विधायकों सहित मुख्यमंत्री तक इसे रखा है। लॉकडाउन के ‌दौरान‌ भी पीजी कॉलेज के व्याख्याताओं को कुछ प्राचार्यों ने आधा वेतन दिया तथा कुछ ने रोक दिया। इसके बावजूद छात्रहितों के लिए राज्य भर के अतिथि व्याख्याता निशुल्क असाइनमेंट मूल्यांकन हेतु एकमत से राजी हो गए।

वहीं संघ के पदाधिकारी शंशाक राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग में मौलिक संवैधानिक अधिकार समान कार्य समान वेतन का हनन अतिथि व्याख्याताओं के संदर्भ में प्रत्यक्ष दिखलाई देता है। यूजीसी के मापदंडों के अनुसार मेरिट सूची के आधार पर हर महाविद्यालय में एक अतिथि व्याख्याता का चयन‌ हुआ है। फिर भी पर्याप्त योग्यता रखने के बावजूद तथा उच्च शिक्षा की बैशाखी के रूप में कार्य करने वाले अतिथि व्याख्याताओं को प्राचार्यों की मनमानियों का सामना करना पड़ता है। आज बेरोजगारी के दंश झेल रहे व्याख्याताओं पर न तो सत्तापक्ष न ही विपक्ष की दृष्टि पड़ी है न ही आयोग के अधिकारी किसी भी संवेदना का परिचय दे पायें है।

राज्य समन्वयक भानु प्रताप आहिरे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जारी न्याय योजनाओं की तारीफ करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार लोक कल्याणकारी सरकार है जिसकी बागडोर बहुत ही संवेदनशील मुखिया के हांथो में है। विभिन्न विभागों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में पदस्थ समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के लिए सरकार ने बहुत ही अच्छे फैसले लिए हैं।
अतिथि व्याख्याताओं की वर्षों से चली आ रही मांगों पर CM का ध्यान है तथा वे शीघ्र ही हमारी मांगों पर विचार करते हुए न्यायोचित फैसला लेंगे। आज बलरामपुर जिले से लेकर सुकमा जिले तक के अतिथि व्याख्याताओं ने जन्मदिन के अवसर पर उपवास रखा है तथा हाथ में तख्ती लेकर गुहार लगाई है।
यह उपवास रूपी सत्याग्रह शीघ्र ही सफल होगा.
पांच संभागों के समन्वयक क्रमशः धीरेन्द्र जायसवाल, हेमसागर चौधरी, भारती सोनी, प्रीति पटेल, अमित खांडे सहित समस्त जिलों के प्रभारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई है।

दुर्ग. CG Prime News. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 23 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जिसे यादगार बनाने जिला राइस मिल एसोसिएशन ने शनिवार को मानव सेवा से जुड़े कार्यो को अंजाम दिया। जिसके तहत उन्होने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनीत जैन ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। जिसके बाद यह कारवॉ बढ़ता गया और कुल 60 सदस्यों ने रक्तदान किया। यह रक्त एसोसिएशन द्वारा जरुरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा। रक्तदान शिविर में विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा, नरेश सोमानी, मुरारी भूतड़ा, रमेश जैन, विनोद अग्रवाल, अभिषेक पाटनी, निकुंज सोलंकी, संजय गर्ग, विनय खंडेलवाल, अमित जैन, अतिश अग्रवाल, राजकुमार आढ़तिया, सागर सक्सेरिया, नितेश अग्रवाल, आलोक जैन, पंकज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष सक्सेरिया व अन्य राइस मिलर्स मौजूद थे।

रायपुर@cgprimenews. दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद छत्तीसगढ़ के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले को राज्य सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। अनुसूचित वर्ग की युवती से दुष्कर्म के साथ ही उनके ऊपर दवा खरीद में 95 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का भी आरोप है। शुक्रवार को उनको पद से हटाने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए हैं।

एक युवती ने डॉ. आदिले के खिलाफ दुष्कर्म की लिखित शिकायत पुलिस में की थी। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी थी। मामला जांच के लिए महिला थाने को भेजा गया है। कांकेर निवासी युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ।

युवती का कहना है कि उसने नौकरी के लिए डॉ. आदिले से मदद मांगी और फिर बातचीत शुरू हो गई। जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी। यहां रिजल्ट को लेकर डॉ. आदिले से संपर्क किया। आरोप है कि इसके बाद डॉ. आदिले स्कूटी से उससे मिलने पहुंच गया और नौकरी के संबंध में बातचीत करनी है कहकर घर ले गया। वहां धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा डॉ. आदिले का चार्ज दूसरे को देने को कहा है। उनके खिलाफ कई शिकायतें सामने आई है। इसमें अभियोजन के लिए विधि विभाग से पत्र आया था, उसमें अनुमति दे दी गई है। डॉ. आदिले के खिलाफ खरीदी बिक्री में 95 लाख को गड़बड़ी जांच में सामने आई है, उसके बाद आज एक और मामला आ गया है। इस तरह शिकायत आने के कारण उन्हें मुक्त करने को कहा था।

भिलाई. CG Prime News. टाउनशिप सेक्टर-१ बीएसएनएल गोदाम से लोहे की एंगल चोरी करते समय चार आरोपियों को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और तीन महिला समेत चार आरोपियों को सौर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 550 किलो ग्राम एंगल और आटो को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 450 के तहत प्रकरण दर्ज कार्रवाई की।
घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि दुर्ग बीएसएनएल ऑफिस एसडीओ उमाशंकर साहू ने शिकायत कि है कि सेक्टर-1 गोदाम में घुसकर टावर के एंगल को एक पुरुष और तीन महिला मिलकर चोरी कर रहे थे। उसे आटो में लोडकर भागने वाले थे। सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया। बीआरपी चौक नेवई निवासी आरोपी मोहम्द सिकन्दर ( 32), रामनगर की सुनीता बघेल (50 वर्ष), रविंदास नगर सुनिता विश्वकर्मा (26 वर्ष) और राजकुमारी बंजारे (30 वर्ष) को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि गोदाम में लगे फैंसिंग तार को तोड़कर अंदर घूसे। गोदाम के कैम्पस में रखे लोहे के टावर वाले दर्जन भर एंगल चोरी तर लिए थे। जिसका वजन करीब 550 किग्रा था। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बिलासपुर@cgprimenews. आम आदमी पार्टी की नेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ तथा अवर होम में रहने वाली HIV पीड़ित बच्चीयों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की आम आदमी पार्टी कड़ी और सख्त शब्दो मे निंदा की है। आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि अमेरी स्थित अवर होम में रहने वाली HIV पीड़ित बच्चियों के साथ कल पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँच कर बल पूर्वक मारते हुए बच्चियों के बाल पकड़ कर घसीटते हुए गाड़ी में भरकर अलग अलग जगहों पर ले जाया गया था।

इस बीच इस मामले की इन बच्चियों को न्याय दिलाने हेतु खड़ी आम आदमी पार्टी की नेत्री और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ भी मारपीट की गई और उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिससे वो घायल हो गई है और कल देर रात मुचलके में आप नेत्री प्रियंका को छोड़ा गया।

प्रियंका का हाँथ काम नही कर रहा है हॉस्पिटल में उसे भर्ती करवाया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा किये अमानवीय कृत्य की आंखों देखा वीडियो और आवर होम के स्टाफ द्वारा लगातार वीडियो के माध्यम से इस बर्बरता को सोशल मीडिया में डाला गया है, जिस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी 14 बच्चीयों और आप नेत्री के साथ की गई है उससे आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया है।

आम आदमी पार्टी के नेत्री और जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा की इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। मानवीय संवेदना के साथ बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बातचीत और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से हल करना चाहिए वहां पुलिस कार्यवाही की जरूरत ही नहीं है। प्रदेश सरकार से पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।

पार्टी ने कहा है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्यवाही नही की गई तो वे पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ… बड़ा आंदोलन करेंगे.