Home » 15 lakh robbery incident in Raipur turned out to be false
Tag:

15 lakh robbery incident in Raipur turned out to be false

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कारोबारी ने देनदारों से बचने के लिए अपने साथ 15 लाख लूट की साजिश रची। उसने पुलिस को भी सोची-समझी कहानी सुनाई। पुलिस ने महज 12 घंटे में लूट की झूठी घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस की पूछताछ में कारोबारी ने बताया, कि एमसीएक्स में वो पैसा हार गया था। देनदारों से बचने के लिए उसने लूट की घटना की कहानी रची थी। पुलिस अब इस केस में कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

यह है पूरा मामला

सोमवार को कारोबारी पांच दिन का कलेक्शन, करीब 15 लाख रुपए लेकर दुकान जा रहा था। मोवा ओवरब्रिज के नीचे से गुजरते हुए जैसे ही मंडी गेट फाटक के पास पहुंचा, पीछे से तीन लुटेरे बाइक पर आए और ओवरटेक कर उसकी कार रोक दी। एक लुटेरा नकाब पहने था, जबकि दो बिना नकाब के थे। इनमें से दो कार के पास आए और बात करने के बहाने जैसे ही कारोबारी ने शीशा नीचे किया, उन्होंने हाथ डालकर कार का लॉक खोल लिया।

पुलिस ने सख्ती की तो टूट गया कारोबारी

लॉक खोलने के बाद गाड़ी में रखे पैसे और हाथ में पहनी दो अंगूठी लेकर फरार हो गए थे। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी के घर से लेकर घटनास्थल तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज की जांच के दौरान कारोबारी के बताए अनुसार हुलिया के आरोपी नहीं दिखे, तो पुलिस का संदेह गहराया। जांच अधिकारियों ने कारोबारी से दोबारा पूछताछ की, तो वो बयान बदलने लगा। पुलिसकर्मियों ने कारोबारी पर सख्ती की, तो टूट गया और लूट की कहानी बनाने की बात स्वीकारी। कारोबारी की निशानदेही पर पुलिस ने पैसा भी बरामद कर लिया है।

रायपुर एसएसपी ने किया खुलासा

मंगलवार को रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में कारोबारी लूट केस का खुलासा करते हुए बताया, कि कारोबारी ने पंडरी थाना में उसके साथ लूट होने की शिकायत की थी। शिकायत के दौरान कारोबारी ने पुलिस को बताया था, कि वह रोजाना कांपा, मंडी गेट से होकर देवेंद्र नगर स्थित अपनी दुकान जाता है।

केस दर्ज होगा कारोबारी पर

एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया, कि कारोबारी की शिकायत पर जांच की तो शिकायत झूठी निकाली। पुलिस को झूठी शिकायत करने के आरोप पर आरोपी चिराग जैन के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।