Durg: सब्जी की आड़ में अवैध गांजा की सप्लाई, 1 साल पुराने मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Durg: सब्जी की आड़ में अवैध गांजा की सप्लाई, 1 साल पुराने मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. Durg police arrested three accused of smuggling ganja दुर्ग जिले में सब्जी की आड़ में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग दो क्विंटल गांजा जब्त किया था। भिलाई नगर पुलिस ने एक साल पुराने गांजा तस्करी में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि ये ओडिशा से सब्जी गाडिय़ों में गांजा छिपाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे।

ऐसे पकड़ाए आरोपी

पुराने मामलों की समीक्षा के दौरान भिलाई नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान वाहन मालिक राजीव कुमार नायक (41 वर्ष, राउरकेला उड़ीसा) से पूछताछ की गई, जिसने अपने दो साथियों बुलू प्रधान (30 वर्ष, सरायपाली ओडिशा) और अनुज प्रधान (35 वर्ष, मुनमुंडा ओडिशा) के साथ मिलकर गांजा तस्करी करना स्वीकार किया।

यह है पूरा मामला

8 फरवरी 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन (क्रमांक ह्रष्ठ14/ङ्क4975) में कुछ व्यक्ति उतई तरफ से सेक्टर-7 की ओर सब्जियों के नीचे छिपाकर गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर पुलिस टीम ने सेक्टर-7, सड़क क्रमांक 24 के पास घेराबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

अगले दिन 9 फरवरी 2024 को पिकअप वाहन की तलाशी की गई। जांच में वाहन से सब्जियों के नीचे रखी सात बोरियों में भरा 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. बुलू प्रधान, 30 साल सरायपाली उड़ीसा
2. अनुज प्रधान, 35 साल मुनमुंडा उड़ीसा
3. राजीब कुमार नायक, 41 साल राउरकेला उड़ीसा

Related posts

Big News: दिल्ली में चलती कार में ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत, 23 लोग घायल

IIT भिलाई का 5वां दीक्षांत समारोह, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी गर्वनर ने 269 छात्रों को दिया डिग्री

10 साल के बच्चे ने मोहल्ले में लगाई आग, डांटने से था नाराज, माचिस मारकर सब कुछ फूंक दिया