Home » bjp » Page 4
Tag:

bjp

डेस्क। Indian Army भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम डेयरडेविल्स ने सोमवार (20 जनवरी) को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। 40 जवानों द्वारा 4 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बनाए गए 20.4 फीट ऊंचाई वाले इस मानव पिरामिड ने कर्तव्य पथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय की। बता दें कि डेयरडेविल्स की टीम सेना Indian Army की सिग्नल कोर से है।

Indian Army डेयरडेविल्स टीम अब तक बना चुकी 33 विश्व रिकॉर्ड

भारतीय सेना Indian Army की डेयरडेविल्स टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। इस विश्व रिकॉर्ड के साथ अब टीम के विश्व रिकॉर्ड्स की संख्या 33 पहुंच गई है।डेयरडेविल्स टीम को सिग्नल बिरादरी की ओर से इंडिया चौक पर झंडी दिखाकर रवाना किया गया। Indian Army इसमें सिग्नल कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केवी कुमार भी शामिल थे। इसके बाद टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

प्रदर्शन करती है डेयरडेविल्स टीम

भारतीय सेना Indian Army की डेयरडेविल्स टीम ने 1935 में अपनी स्थापना के बाद से पूरे भारत में 1,600 से अधिक मोटरसाइकिल प्रदर्शन किए हैं। यह टीम गणतंत्र दिवस परेड, सेना दिवस परेड और विभिन्न सैन्य टैटू जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती हैं। टीम में शामिल जवानों का समर्पण और असाधारण कौशल भारतीय सेना के जज्बे को प्रदर्शित करता है। बता दें कि इस बार 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में 10,000 से अधिक अतिथियों को बुलाया गया है।

डेस्क। IIT Madras भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने गौमूत्र को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि गौमूत्र एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल है। यह कई बीमारियों को ठीक कर सकता है, जिसमें IBS या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम भी शामिल है। IIT Madras उनके इस बयान की कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने जहां उनकी आलोचना की है, वहीं, तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने उनके बचान का बचाव किया है।

IIT Madras कामकोटि ने क्या दिया बयान?

कामकोटि ने एक कार्यक्रम में गौमूत्र के औषधीय महत्व पर जाेर दिया था। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IIT Madras कार्यक्रम में कोमकोटि ने कहा, हमें गौमूत्र के औषधीय महत्व को स्वीकार करना होगा क्योंकि गौमूत्र के एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों को वैज्ञानिक रूप से प्रदर्शित किया गया है। यह पाचन, पेट की समस्याओं और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम सहित कई अन्य बीमारियों में बड़ी कारगर दवा है।

कामकोटि ने सुनाई एक संन्यासी की कहानी

कामकोटि ने कार्यक्रम में गाय के पोस्टर के सामने खड़े होकर एक संन्यासी की कहानी भी सुनाई। IIT Madras उन्होंने कहा, एक संन्यासी को तेज बुखार था और लोग डॉक्टर को बुलाना चाहते थे, लेकिन उस संन्यासी ने संस्कृत में कहा कि गौमूत्र पिबामि और तुरंत गौशाला में गया और थोड़ा गोमूत्र ले आया। उसने यह सब पी लिया और 15 मिनट में उसका बुखार गायब हो गया। IIT Madras इस दौरान उन्होंने गौमूत्र पर किए गए कई रिसर्च का हवाला भी दिया।

कामकोटि के बयान पर छिड़ी बहस

कामकोटि के इस बयान की कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की है। IIT Madras कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम इसे छद्म विज्ञान का प्रचार बताया है। DMK नेता टीएस एलंगोवन ने कहा कि भारत सरकार को उन्हें किसी मेडिकल कॉलेज में तैनात करना चाहिए। वे IIT मद्रास में क्या करेंगे? सरकार को उन्हें बाहर निकाल देना चाहिए या उन्हें किसी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निदेशक नियुक्त कर देना चाहिए। यह शिक्षा को खराब करने वाला बयान है।

भाजपा ने किया कामकोटि का बचाव

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने आलोचकों पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कामकोटि के निजी विचार व्यक्त करने के अधिकार का बचाव किया। उन्होंने कहा, कामकोटि बहुत प्रतिष्ठित हैं और वह AI के साथ क्वॉन्टम कंप्यूटिंग के विशेषज्ञ हैं। IIT Madras उन्होंने गाय को धर्म का पालन करने और अपने तरीके से भगवान की प्रार्थना करने के लिए चुना था। अब इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।

डेस्क। Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में गिरी नगर की महिलाओं से मुलाकात की। राहुल ने महिलाओं के साथ इलाके की खुदरा सब्जी मंडी का दौरा किया और महिलाओं की पीड़ा सुनी। Rahul Gandhi ने इसका वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 है! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट-कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।

Rahul Gandhi – बीमार लोगों के लिए सब्जी तक खरीद नहीं पा रहीं महिलाएं

महिलाओं ने मंडी में Rahul Gandhi को बताया कि तरोई 100 रुपये किलोग्राम है, लेकिन उन्हें बीमार सदस्य के लिए यह सब्जी खरीदनी है।महिलाओं ने बताया कि खरीदारी के लिए कई चीजों से समझौता करना पड़ रहा है।

महिलाओं ने कहा, पहले 500 रुपये में ढेरों सब्जियां मिलती थी, आज 1,000 रुपये में भी नहीं मिल रही।एक महिला ने बताया कि पहले गोभी सर्दियों में सस्ती होती थी, तो अचार बनाते थे। अब तो सब्जी नहीं खा पा रहे।

मचा बवाल, देखिए वीडियो…

सारंगढ़-बिलाईगढ़. BJP जिले में इन दिनों वायरल वीडियो का दौर जारी है। भड़काऊ और अमर्यादित टिप्पणी पर शिकायतों के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इसी बीच भाजपा नेत्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वह समाज पर जातिगत टिप्पणी करते दिख रहीं। BJP सारंगढ़ जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक पर जातिगत गाली गलौच देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। BJP वहीं महिला नेत्री ने FIR को गलत ठहराते हुए कहा, बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की जा रही, जो बिल्कुल गलत है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर से गलत व्यवहार

BJP दरअसल महिला नेत्री हेम कुंवर नायक का कहना है कि वह क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड से संबंधित काम के लिए शुक्रवार को जनपद पंचायत पहुंची थी। राशन कार्ड संबंधित जानकारी मांगे जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ उठाने की कोशिश की  साथ ही उन्हें गाली देने के लिए उकसाते हुए वीडियो बनाया गया। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उससे सब कुछ स्पष्ट है। BJP बावजूद बिना जांच एकतरफा कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है।

डेस्क। Congress केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में अपने तरह-तरह के बैग से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। सोमवार को फिलिस्तीन लिखे बैग को टांगकर उन्होंने विवाद को जन्म दिया, तो मंगलवार को बांग्लादेश के समर्थन में बैग को थामकर विरोधियों को चुप करा दिया। Congress प्रियंका बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों के समर्थन में बैग टांगकर संसद पहुंची थीं। उनके साथ विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी बैग टांगकर परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

Congress क्या लिखा था बैग पर?

सोमवार को प्रियंका फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं, जिसमें शांति का प्रतीक कबूतर बना हुआ था। Congress इससे प्रियंका ने फिलिस्तीन में युद्ध रोकने और शांति बनाने का संदेश दिया था। मंगलवार को प्रियंका जिस बैग के साथ दिखीं उसमें लिखा था, बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों। Congress बता दें कि प्रियंका ने सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया था।

नई दिल्ली/ एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए चलाए जाने वाले सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए मंगलवार को U-WIN नामक एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल कोनोना महामारी के समय चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान के प्रबंधन के लिए लाॅन्च किए गए CoWIN पोर्टल की तरह ही सावर्जनिक टीकाकरण कार्यक्रम का एक केंद्रीकृत डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करेगा। ऐसे में आइए इस पोर्टल के बारे में सबकुछ जानते हैं।

आखिर क्या है U-WIN पोर्टल?

U-WIN (यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन वेब-इनेबल्ड नेटवर्क) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे पूरे भारत में टीकाकरण कवरेज में सुधार लाने के लिए बनाया गया है। मौजूदा टीकाकरण प्रणाली का डाटा आशा कार्यकर्ता हाथों से दर्ज करती हैं और फिर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उसे एकत्र किया जाता है। इस प्रक्रिया में एक महीने से अधिक समय लगता है। इसी तरह, इसमें निजी अस्पतालों के टीकाकरण का रिकॉर्ड अक्सर नहीं होता है। इससे पूरे डाटा में अंतर पैदा होता है।

U-WIN पोर्टल के साथ क्या है सरकार की योजना?

U-WIN पोर्टल के साथ सरकार जन्म से ही डिजिटल, व्यक्तिगत टीकाकरण रिकॉर्ड बनाए रखने की योजना बना रही है, जिससे टीकाकरण के दायरे से बाहर रहने वालों की पहचान करना और उन्हें सहायता प्रदान करना आसान हो जाएगा।बड़ी बात यह है कि इस पोर्टल का परीक्षण पहले ही विभिन्न चरणों में देश के कुल 64 जिलों में किया जा चुका है, जहां इसने रिकॉर्ड सटीकता और कवरेज में सुधार लाने में आशाजनक परिणाम प्रदर्शित किए हैं।

कैसे काम करता है U-WIN पोर्टल? 

रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनके मोबाइल नंबर के साथ आधार जैसे सरकारी पहचान पत्र का उपयोग करके U-WIN पर पंजीकृत किया जा सकता है। इसके बाद यह पोर्टल बच्चों के लिए आवश्यक सभी 25 वैक्सीन के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक 2 वैक्सीनों पर नजर रखता है। इस प्रक्रिया के तहत सरकार के पास पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का एक ऑनलाइन रिकॉर्ड तैयार हो जाता है।

लोगों को अगली खुराक की पहले ही मिलेगी सूचना

U-WIN पोर्टल पर वैक्सीन की प्रत्येक खुराक लगने के बाद रिकॉर्ड अपडेट होता है और अगली खुराक की तारीख भी नजर आती है। यह अगली खुराक की तारीख से पहले लाभार्थी को SMS रिमाइंडर भी भेजेगा। इसी तरह QR-आधारित डिजिटल प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराता है। U-WIN माता-पिता को स्वयं पंजीकरण कराने और अपनी सुविधानुसार देश भर में किसी भी उपलब्ध केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण कराने की सुविधा भी प्रदान करता है।

11 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करता है U-WIN पोर्टल

U-WIN पोर्टल 11 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करता है, जिससे देशभर के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह यह स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उनके क्षेत्रों में अगली खुराक के लिए निर्धारित बच्चों की सूची भी स्वचालित रूप से तैयार करता है।

किन बीमारियों के लिए किया जाता है टीकाकरण?

U-WIN पोर्टल भारत के सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) का एक अभिन्न अंग है, जिसका उद्देश्य देश भर में सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 12 रोकथाम योग्य बीमारियों के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण प्रदान करना है। इन बीमारियों में डिप्थीरिया, पर्टुसिस (काली खांसी), टिटनेस, पोलियो, खसरा, रूबेला, गंभीर बाल्यावस्था टीवी रोग, रोटावायरस डायरिया, हेपेटाइटिस-B, मेनिनजाइटिस और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप-B से होने वाला निमोनिया तथा न्यूमोकोकल निमोनिया शामिल हैं।इसके अतिरिक्त, चुनिंदा जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस के लिए टीकाकरण भी शामिल है।

गलत खुराक देने से बचाएगा पोर्टल

यह पोर्टल मानवीय गलतियों को कम करेगा। अगर कोई स्वास्थ्यकर्मी किसी लाभार्थी को गलत खुराक देने वाला है या समय से पहले खुराक देने वाला है, तो पोर्टल उन्हें इसे अपडेट करने की अनुमति नहीं देगा। इससे वह सतर्क हो जाएंगे और गलती नहीं होगी।

रायपुर. रिटायर्ड आईएएस अशोक अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं। एसएसरिटायरमेंट के बाद रमन सरकार ने उन्हें सूचना आयुक्त बनाया था। बतौर सूचना आयुक्त कार्यकाल खत्म होने के बाद से उनके नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वह अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा ने अशोक अग्रवाल को भाजपा की सदस्यता दिलाई। विधानसभा चुनाव के पहले कई अफसरों ने भाजपा का दामन थामा है।

दुर्ग संभाग में कमिश्नर भी रहे

प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए अशोक अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। 1985 में वह राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए थे। एसभारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट होने के बाद उन्हें साल 2000 का बैच आवंटित किया गया था। अशोक अग्रवाल कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं। रायपुर और दुर्ग संभाग के कमिश्नर रह चुके अग्रवाल ने जनसंपर्क संचालक के रूप में भी अपने दायित्व का निर्वहन किया है।

रायपुर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने खिलाफ लगातार साजिश रचने का आरोप लगाया है, और इसकी स्वतंत्र जांच के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है।

पूर्व सीएम अपने पत्र में कहा कि उन्होंने 17 दिसंबर 2018 से 3 दिसंबर 2023 तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। इस अवधि के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा, और गरिमा के साथ किया। साथ ही सर्वोच्च संवैधानिक मर्यादाओं को पूरा किया।

उन्होंने कहा कि हाल में छत्तीसगढ़ में घटित एक घटना इस पत्र का तत्कालीक कारण बना है। पूर्व सीएम ने ईडी कोल परिवहन में कथित अवैध वसूली की जांच पिछले 4 साल से कर रही है। सत्ता परिवर्तन के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी द्वारा एक प्रकरण दर्ज किया गया। ईडी की तरफ से गिरफ्तार विचाराधीन बंदियों को हिरासत में लेकर एसीबी- ईओडब्ल्यू ने नए प्रकरण में जेल में बंद कर रखा है।

लाभार्थी बनाकर बयान दर्ज कराए

उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों में से एक सूर्यकांत तिवारी नाम का व्यापारी है। जिसने जिला अदालत में आवेदन पेश किया है, और इस आवेदन के अनुसार 8 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे ईओडब्ल्यू-एसीबी के निदेशक जेल पहुंचे, और सूर्यकांत तिवारी को बुलाकर अकेले में मुलाकात की। इस मुलाकात में एसीबी प्रमुख ने कहा कि कोयला परिवहन के कथित अपराध में मेरी (भूपेश बघेल) की संलिप्तता स्वीकार करें। और मुझे लाभार्थी बनाकर बयान दर्ज कराए।

न्यायिक जांच की मांग

तिवारी के अनुसार आईपीएस अफसर ने कहा कि वो ऐसा नहीं करते है, तो उन्हें अन्य प्रकरणों में भी आरोपी बना दिया जाएगा, और उनके सभी परिजनों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। भूपेश बघेल ने महादेव एप से जुड़े मामलों का भी जिक्र किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह किया कि केन्द्रीय एजेंसियों, और राज्य की से आग्रह किया कि केन्द्रीय एजेंसियों, और राज्य की एजेंसियों की भूमिका, और कामकाज की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए। और इस जांच की निगरानी या तो कोई उच्च न्यायालय करे, या फिर सर्वाच्च न्यायालय की ओर से निगरानी आदेश जारी करे। इससे संविधान पर जनता का विश्वास बना रहेगा।

कवर्धाKawardha breaking कवर्धा में हुई आगजनी की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस ने बंद करवाया है। कांग्रेस के इस बंद का मिला-जुला असर प्रदेशभर में देखने को मिला है। राजधानी रायपुर से लेकर दंतेवाड़ा तक बंद का बहुत ज़्यादा असर नहीं है। कवर्धा के लोहारीडीह आगजनी घटना के बाद पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत मामले में कांग्रेस ने प्रदेश बंद बुलाया है। कांग्रेस का आरोप है प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं।कांग्रेस के बंद को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने समर्थन नहीं दिया है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने क्या कहा?

Kawardha breaking कांग्रेस के बंद को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। अपराध बढ़ रहे हैं। कोई सुरक्षित नहीं है। जनहित में बंद को सभी का समर्थन मिल रहा है। रायपुर मेयर एजाज़ ढेबर का आरोप है कि क़ानून व्यवस्था लचर हो गई है। उप मुख्यमंत्री से उनका क्षेत्र कवर्धा ही संभल नहीं रहा है, उन्हें  इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर उप मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए।

कवर्धा breaking डिप्टी सीएम का जलाया पुतला 

कवर्धा में भी इस बंद का व्यापक असर देखने को  मिला।साहू समाज के युवाओं ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। साहू समाज के युवा व पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। लोहारिडीह आगजनी घटना के बाद साहू समाज के लोगों में आक्रोश है.कल ही समाजिक बैठक कर आठ सूत्रीय मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया थ। इधर धमतरी जिले के कांग्रेस नेताओं ने सुबह  से ही धमतरी बंद कराने सड़कों पर निकले। धमतरी में बस सेवा,पेट्रोल पंप, स्कूल, सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं।

Kawardha breaking  कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को पद से हटा दिया है। वहीं रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत 23 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इधर राजनांदगांव रेंज आईजी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए थे, जहां कुछ घंटों की मंत्रणा के बाद यह फैसला लिया गया। केजरीवाल शाम को 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिले और अपना इस्तीफा सौंप दिया।

26 और 27 सितंबर को बुलाया जाएगा विधानसभा सत्र

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई है।आतिशी को सर्वसम्मति से विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता भी चुना गया है। केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली सरकार 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाएगी।

खड़ाऊ रखकर चलाएंगे सरकार- सौरभ भारद्वाज

विधायकों की बैठक से पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह कोई मायने नहीं रखता है कि कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ रहा है, मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन समर्थन केजरीवाल को ही रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह भरत ने भगवान राम के वनवास जाने पर उनके खड़ाऊ राजगद्दी पर रखकर 14 साल तक शासन किया था, उसी तरह कुछ महीने पार्टी का नेता यह काम करेगा। उन्होंने सुनीता भारद्वाज के नाम से इंकार किया था।

केजरीवाल क्यों दें रहे हैं इस्तीफा?

दिल्ली में शराब नीति को लेकर कथित घोटाले में जेल में रहे केजरीवाल ने जमानत मिलने पर जनसभा को संबोधित करते हुए इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, “मैं 2 दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं। जब तक वे जवाब नहीं देते, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा…मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे। मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।

कौन हैं आतिशी?

आतिशी का जन्म 8 जून, 1981 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास विषय में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री हासिल की। आतिशी AAP की स्थापना के समय ही पार्टी में शामिल हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 में लड़ा और कालकाजी विधानसभा सीट से जीत हासिल की।2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी।

बलौदाबाजार. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को आज फिर राहत नहीं मिली। न्यायिक रिमांड कोर्ट ने फिर 30 सितंबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर फिर सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने 30 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है।

गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया था। जैतखाम में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभ तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे।

इस घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है  अब तक विधायक यादव की 5 बार न्यायिक रिमांड बढ़ाई जा चुकी है।

CG Prime News@भिलाई. बलौदाबाजार में आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भिलाई सेक्टर-5 स्थित विधायक निवास पहुंचे। उन्होंने विधायक की मां और परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की। करीब 1 घंटे तक मां के पास बैठ कर उनका हालाचाल जाना। उनके स्वास्थ्य की खैरियत ली। परिवार के सदस्यों से चर्चा की और सभी को हिम्मत दी। सभी से कहा कि आप सभी लोग अपना ख्याल रखिए। मां से कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। समय पर भोजन और दवाइएं ले। परिजनों और विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई धर्मेद्र यादव से भी कहा कि वे माता जी का ख्याल रहे। देवेंद्र का ख्याल रखने के लिए उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार है। उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी उन्हें यहां भेजा है। ताकि वे देवेंद्र के परिवार का कुशल क्षेम ले कर उन्हें खबर करें।

छत्तीसगढ़ महतारी का बहादुर बेटा

सचिन ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। युवा नेता विधायक छत्तीसगढ़ महतारी का बहादुर बेटा है, जो भोलेभाले, मासूम, निर्दोष प्रदेशवासियों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। देवेंद्र यादव की प्रदेश भर में हो रही ख्याति उसकी लोकप्रियता से भयभीत होकर भाजपा की सरकार उसके खिलाफ राजनीति षडयंत्र की है। बदला लेने के लिए यह सब प्रपंच कर रही है, लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजीत नहीं हो सकता है। एक दिन विधायक देवेंद्र यादव की जीत और पूरे शान से वह बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे।

शासन के रैवये को गलत बताया

सचिन पायलेट को धनेंद्र साहू ने बताया की प्रदेश कांग्रेस की बनाई कमेटी बिलासपुर और बलोदा बाजार जेल जा चुकी है। वहां सतनामी समाज के निर्दोष लोगों से जेल में कोरे कागज में साइन कराए गए हैं। उन पर देवेंद्र यादव का नाम लेने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। साथ परिवार को भी घसीटने और रासुका लगाने तक की धमकी दी जा रही है। पायलेट ने इस प्रकार के शासन के रैवये को गलत बताया है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पूर्व मंत्री रूद्र गुरु पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू भिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा महापौर नीरज पाल सभी सभी एम आई सी सदस्य उपस्थित थे।

जबरदस्ती बलपूर्वक गिरफ्तार किया

सचिन पायलेट ने कहा कि देवेंद्र यादव को जबरदस्ती बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया गया है, जो की पूरी तरह से गलत है। बलौदा बाजार में जो घटना हुई है। वह सरेआम हुई है, जोकि राज्य शासन का बहुत बड़ा फैलियर था। Law and Order पूरी तरह कर चरमरा गया है।कलेक्टर एसपी छोड़ कर चले गए थे। यहां कि सरकार ने द्वेष पूर्ण भावना से कांग्रेस के लोगों को टार्गेट करके काम किया। जांच भी सही तरीके से नहीं कर रहे। लटकाने वाला काम कर रहे है। बीजेपी सरकार छुपी है। वे जाए पहले अपने घोसणा पत्र को देखे, उसे पूरा करें। कांग्रेस कभी जांच से डरती नहीं है। निष्पक्ष जांच हो, लेकिन द्वेष पूर्ण तरीके से कार्यवाही कर किसी का चरित्र हरण करने का किसी को अधिकार नहीं है।