विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जिला पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
ब्रेथ एनलाइजर से हुई जांच
इस अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ भारी वाहन, चारपहिया एवं दोपहिया वाहन चालकों की सघन जांच की गई। चेकिंग के दौरान ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर कुल 17 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।
वाहन जप्त, न्यायालय में होंगे प्रस्तुत
पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी 17 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जप्त किया गया है। जप्त किए गए सभी वाहनों को विधिवत प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई
शराब पीकर वाहन चलाने वाले पकड़े गए सभी चालकों के विरुद्ध वाहन चालन लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही गई है।
पुलिस की अपील
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।