उड़ती पतंग में सुरभि का जादू, छालीवुड को मिली अपनी माधुरी दीक्षित

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई पहचान दिलाने जा रही फिल्म सरकारी दमाद का सांग ‘उड़ती पतंग’ रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है। राजनांदगांव की अभिनेत्री सुरभि के दमदार और भावपूर्ण डांस ने लोगों को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की याद दिला दी है। सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और रील्स में सुरभि का जादू छाया हुआ है।

16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक

नीरज ग्वाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘उड़ती पतंग’ सांग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना फिल्म की सफलता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। कोरियोग्राफी, लोकेशन और लिरिक्स का सुंदर तालमेल सांग को खास बनाता है।

फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी

निर्देशक नीरज ग्वाल और फिल्म मार्केटिंग एजेंसी डिज़ाइनों से अजय रात्रे का कहना है कि फिल्म की सामाजिक पृष्ठभूमि और सरल प्रस्तुति ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। टीम शहरी तामझाम से दूर गांव-गांव जाकर दर्शकों का आशीर्वाद ले रही है, जो फिल्म को आम लोगों से जोड़ता है।

टाइटल सांग और ‘शेर दिल’ को भी मिला प्यार

फिल्म के टाइटल सांग और हाल ही में रिलीज़ ‘शेर दिल’ सांग में अभिनेता यशवंत की ऊर्जा दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सरकारी दमाद शीर्षक ही कहानी के कई पहलुओं को उजागर करता है, जबकि फिल्म समाज की सच्चाई को एक खूबसूरत दर्पण की तरह पेश करती है।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा