Home » cg prime news » Page 176
Tag:

cg prime news

बस्तर@CGPrimeNews.
देश के सबसे अधिक ईनाम वाले अपराधी के आत्मसमर्पण की तैयारी हैदराबाद में चल रही है। जिस अपराधी के आत्मसमर्पण की तैयारी है उसका नाम है गणपति! गणपति यानी देश में माओवादियों के सेंट्रल कमेटी का सर्वोच्च पदाधिकारी जिसने करीब 40 सालों तक माओवादी संगठन को थामे रखा।

पुलिस के पास गणपति की करीब 45 वर्ष उम्र की एक तस्वीर है जिसे वह कई बार अपने मोस्ट वांटेड माओवादियों की लिस्ट के साथ जारी कर चुकी है। रेड कारीडोर के करीब—करीब सभी राज्यों में कई नृशंश हत्या और आपराधिक गतिविधियों के दर्ज मामलों में गणपति नामजद दर्ज है। करीमनगर से यह खबर बाहर आई है कि माओवादी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सचिव मुप्पाला लक्ष्मण राव उर्फ़ गणपति के आत्मसमर्पण किये जाने की कोशिश में है। छत्तीसगढ़ पुलिस के पास भी इस बात की सूचना है पर माध्यम हैदराबाद पुलिस नहीं है।

यहां पुलिस के पास इस बात की सूचना है कि करीब 10 दिन पहले ही गणपति ने हथियार डाल दिए हैं। हांलाकि इस खबर से तेलंगाना में सनसनी फैल गई है। लंबे समय तक माओवादी पार्टी के केंद्रीय सचिव के रूप में कार्य कर चुके गणपति के आत्मसमपर्पण के संकेत मिल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गणपति और परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत होते ही आत्मसमर्पण की घोषणा किये जाने की उम्मीद है। 74 वर्षीय गणपति स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं। मुख्य रूप से गणपति इस समय घुटने में दर्द और डायबिटीज की समस्या से परेशान है। माओवादी नेता गणपति जगित्याल जिले के बीरपुर गाव निवासी है।

करीब 40 सालों तक भूमिगत रहे चुके गणपति को एमपीसी और नक्सली दलों के विलय के बाद केंद्रीय सचिव नियुक्त किया गया। सेहत ठीक नहीं रहने के कारण साल 2018 में सचिव पद से हट गया। इस बात की पुष्टि भी काफी दिनों बाद हो सकी थी। कि गणपति के बाद नंबाल्ला केशव राव उर्फ़ बसवराजू को केंद्रीय सचिव बनाया गया है।

यहां यह भी खबर है कि हाल ही में बस्तर के अबूझमाढ़ में आयोजित माओवादियों की बड़ी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब गणपति को सुरक्षित तरीके से आत्मसमर्पण के लिए मुक्त कर देना चाहिए। गणपति के आत्मसमर्पण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय को विश्वास में लिया जा सकता है।क्योंकि इंडिया मोस्ट वांटेड लिस्ट में गण​पति पर डी कंपनी के दाउद से ज्यादा ईनाम घोषित है। फिलहाल देश के नौ राज्यों में गणपति की तलाश जारी है।

दुर्ग. CG Prime News. बोरसी बम्लेश्वरी कालोनी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार फांदकर घर के परिसर में घुसे। इसके बाद सामने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी में रखे सोने चांदी के करीब 5 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बांगड़े ने बताया कि बम्लेश्वरी कॉलोनी निवासी मोहम्मद जमील खान घर में ताला बंदकर उत्तर प्रदेश गए। इधर सूने मकान की रैकी कर चोरों ने घर में धावा बोला। बड़ी सफाई से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी के लॉकर को तोड़ा। उसमें सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 5 लाख पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने चोरी के बाद पूरे घर में गंदगी कर दी। घर में शौच करने की घटना देखकर पुलिस का सीधा शक पारधी गिरोह पर जा रहा है।

दीवान में रखे गहने पार

दुर्ग सीएपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 17 अगस्त से मोहम्मद जमील खान प्रयागराज उत्तर प्रदेश परिवार के साथ गए है। जहां एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने गए है। उन्होंने जेवर को एक बैग में रखकर दीवान में रख दिया था। चोरों ने पहले आलमारी के लॉकर को तोड़ा। इसके बाद दीवान को खोला और उसमें रखा सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग पार कर गए। फिलहाल मामले में आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अभी तक आरोपियों का क्लू नहीं मिल पाया है।

राजनांदगांव. CG Prime news. जिले में एक पत्रकार और व्यापारी की कोरोना से सोमवार को मौत हो गई। दोनों संक्रमित जिले के पेंड्री स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी की चलते दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। जिले में कोविड से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 20 पहुंच गया है। मृतक पत्रकार पूरन साहू और व्यापारी के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा, जिसके बाद कोविड गाइड लाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस समय जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों की कलेक्टोरेट में एक अहम बैठक भी चल रही है।

धमतरी@CGPrimeNews. धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरागांव जंगल में रविवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़  में एक नक्सली को मार गिराया है। घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया। गौरतलब है कि नगरी ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा नक्सल प्रभावित इलाके में शामिल है। जहाँ नक्सलियों की चहलकदमी अक्सर सामने आती रही है। नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम लगातार सर्चिंग में जुटी हुई है।

धमतरी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने बताता कि रविवार की रात भी नगरी डीआरजी की टीम क्षेत्र के जंगलों मे सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी.  टीम नगरी से ग्राम सांकरा, फरसियां, निर्राबेड़ा जंगल मे सर्चिंग करते हुए ब्लॉक मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर गरियाबंद सीमा से लगे घोरागांव जंगल पहुंची थी। तभी जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। डीआरजी की टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। गोलीबारी थमने के बाद जब टीम ने मौके पर तलाशी ली तो वहां से एक नक्सली का शव बरामद हुआ, इसके अलावा एक हथियार भी मौके से बरामद हुआ है। डीआरजी की टीम रात में ही मृत नक्सली के शव को नगरी ले आई. मृत नक्सली का नाम रवि बताया जा रहा है. जो कि गोबरा एलओएस का सक्रिय सदस्य था और कई घटनाओं में शामिल भी था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बी. पी. राजभानु, एएसपी मनीषा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

सोमवार की सुबह एक और सर्चिंग टीम मौके के लिए रवाना हुई, यह टीम घोरागांव सहित आसपास के जंगलों में छानबीन में जुटी हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली हताहत हुए हैं, जिन्हें उनके साथी नक्सली अपने साथ लेकर भाग निकले. बहरहाल नगरी पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ वह जंगलों में नक्सलियों से भी लोहा लेने और मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बी.पी.राजभानु  ने बताया कि घोरागांव जंगल में रविवार रात करीब पौने दस बजे के आसपास नगरी डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक नक्सली मारा गया है. घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद हुआ है.अतिरिक्त सर्चिंग टीम भेजकर घटनास्थल और आसपास जंगलों की छानबीन की जा रही है।

जगदलपुर@CGPrimeNews. नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गैंग पर पुलिस की पकड़ मजबूत होती जा रही है। शुक्र्रवार को इस गैंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि नवीन चौधरी दंतेवाड़ा जिले बचेली में छिपा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य लोगों की पतासाजी में जुट गई है। मालूम हो इसी गैंग के उपर नौकरी दिलाने के नाम पर ही करीब १२ लोगों से ५० लाख की ठगी करने का आरोप है।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि तीन साल पहले प्रार्थी यास्मीन अंसारी की भांजी को नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में नवीन चौधरी, चन्द्र किरण ओगर, संजय डोनाल्ड और नरेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 (बी) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। इधर पुलिस की कार्रवाई देख आरोपी आरोपी फरार हो गए। पतासाजी के दौरान पुलिस सूचना मिली कि इस मामले में एक आरोपी नवीन चौधरी दंतेवाड़ा जिले के बचेली बंगाली कैम्प 2 में छिपा बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। वहीं उसकी निशानदेहीपर अन्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जगदलपुर.CGPrimeNews. कटेकल्याण क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर की कमान संभाल रहा आयता माड़वी ने शुक्रवार को बस्तर एसपी दीपक झा के सामने समर्पण कर दिया। उसने माआवादियों की विचारधारा को खोखली बताते हुए संगठन से त्रस्त होकर इस समर्पण का फैसला लिया। शासन ने आयता पर 1 लाख का ईनाम रखा था। समर्पण के दौरान जिला प्रशासन ने आयता को १० हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए।

एसपी दीपक झा ने बताया कि आयता माड़वी कटेकल्याण के क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर के के रूप में सक्रिय था। आयता अपहरण, हत्या पुलिस पर फायरिंग, लूटपाट और आगजनी जैसी संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार जनजागरण अभियान के बाद इसकी आंखे खुली और उसने अंत में समर्पण करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हिंसा का रास्ता चुनने वाले हर माओवादी का मुख्यधारा में स्वागत है, लेकिन इसके लिए उन्हें इस हिंसा का रास्ता छोडऩा होगा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शासन के साथ मिलकर काम करना होगा।

जगदलपुर.CGPrimeNews. बस्तर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को संभाग में 85 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि जगदलपुर शहर में एक ही दिन में 38 पाॅजिटिव मरीज सामने आए। वहीं शहर के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की शुक्रवार रात को कोरोना से मौत हो गई। शनिवार दोपहर को शहर के मुक्तिधाम में कांग्रेसी नेता के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसके बेटे ने पीपीई कीट पहनकर मुखाग्नि दी।

गौरतलब है पिछले तीन दिन में मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 वार्ड में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें कांकेर जिले के चारामा निवासी एक 25 युवती, शहर के कुम्हारपारा में 45 वर्षीय महिला और एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विरष्ठ नेता को पहले से ही शुगर व बीपी की पेरशानी थी। उन्हें 25 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया। डाॅक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में सूजन भी हो गया था। इस दौरान उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार दोपहर शहर के मुक्तिधाम में जिला प्रशासन की माॅनिटरिंग में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के साथ पीपीई किट पहन कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शव को मुक्तिधाम तक पहंुचाया। यहां पर उनके बेटे ने पीपीई किट पहनकर शव को मुखाग्नि दी।

भिलाई. CG Prime news. दुर्ग जिले में एक एएसपी, डीएसपी और महिला टीआई के कोरोना पॉजिटिव मिलने से रविवार को हड़कंप मच गया है। इन तीनों पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए स्टाफ और अन्य लोग दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार एएसपी, आईयूसीएडब्ल्यू डीएसपी और महिला थाना टीआई इन तीनों पुलिस अधिकारियों ने पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं संपर्क में आए स्टाफ का स्वास्थ्य विभाग की टीम का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। जिसके बाद ऑफिस को सैनिटाइज और सील की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने की अपील

पुलिस के आला अधिकारी ने कोरोना पॉजिटीव तीनों अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वे एहतियातन कोरोना टेस्ट करा ले। ताकि उनके परिवार के सदस्य प्रभावित न ह सकें।

दुर्ग. CG Prime news. लगातार 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शिवनाथ नदी उफान पर है। नदी का पानी काफी बढ़ गया है। उफनते शिवनाथ का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर व एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे। शिवनाथ नदी तट पर बने एनीकेट पर पहुंचे तथा उस मार्ग पर से आने जाने वाले लोग और नदी के उफान को देखने पहुंचने वाले सैलानियों पर रोक लगा दी। नदी पहुंच मार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेट लगा दिया गया है। जिससे किसी तरह की दुर्घटना ना हो साथ ही आसपास के गांवों में रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया गया। लगातार बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

कोंडागांव@CgPrimeNews. जिले के साथ-साथ पूरे सीमावर्ती इलाकों में इन दिनोंयूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर है। किसानों को ऊंची कीमतों पर यूरिया खाद खरीदने की मजबूरी बनी हुई है। पिछले पखवाड़ेभर से ही 266 प्रति बोरा यूरिया 400 से 450 रुपए कीमत पर बेची जा रही है। यूरिया की मूल्य वृद्धि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है।

खाद विक्रेता के कालाबाजारी के आगे किसान बेबस
जिले में खाद बेचने के धंधे में लगे व्यापारियों के सामने किसान बेबस हैं। यहां खाद की कमी और परिवहन लागत अधिक लगने का हवाला देकर खाद विक्रेता मनमाने ढंग से ऊंची कीमत पर यूरिया खाद बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। कुछ दिन पहले दूकानों में प्रति बोरी यूरिया 320 से 330 रुपये में बेचा जा रहा था, जिसे अब 400 से 450 रुपये में बेचा जा रहा है। किसानों को कैशमेमो भी नहीं दिया जाता है साथ ही खाद बेचने के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। जबकि सरकारी कीमत की यूरिया खाद प्रति बोरी 266.50 रुपये किमत निर्धारित है।

किसानों की बढ़ी मुसीबत
यूरिया खाद की बेवजह बढ़ी कीमतों ने किसानों को परेशान कर रखा है। किसान खाद की बढ़ी कीमतों के कारण खेती का लागत मूल्य बढ़ने से हताशा की स्थिति में हैं। ग्रामीण इलाकों में कालाबाजारियों द्वारा 400 से 450 रुपये प्रति बोरी बेची जाती है। कालाबाजारियों के दुकान में ट्रकों से भरकर खाद पहुंच रहा है। जिसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। किसानों से पूछने पर उन्होंने कहा कि दुकानदार को जब इस बारे में बोला जाता है तो दुकानदार का एक ही जवाब आता है कि ऊपर से रेट ज्यादा आया हम क्या कर सकते हैं? 

पासंगी के किसान कमलेश पांडे समेत अन्य किसानों ने बताया कि यूरिया खाद मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कहीं पर 450 रुपए में खाद बेचा जा रहा है वहीं अन्य स्थानों पर ₹400 में मिल रहा है। कैशमेमो मांगने पर खाद नहीं देने की धमकी दी जाती है। खाद बेचने के लिए न तो पीओएस मशीन का इस्तेमाल हो रहा है और न ही शासन के नियमों का पालन हो रहा है। किसानों को सहकारी समिति द्वारा प्रति हेक्टर 03 बोरी यूरिया खाद देने और वो भी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने के चलते दुकानों से खाद खरीदना मजबूरी है। किसानों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। कोरोना संकट में आर्थिक तंगी झेल रहे किसान यूरिया खाद का मूल्य अधिक होने के कारण आवश्यकता से कम खाद का प्रयोग अपने खेतों में कर रहे है, जिस कारण उन्हें उपज प्रभावित होने का भी डर सता रहा है। 

प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही
यूरिया खाद की कालाबाजारी में विभागीय भूमिका भी संदेह के घेरे में है।जिले में हो रहे यूरिया खाद की कालाबाजारी एवं तस्करी पर जिला प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। कृषि विभाग के अधिकारी कभी खाद दुकानों का निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझते और अगर निरीक्षण होता भी है तो कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति ही किया जाता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शायद कहीं ना कहीं व्यापारी एवं अधिकारीयों के बीच मिलीभगत कर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। इसलिए खाद बीज विक्रेताओं द्वारा बेखौफ खुलेआम मनमानी ढंग से ऊंची कीमत पर खाद बेचा जा रहा है।

क्षेत्र के किसान व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीर सिंह बदेशा एवं जिला महामंत्री तरुण साना की माने तो सहकारी समिति द्वारा प्रति हेक्टर केवल 3 बोरी यूरिया खाद दिया जा रहा है जो एक हेक्टर के लिए काफी नहीं है साथ ही खाद नहीं आने का बात कह कर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। समय पर खाद न मिलने के कारण बाहर से ऊंची कीमत पर खाद खरीदना किसानों की मजबूरी है और व्यापारीयों द्वारा जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा करते हुए खाद की कमी बताकर ऊंची दर पर खाद बेचा जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन का मौन रहना सवालों के घेरेे में है।

कृषि अधिकारी का कहना है कि–
इस विषय में कृषि विभाग के एसडीओ उग्रेश देवांगन का कहना है कि खाद केवल लाइसेंस धारी दुकानदार ही विक्रय कर सकते हैं और नियम के तहत पीओएस मशीन भी दुकान में रखना अनिवार्य है। कई दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत पर यूरिया खाद बेचने की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच कर दोषी खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

दंतेवाड़ा@CgPrimeNews. दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के ड्राइवर डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में मंगलवार शाम पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एक और धारा जोड़ दी गई।

धारा एपेडेमिक एक्ट की 3 ए( 1),(2) है जो कोरोना एक्ट नियम के तहत आती है अपना उपचार कराने आए जिला अस्पताल में तरुण यादव ने रविवार को रात ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नागार्जुन के साथ मारपीट की और उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में पुलिस की आंखों के सामने गाड़ी में बैठ कर फरार हो गया हालांकि इस बात को पुलिस ने खंडन किया है।

जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर एक एकजुट हो कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं हालांकि डॉक्टरों ने कोविड-19 को ध्यान में रखकर डॉक्टरों ने हड़ताल जैसा कदम नहीं उठाया वही इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार पुलिस प्रशासन पर आरोपी को भगाने का आरोप लगा रही है बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस प्रशासन ने फरार आरोपी तरुण यादव की तलाश तेज कर दी है।

जगदलपुर@CGPrimeNews. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा इन बसों के संचालन की अनुमति देने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यात्री बसों के परिचालन के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आम जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य एवं अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाले यात्री वाहनों के संचालन की अनुमति दी गई है।गाईडलाईन के अनुसार बस मालिक के द्वारा बसों के संचालन के मार्ग अनुसार एवं तिथिवार चालक एवं परिचालक का रिकार्ड संधारित करेंगे। यात्रियों को यात्रा के दौरान ई-पास प्राप्त करने की बाध्यता नहीं रहेगी।

बस में यात्रा करने वाले यात्रीगण किस स्थान से किस गंतव्य स्थान तक यात्रा कर रहे हैं उसकी नामजद सूची बनाकर रखेंगे जिसे प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर कांन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी अन्तर्राज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाओं, साधनों के संचालन को स्थगित रखा गया था।

जारी गाईडलाईन के अनुसार यात्री वाहनों को जारी अनुज्ञापत्र के सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा और केवल निर्धारित स्टापेज पर ही वाहनों को रोका जा सकेगा। यात्रा के दौरान बसों के चालक, परिचालक एवं समस्त यात्रियों को अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाना होगा। परिचालक के द्वारा यात्रियों के बस में चढ़ते, बैठते व उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बस संचालक नियमित अंतराल में वाहनों को सैनेटाईज कराएंगे। बसों के सैनेटाईजेशन के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईट के जैसे रसायनों का छिडकाव किया जा सकता है। वाहन चालक एवं परिचालक को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है। बस में यात्रा के दौरान सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियंत्रण हेतु शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना जरूरी है।

यात्रा के दौरान यात्रियों, चालक द्वारा धुम्रपान, पान, गुटका, खैनी इत्यादि खाना एवं थुकना प्रतिबंधित रहेगा। चालक के केबिन में प्रवेश वर्जित होगा। बस में केबिन नहीं होने की दशा में प्लास्टिक अथवा पर्दे से केबिन का निर्माण कर चालक को यात्रियों के संपर्क से अलग रखा जाना सुनिश्चित करें।