नवनिर्मित 66 एमएलडी से पानी सप्लाई शुरू, 4 टंकियों में रोज कर रहे पानी सप्लाई

फरिदनगर में दो टाइम,बाकि मोहल्ले में सिर्फ एक टाइम

भिलाई. शहर की जनता के लिए नवनिर्मित 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट को भी शुरू कर दिया गया है। इससे आने वाले गर्मी के दिनों में वार्ड के नागरिकों को किसी भी प्रकार से पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हर वार्ड के हर घर में भरपूर शुद्ध पानी की सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में फरिदनगर मुहल्ला के लोगों को दो टाइम पानी सप्लाई की जा रही है, बाकि मुहल्लों में सिर्फ एक टाइम ही पानी सप्लाई होगी।

बता दें कि वर्षों से शहर के नागरिक का सपना था कि उनके घरों में नल लगे। पीने के पानी के लिए गली के सार्वजनिक नलों में उन्हें घंटों लाइन न लगानी पड़े। अपने घर के नल को चालू करें और उन्हें साल भर पर्याप्त पानी मिल सकें। आम नागरिकों का यह वर्षों पूराना सपना साकार हो रहा है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रयास से अमृत मिशन फेस 2 योजना के तहत शहर में 12 टंकी बनाई गई है। साथ ही एक नया फिल्टर प्लांट भी बनाया गया है। 66 एमएलडी की क्षमता वाले इस फिल्टर प्लांट के निर्माण के बाद इसकी टेस्टिंग भी पूरी कर ली गई है और 4 नवनिर्मित पानी टंकी में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई।

रिसाली तक जा रहा पानी

नेहरू नगर में बने 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट से अब रिसाली के पुरानी टंकी जहां निगम कार्यालय बनाया गया है। उस ठंकी को भी पानी की सप्लाई की जा रही है। इसके साथ ही नेहरू नगर, स्मृति नगर फरिदनगर टंकी को भी भरा जा रहा है। फरिदनगर एक ऐसा मुहल्ला है जहां सुबह-शाम दो टाइम लोगों को पानी दिया जा रहा है। बांकि जगह एक बार से काम चल जाता है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश