Home » bhilai Durg news » Page 7
Tag:

bhilai Durg news

पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपी स्ट्रीट लाइट की रौशनी में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआरियों से 1 लाख 34 हजार 753 रुपए नगद, एक स्कूटर, तीन बाइक और 8 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।

भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमान मंदिर दादर रोड के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश एएसपी सुखनंदन राठौर ने चार थानेदारों की टीम गठित की। मौके पर दबिश दी, हालांकि पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की ऐसी घेराबंदी थी कि भाग नहीं पाए। पुलिस ने 9 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से 1 लाख 34 हजार 753 रुपए नगद, 52 पत्ती ताश, एक स्कूटी, तीन बाइक और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

टीम में थानेदार शामिल थे

थान थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश ध्रुव, थाना प्रभारी खुर्सीपार अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडेय और प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर टीम को लीड कर रहे थे। सभी थानेदार अपने थाना से स्टॉफ लेकर पहुंचे थे। जुआरियों को भ्रमित करने पुलिस स्टॉफ निजी वाहनों से पहुंचे थे। जब चारों तरफ से घेर लिया। इस वजह से जुआरी भाग नहीं सके। मौके पर नकद बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जी रामा रेड्डी (55 वर्ष), मोह. युनुस कुरैशी (57 वर्ष), फरीद अहमद (39 वर्ष), अनिल वैद्य (40 वर्ष), भूपेंद्र वर्मा (33 वर्ष), जी व्ही प्रसाद राव (46 वर्ष), प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी (68 वर्ष), शंकर कुमार (40 वर्ष) और बंशी (51 वर्ष) को गिरफ्तार किया है पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जुए के खिलाफ सख्त संदेश गया है और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है।

छत्तीसगढ़ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बहन की नौकरी के लिए दिया था 5 लाख रुपए

भिलाई। छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग (CG Seed Corporation and Police) में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप समेत अन्य सामग्री जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांज पर भेजा गया। (Two accused arrested for duping people of Rs 5 lakh on the pretext of getting them jobs in CG Seed Corporation and Police)

भिलाई नगर टीआई प्रशांत तिवारी ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को सेक्टर-5 निवासी डागेश्वर कुमार बघेल (32 वर्ष) ने शिकायत की। सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान आरोपी सुमीत गायकवाड़ और दीपक गायकवाड़ से पहचान हुई। अप्रैल 2022 में दोनों आरोपियों ने झांसा दिया कि उसकी बहनों को छत्तीसगढ़ बीज निगम में नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए 3 लाख रुपए लगेंगे। आरोपियों का विश्वास कर उसने ३ लाख रुपए दे दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी। पैसे की मांग करने पर पहले घुमाते रहे।

बहन को बनाना चाहता था एसआई

टीआई ने बताया कि उसकी बहन की नौकरी नहीं लगने पर आरोपियों ने पैसे की मांग की। तब आरोपियों ने उसे छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के पद पर सीधी भर्ती कराने का दावा किया। उसके लिए 2 लाख रुपए और अतिरिक्त ले लिया। इस तरह 5 लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिला सका।

बलरामपुर जिला में जंगली सूअर का शिकार करने के दौरान एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र गांव में ही रहने वाले ग्रामीण के साथ जंगल में शिकार करने गया हुआ था। इसी दौरान उसके साथी ने जंगली सूअर समझकर उस पर बंदूक से फायर कर दिया, जिसके बाद साथी की मौके पर ही मौत हो गई।

साथी पर चली भरमार बंदूक से गोली

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बेलसर निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र पंडो शुक्रवार को गांव के ही मुकेश कुमार आयाम (18 साल) सहित अन्य ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को बिमलापुर, बेलकोता के जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने गए था। दोपहर के वक्त सभी अलग-अलग होकर जंगली सूअर की तलाश कर रहे थे। तभी झाड़ियों के बीच से सरसराहट की आवाज आने पर राजेंद्र पंडो ने भरमार बंदूक से गोली चला दी।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र ने इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Balrampur News

आरोपी गिरफ्तार, बंदूक बरामद

मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भरमार बंदूक भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि जंगली सूअर होने के भ्रम में आरोपी राजेंद्र पंडो ने गोली चलाई थी। उसे जरा भी अंदेशा नहीं था कि झाडिय़ों के बीच छात्र मुकेश है। इस मामले में पुलिस अन्य लोगोंं के बारे में भी पता कर रही है कि दोनों के साथ और कौन-कौन जंगल में शिकार करने गया था।

दुर्ग। सड़क पर बसों की अवैध पार्किंग और साफ-सफाई के मामले में यातायात पुलिस दुर्ग ने सख्त रुख अपनाते हुए पायल बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर ट्राफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सदानंद विंद्यराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।(Action taken by Durg Traffic Police against Payal bus operators for creating obstruction on the road)

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिले के प्रमुख बस संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सड़क और सर्विस रोड पर किसी भी प्रकार से वाहन खड़ा न किया जाए। साथ ही ड्राइवर व कंडक्टर द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन न करने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने तथा यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अतिरिक्त निरीक्षक पी. डी. चंद्रा द्वारा संबंधित बस संचालकों को नोटिस जारी कर चेताया गया था कि उल्लंघन की स्थिति में विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

पायल बस संचालक ने सड़क पर खड़ी करता था बस

ASP ने बताया कि पायल बस संचालकों द्वारा सड़क पर बस खड़ी कर उनकी साफ-सफाई एवं अन्य कार्य किए जा रहे थे। इस पर यातायात पुलिस ने सड़क पर खड़ी 6 बसों के विरुद्ध “नो पार्किंग” धारा के तहत ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की।

दोबारा खड़ी मिली गाड़ियां तो होगी कार्यवाही

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी बस संचालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने वाहनों को सड़क पर न रोकें एवं निर्धारित डिपो अथवा पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।

यातायात पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि एक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

बिलासपुर जिले से महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई के एसडीओ ने बिलासपुर की डॉक्टर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर सात वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। (CG Rape News) इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर शादी करने का झांसा दिया और गर्भपात करवा दिया। फिर युवती को धोखा देकर घरवालों की मर्जी से दूसरी युवती से सगाई भी कर ली थी। जानकारी लगने पर पीड़िता डॉक्टर ने सिविल लाईन थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई है।

Crime News: दोस्ती से प्यार और फिर कर दिया प्रेग्नेंट

बिलासपुर शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अज्ञेय नगर निवासी नमित कोसरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एसडीओ हैं। वर्तमान में वह जांजगीर–चांपा जिले में पोस्टेड है। (Crime News) इंजीनियरिंग करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान वह सिम्स से एमबीबीएस कर रही युवती के संपर्क में आया था। दोनों की पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों अक्सर मिलने–जुलने वालों और साथ में घूमने फिरने लगे।

नवंबर 2019 में शाम करीबन 5 बजे नमित युवती से मिलने पहुंचा। वहां से युवती को अज्ञेय नगर स्थित अपना घर दिखाने के बहाने ले गया। युवती जब नमित के साथ घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था। यहां नमित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर कहा कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद शादी का झांसा देकर नमित अक्सर शारीरिक संबंध बनाने लगा।

Crime News: दोनों अच्छे पोस्ट पर कार्यरत हैं…

बता दें कि नमित केसरिया का चयन राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एसडीओ के पद पर हो गया। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग जांजगीर–चांपा जिले में है। (CG Rape News) दूसरी तरफ युवती ने भी सिम्स मेडिकल कॉलेज से अपना एमबीबीएस पूरा कर लिया। उसकी भी शासकीय नौकरी लग गई और वह चिकित्सक के पद पर बिलासपुर जिले में पदस्थ हैं।

वहीं युवती की शिकायत के अनुसार एसडीओ ने कोर्ट मैरिज भी नहीं की और घरवालों को शादी के लिए रजामंद करने की बात कहते हुए उसे झांसा देने लगा। इस बीच 3 मार्च को घर वालों की मर्जी से दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जब से डॉक्टर युवती और एसडीओ नमित रिलेशनशिप में आए थे तब से वह हर साल 14 अप्रैल को अपना बर्थडे बिलासपुर में पीड़िता के साथ मनाता था।

आरोपी बताया जा रहा फरार

लगातार दोनों सात साल तक रिलेशनशिप में रहे और नमित अपना बर्थडे युवती के साथ मनाता रहा। इस साल 14 अप्रैल को नमित अपने बर्थडे में नहीं आया, जिससे युवती को शक हुआ और उसने जानकारी जुटाई तो सच्चाई पता चल गई कि नमित ने दूसरी युवती से 3 मार्च को सगाई कर ली है और उसे छोड़ कर वहीं शादी करने वाला है। (Crime News) तब उसने सिविल लाईन थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांजगीर जिले में उसके ऑफिस भी गई पर वह नहीं मिला।

सूने मकान में चोरी के बाद लगाई आग, लाखों के गहने ले उड़े चोर

बिहार गई महिला के घर को बनाया निशाना, दस्तावेज और सामान जलाकर हुए फरार

दुर्ग। जामुल थाना क्षेत्र के वार्ड-8 लेबर केम्प में एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। पहले घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के गहने चुरा (After burglar)लिए, फिर सबूत मिटाने के इरादे से पूरे घर में आग लगा दी। आग की लपटों में घर का सारा सामान, महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(After burglary, a vacant house was set on fire and thieves stole jewelry worth lakhs)

यह भी पढ़ेः संगीता केतन शाह को हाईकोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत मंजूर

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि वार्ड-8 लेबर केम्प निवासी चंद्रमा चौधरी (26 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 10 अप्रैल को वह अपने पिता से मिलने बिहार गई थी और घर पर ताला लगाकर गई थी। 17 अप्रैल की रात करीब 2 बजे पड़ोसी संजू चौधरी ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर में आग लग गई है।

घर पहुंचते ही टूटा मिला ताला, बर्बादी का मंजर देख रह गई दंग

18 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे जब चंद्रमा चौधरी वापस लौटी, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पूरा घर जल चुका था। फर्नीचर, कपड़े, जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक पेपर्स, भाई-भाभी की पढ़ाई से संबंधित कागजात, सभी के आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र, मोटरसाइकिल की आरसी, इंश्योरेंस और वाहन से संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो चुके थे।

लॉकर तोड़कर ले गए सोने-चांदी के जेवरात

पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे कीमती गहनों की चोरी की। इसमें सोने का रानी हार, सोने के कंगन, मांग टिका, मंगलसूत्र, नथ, अंगूठी, दो जोड़ी सोने के झुमके, चार जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी की कमरधनी शामिल हैं। पुराने उपयोग को देखते हुए इनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305(ए), 326(एफ), 331(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरतने की मांग की है।

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, हाईवे पर एक घंटे तक लगा जाम

एयरपोर्ट जाने वालों की छूटी फ्लाइट, ऑफिस कर्मचारियों की भी हुई देरी

भिलाई। दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही एक स्क्रैप से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट (A speeding truck lost control and overturned) गई। यह हादसा जांजगिरी के पास खालसा ढाबा के सामने हुआ। ट्रक के पलटते ही उसमें भरा स्क्रैप सड़क पर फैल गया, जिससे नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप हो गया। इस दौरान हाईवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। (A speeding truck lost control and overturned, causing a traffic jam on the highway for an hour)

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, 25 अप्रैल से 15 मई तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह खालसा ढाबा के पास की है। ट्रक एमएच 15 ईजी 9965 स्क्रैप लोड कर दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी। कुम्हारी थाना पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। जैसे ही ट्रक जांजगिरी के पास खालसा ढाबा के सामने स्पीड ब्रेकर पर पहुंची, वाहन असंतुलित हो गया और पलट गया। ट्रक में भरा स्क्रैप सड़क पर बिखर गया, जिससे एक ही लेन में आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई।

क्रेन और बैक लोडर की ली गई मदद

घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए। क्रेन को बुलाकर ट्रक को सड़क से हटाया गया और बैक लोडर की मदद से फैले हुए स्क्रैप को किनारे किया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात फिर से सामान्य हो पाया।

एयरपोर्ट जाने वालों को हुआ बड़ा नुकसान

इस घटना का सबसे बड़ा असर उन लोगों पर पड़ा जो रायपुर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। ट्रैफिक जाम में फंसे एक युवक ने बताया कि उसका मुंबई के लिए फ्लाइट टिकट था, लेकिन जाम की वजह से वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका और फ्लाइट छूट गई। उसे टिकट का रिफंड भी नहीं मिलेगा। इसके चलते न सिर्फ उसका पैसा बर्बाद हुआ, बल्कि जरूरी मीटिंग भी मिस हो गई।

ड्यूटी जाने वाले सैकड़ों कर्मचारी फंसे

हादसे की वजह से ऑफिस ड्यूटी पर जा रहे सैकड़ों कर्मचारी भी प्रभावित हुए। जाम में फंसे कर्मचारियों ने बताया कि आजकल बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था लागू है, ऐसे में समय पर नहीं पहुंचने पर वेतन कटौती का डर भी बना हुआ है। एक घंटे तक जाम में फंसे रहने से उन्हें मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ा।

लापरवाह चालक पर हो सकती है कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लापरवाह चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ट्रक को थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है।

5 करोड़ के साइबर फ्रॉड में महिला गिरफ्तार, 111 संदिग्ध खातों की जांच शुरू

 वैशाली नगर पुलिस को साइबर फ्रॉड में बड़ी सफलाता

भिलाई। साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए वैशाली नगर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर म्युल अकाउंट का संचालन कर रही थी। इस मामले में 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (Rs 5 crore cyber fraud) सामने आई है, जो आरोपी महिला के बैंक खाते में जमा कर दिल्ली ट्रांसफर की गई थी। पुलिस फिलहाल 111 संदिग्ध खातों की जांच कर रही है, जिनमें करीब 85 करोड़ रुपए का लेनदेन सामने आया है। (Woman arrested in Rs 5 crore cyber fraud, investigation of 111 suspicious accounts begins)

यह भी पढ़ेः संगीता केतन शाह को हाईकोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत मंजूर

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी महिला उमा शर्मा, जामुल की निवासी है। उसने जनवरी 2025 में ‘एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर’ के नाम से कैनरा बैंक, वैशाली नगर ब्रांच में करंट अकाउंट खुलवाया था। फरवरी में इस खाते में एक बार में 5 करोड़ रुपए आए, जिन्हें उसने तत्काल एक कॉर्पोरेट खाते में दिल्ली ट्रांसफर कर दिया। इस लेनदेन की जानकारी बैंक प्रबंधन को होने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा।

बैंक मैनेजर ने की शिकायत

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कैनरा बैंक वैशाली नगर ब्रांच के मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बैंक में 111 ऐसे खाते मिले हैं, जिनमें फर्जीवाड़े की आशंका है। इनमें से कई खातों पर डेबिट मेमो लगा हुआ है और लगभग 22 लाख रुपए को फिलहाल होल्ड कर लिया गया है।

5 करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड की पुष्टि

जांच के लिए पहले खाता ‘एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर’ का खोला गया, जिसमें सीधे 5 करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड की पुष्टि हुई। इसके आधार पर पुलिस ने उमा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), और 61(2)(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इंटरनेट बैंकिंग से करती थी संचालन

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी महिला इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खुद ट्रांजेक्शन करती थी। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल नंबर, वनप्लस नॉर्ड मोबाइल, दो बैंक क्यूआर कोड, चेकबुक और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं।
फिलहाल पुलिस शेष 110 म्युल अकाउंट धारकों की तलाश में है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह पूरा नेटवर्क एक सुनियोजित साइबर गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसकी कड़ियां देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़ी हो सकती हैं।

ुपेला थाने की शिकायत को कोर्ट ने नहीं माना सही, दस्तावेजों के आधार पर सुनाया फैसला

सुपेला थाने की शिकायत को कोर्ट ने नहीं माना सही, दस्तावेजों के आधार पर सुनाया फैसला

दुर्ग। बिलासपुर हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी (धारा 420) के मामले में आरोपी संगीता केतन शाह को अग्रिम जमानत (anticipatory bail granted) दे दी है। कोर्ट ने शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों और शिकायत का अवलोकन करने के बाद पाया कि मामला पूरी तरह आपराधिक नहीं बल्कि सिविल प्रकृति का है। कोर्ट ने यह भी माना कि एफआईआर में जो तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं, वे पर्याप्त और प्रमाणित नहीं हैं।

(Sangeeta Ketan Shah gets relief from High Court, anticipatory bail granted)

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, 25 अप्रैल से 15 मई तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

प्रकरण में शिकायतकर्ता विशाल केजरीवाल ने 7 अप्रैल को पुलगांव थाना में संगीता शाह के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया था। इसके बाद 9 अप्रैल को दुर्ग जिला न्यायालय ने शाह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद संगीता शाह ने बिलासपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

वकील ने बताया जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई, पैसे ले चुका है प्रार्थी

संगीता शाह के अधिवक्ता वरिष्ठ वकील बीपी सिंह ने बताया कि विशाल केजरीवाल तीन साल तक पॉवर ऑफ अटॉर्नी लेकर भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर सका। इसके बावजूद उसने एक करोड़ रुपए के सौदे के एवज में 55 लाख 10 हजार रुपए अपने दूसरे संस्थान के नाम पर ले लिए थे। इसके अलावा, जमीन तक जाने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश से रास्ता भी सुनिश्चित किया जा चुका है, जिसकी जानकारी छिपाकर विशाल केजरीवाल ने एफआईआर दर्ज कराई।

एफआईआर रद्द करने हाईकोर्ट में याचिका लंबित

संगीता शाह ने उच्च न्यायालय में धारा 482 सीआरपीसी के तहत एफआईआर रद्द करने की याचिका भी प्रस्तुत की है। इस पर हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता विशाल केजरीवाल को नोटिस जारी किया है।
प्रकरण में एक और अहम पहलू यह है कि केजरीवाल के पिता ने भी हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका लगाकर शाह की जमानत याचिका का विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों के दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद संगीता शाह को राहत प्रदान की।

फर्जी एफआईआर पर लग सकता है जुर्माना

वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी सिंह ने कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी सिविल विवाद को आपराधिक बना देता है और फर्जी एफआईआर दर्ज करता है, तो उस पर और राज्य सरकार पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए गए 50 हजार रुपए के अर्थदंड का हवाला देते हुए कहा कि कानून के दुरुपयोग पर अब न्यायालय सख्त है।

हाईकोर्ट के इस फैसले से संगीता केतन शाह को बड़ी राहत मिली है और अब पूरा मामला सिविल कोर्ट में सुनवाई योग्य माना जा रहा है।

सूने मकान में चोरी के बाद लगाई आग, लाखों के गहने ले उड़े चोर

75 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचे गए आरोपी

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब से लाकर दुर्ग में हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा। उनके पास से 75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है।

(8 lakh worth of chitta was being sold in Durg after being brought from Punjab, two smugglers arrested)

यह भी पढ़ेः भिलाई में इंटर स्टेट गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ओडिशा और दुर्ग जिले के 5 तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं और उनके पास नशीला पदार्थ है। तुरंत पेट्रोलिंग टीम के साथ इलाके में घेराबंदी कर दबिश दी गई। दोनों संदेहियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 75 ग्राम हेरोइन मिली, जो चिट्टा के नाम से जानी जाती है।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब से चिट्टा लाकर दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और छावनी क्षेत्र में खपाते थे। इनके नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

पहले भी हुई है बड़ी जब्ती

गौरतलब है कि इसी हफ्ते 18 अप्रैल को मोहन नगर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 150 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। उसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई गई थी। वे भी ट्रेन के माध्यम से पंजाब से नशा लाकर स्थानीय स्तर पर बेचते थे।

दुर्ग जिले में लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से यह साफ है कि पंजाब से चिट्टा की तस्करी कर यहां युवाओं को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है।

सरगुजा। Surguja Suicide Case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 10वीं की छात्रा ने धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया। इसके बाद गले से निकला खून जमीन पर फैल गया। बहन ने जब यह मंजर देखा तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों को मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में नेहा को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना रविवार को करीब 2:30 बजे की है। जहां 16 वर्षीय नेहा बरगाह ने धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि नेहा बरगाह रविवार दोपहर घर लौटी थी। तेज धूप में बाहर घूमने को लेकर पिता राजेंद्र प्रसाद ने उससे सवाल किया, “इतनी धूप में तुम लोग कहां घूम रहे थे?” यह सवाल नेहा को नागवार गुजरा। नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई और वहां धारदार ब्लेड से अपना गला काट लिया।

बहन ने खून से लथपथ नेहा को देखा

घटना के दौरान गले से निकला खून जमीन पर फैल गया। नेहा की बहन ने जब कमरे में यह भयावह मंजर देखा, तो वह जोर-जोर से चिल्लाई, जिससे परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। बिस्तर पर पड़ा खून से सना ब्लेड देखकर सभी सन्न रह गए। आनन-फानन में परिवार ने नेहा को निजी वाहन से अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। परिवार से पूछताछ के जरिए नेहा की मानसिक स्थिति और इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नेहा पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन छोटी-छोटी बातों को लेकर वह जल्दी आहत हो जाती थी।

बालोद। Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नायब तहसीलदार की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान उनकी कार सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। वहीं हादसे के समय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए अफसर को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। अरौद निवासी खुशबू नेताम अपनी मां को बालोद छोड़कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी कार तेज रफ्तार में संतुलन खो बैठी और कीचड़-युक्त गड्ढे में पलट गई। यह घटना बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग के पास ग्राम पड़कीभाट के पास हुई है।

बाल-बाल बची अफसर

इस भीषण हादसे में गनीमत ये रही की दूसरी तरफ से कोई वाहन नही आ रहा था, वरना कार में सवार लोगों की जान भी जा सकती थी। हादसे के वक्त राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए महिला अफसर को दुर्घटनाग्रस्त कार से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में महिला अफसर को सामान्य चोटे आई है।

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों के अनुसार खुशबू नेताम वर्तमान में जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा में पदस्थ हैं। अवकाश पर अपने गृहग्राम अरौद आई हुई थीं। इस दौरान यह हादसा हो गया। उधर इस दुर्घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने बताया कि एक अन्य वाहन को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार सवार नायब तहसीलदार को सामान्य चोट आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।