दुर्ग। पुलिस और आम नागरिकों के बीच सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में दुर्ग रेंज पुलिस ने एक अहम पहल की है। पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने सोमवार को भिलाई स्थित आईसीएआई भवन, सिविक सेंटर में सशक्त ऐप के पब्लिक मॉड्यूल का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल सहित रेंज के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
आईजी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा दिसंबर 2024 में प्रदेशभर में सशक्त ऐप की शुरुआत की गई थी। यह ऐप चोरी हुए वाहनों का एकीकृत डेटाबेस है, जिसके माध्यम से पुलिस पेट्रोलिंग व नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। अब इसके पब्लिक मॉड्यूल के शुरू होने से आम नागरिक भी एक क्लिक में चोरी या संदिग्ध वाहन की जानकारी प्राप्त कर पुलिस को सूचना दे सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सशक्त ऐप के जरिए दुर्ग रेंज पुलिस ने बीते एक वर्ष में 150 से अधिक चोरी के वाहनों की बरामदगी की है। पब्लिक मॉड्यूल के माध्यम से लगभग 40 लाख नागरिक इस मुहिम में सहभागी बनेंगे, जिससे वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई और बेहतर नियंत्रण संभव होगा।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने इसे स्मार्ट पुलिसिंग का प्रभावी उदाहरण बताते हुए कहा कि नागरिकों की भागीदारी से अपराध नियंत्रण और अधिक मजबूत होगा।
ऐसे करें सशक्त ऐप का उपयोग
एसएसपी ने बताया कि प्ले स्टोर पर “Saksham CG Police” सर्च कर ऐप डाउनलोड करें। बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन के बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च करें और चोरी या संदिग्ध वाहन की जानकारी नजदीकी थाने को दें।