सुसाइड नोट में प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

स्कूल में छात्रा की आत्महत्या के बाद जांच करती पुलिस टीम

जशपुर.थाना बगीचा क्षेत्र के एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने स्टडी रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के दौरान छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है।(Suicide note alleges molestation and sexual harassment against principal)

सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, सुसाइड नोट में छात्रा ने कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नोट में लिखी बातें बेहद गंभीर हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपों की पुष्टि के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

पुलिस और FSL की कार्रवाई

पुलिस और FSL टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि स्कूल प्रशासन और सहपाठियों के बयान भी लिए जाएंगे, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। अभिभावक और स्थानीय लोग छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

कुख्यात सट्टा पैनल संचालक आयुष उर्फ दीप सिन्हा पुणे से गिरफ्तार

सूने मकान में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार

रायपुर साहित्य उत्सव का शुभारंभ, देशभर के 120 साहित्यकार, 42 सत्रों में करेंगे विचार-विमर्श