बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने 19 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को लंबित अपराधों, चालान, मर्ग, शिकायतों एवं धारा 173(8) भादवि के मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।एसपी ने सबसे पहले सभी थाना प्रभारियों को नए गुंडा एवं निगरानी बदमाश प्रकरण जल्द खोले जाने, उनकी नियमित चेकिंग और जिलाबदर के मामलों को तत्काल कार्यालय भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है। (Strict instructions issued in the crime review meeting of SP Bhavana Gupta)
गंभीर अपराधों पर फोकस
बैठक में वर्ष 2023, 2024 और 2025 के लंबित हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण सहित अन्य गंभीर अपराधों की फाइलों की समीक्षा की गई। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी गंभीर अपराधों की विवेचना इस वर्ष के अंत तक पूर्ण की जाए।एसपी ने ई-साक्ष्य, त्रिनयन, मेडलीपार, IIF-05/06 और सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टल में शत-प्रतिशत एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि डेटा अपडेट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साइबर शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई
उन्होंने साइबर पुलिस पोर्टल एवं एनसीआरबी से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर तुरंत निपटारा करने का आदेश दिया।जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए एसपी ने यातायात विभाग को अधिक प्रभावी उपाय, नियम तोड़ने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन और लगातार निगरानी का निर्देश दिया।ग्राम चरोटी हत्याकांड तथा पलारी क्षेत्र की लूट व चाकूबाजी के मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया।