Home » CG police » Page 32
Tag:

CG police

पुलिस ने जब्त की सुसाइडल नोट

CG Prime News@भिलाई. जगदलपुर पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पदस्थ एक प्राचार्य ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. घटना से पहले एक सुसाइडल नोट में लिखा कि अपनी इच्छा से मृत्यु को गले लगा रहा हूं. मेरे परिवार वालों को जवाबदार न माना जाए. पुलिस मौके पर पहुंची सुसाइडल नोट को जब्त कर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की.
स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि स्टील कालोनी कातुलबोर्ड निवासी सुरेश चन्द्र बैरागी (56 वर्ष ) ने सोमवार को सुबह अपने घर के कम्प्यूटर रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ था. रक्षाबंधन पर्व और लॉकडाउन में घर पर था. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया. मृतक के दोनों पुत्रों में एक हैदराबाद और दूसरा अमेरिका में रहता है. किस वजह से प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाया. मामले में तफ़तीश की जा रही है. मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

बुजुर्ग ने पंखे फंदाबनाकर की आत्महत्या
स्मृतिनगर चौकी एरिया में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. कोहका निवासी कन्हैया लाल केडिया (63 वर्ष) ने घर के दुकाननुमा कमरे में पंखा के सहारे चुनरी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला. पुलिस ने बताया कि मृतक फेरी लगाकर दाल बेचता था. रक्षा बंधन पर्व पर बहने व रिश्तेदार आए हुए थे. अपने जीवन यापन करता था. पुलिस की माने तो इस घटना के पहले भी वह जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

CG Prime News@बालोद/डौंडीलोहारा. राखी छोड़कर घर लौट रहे सिरपुर निवासी पिता-पुत्री को तेज रफ्तार ट्रक ने अपने जद में ले लिया। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार शाम को हुए इस सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडीलोहारा पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सिरपुर निवासी हीरालाल तीस वर्ष और उसकी चार साल की बेटी हर्षिता के रूप में की गई है। घटना डौंडीलोहारा से चार किमी. दूर ग्राम खैरीडीह और सोरली के बीच की है। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राखी छोडऩे गया था पिता ससुराल
रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे डौंडीलोहारा से 4 किलोमीटर दूर ग्राम खैरीडीह सोरली के बीच सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पिता-पुत्री ग्राम खपराभाट राखी छोडऩे गए थे। अपने घर ग्राम सिरपुर लौटते समय दल्लीराजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 24 एफ 8681 ने ठोकर मार दी। चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 24 ई 3183 में सवार दोनों पिता-पुत्री को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

CG Prime News@दुर्ग. एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। दुर्ग सीएसपी को फोन पर सूचना दी कि साहब मेरे बेटे ने एक युवक को चाकू मार दिया है। उसे पकड़कर रखा है। आप आ जाइए और इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दीजिए। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे चंपेश मरई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता से मारपीट का बदला लेने के लिए सौरभ को चाकू मारा।

बदला लेने के लिए युवक को मारा चाकू
यह घटना शुक्रवार को रात 9 बजे वार्ड-2 राजीव नगर तालाब के पास की है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजीव नगर वार्ड-2 निवासी मोहित सिन्हा (23) ने शिकायत किया है कि राजेश किराना दुकान के सामने सौरभ सिन्हा पिता मोचन लाल सिन्हा (23 वर्ष) के साथ बैठे थे। उसी समय आरोपी चंपेश मरई हाथ में धारदार चाकू लेकर पहुंचा और सौरभ सिन्हा पर पूर्व रंजिश को लेकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। बीच बचाव में दाहिने हाथ की कलाई में एक बार चाकू लगा। आरोपी ने बताया कि सप्ताह भर पहले उसके साथ गाली गलौज करते हुए पीड़ित ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिससे वह गुस्से में थे।

Big Breaking CG Prime News@ भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र के चर्चित होटल सूर्या में लम्बे समय से जुआ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जब दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को सटीक क्लू मिला तो उन्होंने बिना देर किए स्पेशल टीम के साथ धावा बोला दिया। मौके पर पहुंचते ही होटल का चारों तरफ से घेर लिया। दूसरी टीम के साथ स्वयं कमरा नम्बर 208 में दबिश दी। जहां आठ जुआरियों को दबोचा और मौके से 1 लाख 10 हजार 400 रुपए और ताशपत्ती जब्त की।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर लगातार जुआ और सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी रोहित कुमार झा ने सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम रवाना किया। आधी रात को जैसे ही प्वाइंट मिला तो सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी स्पेशनल टीम के साथ दबिश दे डाली। मोहन नगर थाना का लिस्टेड गुंडा बदमाश विनोद बिहारी के होटल में जुआ पकड़ाया। सीएसपी ने बताया कि यहां लम्बे समय से जुआ खेलवाने की सूचना मिल रही थी। जहां दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 1लाख 10 हजार रुपए जब्त किया गया है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पकड़े गए आरोपी

कादम्बरी नगर आनंद गोयल, पोलसाय पारा कल्याण बंसोड़, राहूल जैन, स्टेशन रोड गुरूद्वारा पास श्याम राव, स्मृति नगर खेमलाल साहू, साकेत कालोनी अभिषेक जैन, कुआ चैक मोहन नगर अरूण अग्रवाल और संतराबाडी निवासी बलवीर सिंग को गिरफ्तार किया है।

CG Prime News@भिलाई.नेवई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मिलकर एक मकान में लगी शीट व लोहे का पाइप चोरी किया था. पुलिस ने 48 घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की.
नेवई टीआई भावेश साव ने बताया कि रिसाली निवासी प्रकाश कुमार मेहता ने रिपोर्ट दज कराई कि उसका स्टेशन मरोदा शिवपारा एचएससीएल कालोनी में भी र्इंट का बना कच्चा मकान है,जिसमें बरसात के पानी बचाव के लिए सीमेंट शीट 12 और 3 लोहे का पाइप डाला था,जिसे आरोपी श्रवण, किशोरगिरी और श्रीराम चोरी कर ले गए. मुखबिर की सूचना पर तीनों को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया.

CG Prime News@भिलाई. राधिकानगर में २६ साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की शादी तय हो गई थी। गुरुवार को खुदकुशी की सूचना पर सुपेला थाना पुलिस युवती के घर पहुंची। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि मृतक युवती रानी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। युवती ने यह आत्मघाती कदम अपने घर के कमरे में बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को उठाया है। सुबह परिजनों ने आहट नहीं मिलने पर कमरे में देखा तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मार्च में होनी थी शादी

मृत युवती के परिजनों ने बताया कि रानी की शादी तय हो गई थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह मार्च में होने वाली शादी को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाया गया था। उसके बाद से वह थोड़ी गुमसुम रहने लगी थी। बुधवार को उसने दुबई में रह रहे अपने मंगेतर से बात की थी। इसके बाद उसकी किसी से ज्यादा बात नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ और पहलू भी सामने आ सकते हैं।

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी कर्मी का बेटा मंगलवार दोपहर में एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर सेक्टर-2 छठ तालाब पहुंचा। जहां दोनों ने शराब सेवन किया। नशे में वह नहाने के लिए तालाब में कूद गया। लोगों ने देखा तो उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना और गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने करीब तीन घंटे में गोताखोरों की मदद से उसे तालाब के गहरे पानी में ढुढ़ निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बुधवार को परिजनों को सौंपा जाएगा।
भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मंगलावर को दोपहर 3 बजे रिसाली गणेश नगर निवासी शुभम रॉय पिता श्याम कुमार रॉय (25 वर्ष) निक्को कंपनी सिलतरा रायपुर से ड्यूटी कर भिलाई पहुंचा। घर नहीं जाकर कंपनी के एजीएम दानेश्वर प्रसाद शर्मा सेक्टर-8 निवासी के साथ सीधे सेक्टर-2 तालाब पहुंचा। जहां दोनों ने खाना खाने के पहले शराब का सेवन भी किया। दानेश्वर को नशा चढ़ जाने से तालाब पर ही सो गया और शुभम नहाने के लिए तालाब में उतर गया। गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
डायल 112 को दी सूचना पर पुलिस पहुंची, निकलने में लगे तीन घंटे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को तालाब में उतरने से मना किया, लेकिन नहीं मना और तालाब में नहाने उतर गया। जहां तलाब के गहराई में चले जाने से डूबा गया। लोगों की इसकी जानकारी मिली तालाब के पास भीड़ जमा हो गई। डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से करीब तीन घंटे के बाद शव को खोजकर बाहर निकाला। परिजनों को बुलकार पुलिस ने पहचान कराई।

सबूत मिटाने फांसी के फंदे को जलाया, चाकू नाला में फेक दिया

CG Prime News@भिलाई. पति और सास के द्वारा एक बहू को जिंदा फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या करने का सन सनीखेज मामला सामने आया है। चोरी छिपे अंतिम संस्कार के पहले पुलिस ने आरोपी पति, सास सहित साक्ष्य को छुपाने में सहयोग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह दिलदहला देने वाली घटना मचांदुर चौकी के ग्राम खोपली की है। उतई प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि घटना 26 जुलाई की है। 27 जुलाई की सुबह थाने में मृत महिला के भाई द्वारा बहन की सुसराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिली। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर छानबीन किया गया। उस वक्त महिला का पति शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था। मृतक महिला की आठ साल पूर्व आरोपी से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी है।

फोन पर दूसरे से बात करने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपी पति खुमान साहू और सास रोहिणी साहू ने कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि फोन पर पत्नी का किसी अन्य शख्स से बात करना पसंद नहीं आता था। इसी बात को लेकर 26 जुलाई को दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तैश में आकर उसने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। फिर शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने फिर पत्नी की पिटाई कर दी। जब महिला बेसुध हो गई तो अपनी मां की मदद से उसे घर के पंखे पर फंदा बनाकर लटका दिया। पत्नी की मौत के बाद वह घबरा गया था।

रोते रोते भाई को दी फोन पर मारपीट करने की जानकारी

रोते-रोते महिला ने किया था भाई के पास फोन
मृतक महिला लोकेश्वरी के भाई योगेश ने उतई पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने 26 जुलाई को पहले सुबह फिर शाम को फोन पर मारपीट की घटना से अवगत कराया था। बहन ने रोते-रोते बताया था कि उसके साथ पति और सास ने मिलकर जमकर मारपीट की है। वह उसे यहां से ले जाए नहीं तो ये लोग उसे मार डालेंगे। अगली सुबह वह बहन के लेने उसके ससुराल जाने की तैयारी में ही था कि उसकी आत्महत्या की खबर आई। जब वहां जाकर देखा तो मौत संदिग्ध लगी और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के पति, सास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। वहीं प्रकरण में घटना का साक्ष्य छुपाने में सहयोग करने के कारण दो अन्य आरोपी पुरेंद्र वर्मा एवं नवीन चंद्राकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना में उनकी संलिप्तता और मदद के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में खुलासा करने में थाना प्रभारी उतई उपनिरीक्षक सतीश पूरिया, चौकी प्रभारी मचांदूर उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम, उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे समेत चौकी मचंदूर और थाना उतई के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

दो चोर एटीएम चोरी के प्रयास कर रहे थे, रात गश्त की में सीएसपी ने पकड़ा
बाइक चोरी के बाद दीपक नगर के एटीएम को बनाया था निशाना

CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना अंतर्गत बीती रात चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने गश्त के दौरान दो एेसेआरोपियों को दौड़कर दबोच लिया जो एटीएम चोरी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन वे अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल संदिग्ध युवक जहां वारदात को अंजाम देने वाले थे। वहां अचानक पुलिस गाडी की साइरन सुनाई दी। साइरन सूनते ही वे घटना से खिसकने लगे। सीएसपी ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सीएसपी की सजगता से बड़ी वारदात टल गई और दो संदिग्ध चोर पकड़े गए।

आपको बता दें जिले में लॉकडाउन के बीच लगातार सूने घरों और दुकानों के ताला टूट रहे है। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर गश्त में कसावट लाने निर्देश दिए थे। शहर एएसपी रोहित कुमार झ के निर्देशन में गश्त चौकसी बढ़ाई गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला गश्त में निकले हुए थे, उन्होंने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए दो ऐसे चोर को पकड़ा जो एक चोरी की बाइक से दीपक नगर पहुंचकर एटीएम चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। गश्त के दौरान जब सीएसपी दुर्ग की नजर उन दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी। दोनों एटीएम से निकलकर छुपने लगे। सीएसपी ने गाड़ी रोककर दोनों संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। आरोपी उरला निवासी सागर उर्फ तेज कुमार पिता मानक चंद ढीमर (20 वर्ष) और चंडीमंदिर मठपारा के प्रहलाद यादव पिता खेमचंद यादव (19 वर्ष) भागने लगे। आरक्षको की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए एेसे पकड़ाए आरोपी

सीएसपी विवेक शुक्ला ने जैसे ही दोनों संदिग्ध को आवाज लगाई तो संदिग्ध भागने लगे। सीएसपी ने अपने साथ लिए आरक्षक युवराज सिंह और ड्राइवर राजेश सिन्हा के साथ दौड़ा लगा दी। थोड़ी दूर पर दोनों बारी-बारी से पकड़ा गए। जब पूछताछ की तो एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही जब यह बताया कि एटीएम में चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।

चोरों की निशानदेही पर चोरी की बाइक लोहे का राड और चाकू किया जब्त

सीएसपी विवेक शुक्ला ने दोनों संदिग्धों से पूछताछ की तो पहले उन्हें गुमराह करने की प्रयास किया। जब संदेह होने पर आस-पास जलाने ने सर्च किया तो मालवीय नगर से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसे वे चोरी कर अपने साथ लाए थे। गाड़ी के पास एक लोहे की रॉड और एक छोटा चाकू छुपाना था, जिसे बरामद किया गया।

अस्पताल वार्ड में एक मकान से दो घंटे पहले बाइक पार किया था

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल वे अस्पताल वार्ड दुर्ग स्थित मकान के सामने से करीब डेढ़ घंटे पहले चोरी किए हैं। वहां से निकलकर दीपक नगर स्थित एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। अस्पताल वार्ड निवासी प्रकाश साहू की शिकायत पर दुर्ग थाना पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया दोनों अपराधियों के खिलाफ पूर्व में 3 आपराधिक मामले दर्ज है।

पहले से यह मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रहलाद यादव के खिलाफ दो अपराध थाना दुर्ग कोतवाली में दर्ज है अपराध 968/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट और 804/18 धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज है, वहीं सागर ढीमर के खिलाफ थाना दुर्ग कोतवाली में 1171/19 धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज है।

कवर्धा. CG Prime News@big Breaking. जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जुआ खेलते हुए 5 आरक्षक और 2 नगर सैनिक को पुलिस ने दबोच लिया। घटना कवर्धा कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की है। घोठिया रोड स्थित एक मकान में जुआ चल रहा था। इसकी सूचना सीधे एसपी व एएसपी को मिली, जिसके बाद एसपी के आदेश पर टीम बनाकर सिटी कोतवाली पुलिस ने दिश दी। अपने ही विभाग के पांच पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते देख उनके होश उड़ गए। इसके बावजूद पांच पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 25 हजार 700 रुपए जब्त किया।

अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं जवान

कवर्धा में जुआ खेलते पकड़ाए जवान अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं। पुलिस जुआ खेलते हुए शिव साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू साकत, राधेश्याम और मुकेश शर्मा को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

CG Prime news@भिलाई. कोरोना संकट के बीच जिले की पुलिस का एक नयाब चेहरा भी सामने आया। कोबिड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनता भयभीत है। इधर कानून की पाठ पाने वाले वर्दीधारी कोरोना गीत के साथ जनता के बीच सड़क पर उतर आए। जब वे अपनी सूरमयी गीत सुनाने लगे। तब राहगिरों को खुद ब खुद रोकना पड़ा। फिर क्या लोगों से रहा नहीं गया। कोई उनकी वीडियो तो कोई उनकी फोटो अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

आपको बता दें लोगों ने जो वीडियो नया। वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीआई गोपाल वैश्य सुपेला क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गाना गाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने जागरुक कर रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में पुराने गीत की नगमें के धुन में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। इस अंदाज में टीआई गोपाल वैश्य ने गीत सुनाए कि कभी सुख कभी दुख यही जिंदगी है। यह पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी है, नये फूल जब भी डगर में खिलेंगे उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे। राहगीर भावविभोर हो गए। उन्हें इतना प्यार दिया कि सराउडिंग में घेर लिया और तीलियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसलाफजाई करते रहे।

जमकर मिल रही सराहना

निरीक्षक गोपाल वैश्य के इस गाने की जमकर तारीफ शहर में हो रही है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गाया गाना आम लोगों को पसंद आ रहा है। टीआई गोपाल वैश्य ने सीजी प्राइम न्यूज डाट काम से चर्चा में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों के मन में उदासी सी आने लगी है। कानून का पाठ तो जनता को अक्सर पढ़ाता रहता हूं। अपने गीत के माध्यम से उनकी उदासी को दूर करने का एक प्रयास किया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हंै। ताजा मामला रायपुर का है। जहां एडीजी आरके विज कोरेाना पॉजिटिव मिले हैं। एडीजी के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी संक्रमित मिले हैं। आईजी दीपांशु काबरा ने शनिवार को ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने एडीजी विंज के जल्द ठीक होने की बात भी अपनी ट्विटर अकांउट में साझा की है। जिसके बाद आरके विंज ने उनका धन्यवाद किया है।

आरके विज रायपुर के न्यू शांति नगर में रहते हैं और जिस सरकारी बंगले में रहते उसके ठीक आस-पास मंत्रियों का भी निवास है। कुछ दिन पहले नक्सल डीआईजी ओपी पॉल भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। एडीजी विज नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठते हैं। लॉकडाउन लगने से पहले तक वे पुलिस मुख्यालय जा रहे थे।

Older Posts