ऑपरेशन विश्वास में सफलता, प्रतिबंधित टेबलेट तस्करी में 5आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन विश्वास के तहत मोहन नगर पुलिस द्वारा बरामद प्रतिबंधित दवाएं और गिरफ्तार आरोपी।

दुर्ग। ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत मोहन नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिकी और परिवहन में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 90,000 से अधिक मूल्य का मशरूका जब्त किया है। गिरफ्त में आए आरोपी बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री कर रहे थे। (Operation Vishwas a success: 5 accused arrested for smuggling banned tablets)

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया मुख्य आरोपी

दिनांक 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे धमधा नाका मोर्चा पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक्टिवा सवार रवि मटियारा (34 वर्ष) पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। उसे रोककर पूछताछ की गई। तलाशी में एक्टिवा की डिक्की से सफेद पॉलिथिन में भरी अल्फाजोलम और डायक्लोफिन प्रतिबंधित टेबलेट बरामद हुईं। रवि मटियारा की निशानदेही पर प्रतिबंधित टेबलेटों की बिक्री और सप्लाई में शामिल चार अन्य आरोपियों—अनिल यादव, मानव सेन, उजाला कुमार और अमित विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22 और 27 (क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मोहन नगर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना जिलेभर में की जा रही है।

  बरामद मशरूका

  • 465 नग अल्फाजोलम टेबलेट — 6,000
  • 232 नग डायक्लोफिन टेबलेट — 6,000
  • एक्टिवा वाहन CG-07 AT-5162 — 30,000
  • ओप्पो मोबाइल फोन — 8,000
  • कुल मूल्य — 48,450

Related posts

भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

भिलाई में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी देवा के साथी