परिजनों की दखल से जमीन नहीं बेच सका, ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

भिलाई@CG Prime News. सुपेला रामनगर निवासी सत्यजीत सिंह (36 वर्ष) ने ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइडलनोट मिला। जिसमें घर की जमीन बेचने नहीं दिया जा रहा। इस लिए वह परेशान था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सत्यजीत सिंह अपने बेटे के साथ घुमने गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। घर वालों ने पहले उसकी खोजबीन की, लेकिन रात 10.05 बजे को पता चला कि प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास ट्रेन के सामने आकर खुदखुशी कर ली। उसकी लाश मिली। सुसाइडलनोट में लिखा कि पत्नी, पिता और पत्नी का भाई जमीन को बेचने नहीं दे रहा है। जिससे वह परेशान था।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू