स्टील कारोबारी को एडवांस देना पड़ा भारी, 5 लाख की अमानत में खयानत

भिलाई@ CG Prime News. खुर्सीपार पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। इस्पात कंपनी के मालिक मुकेश अग्रवाल ने 5 लाख रुपए आयरन एंड स्टील सामग्री की खरीदी के लिए एक व्यक्ति को एडवांस दिया था। एडवांस लेने के बाद आरोपी ने रकम को गबन कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल (49 वर्ष) ने शिकायत की है। उसने बताया कि 4 जनवरी 2020 को सिरसा पदुम नगर पुरानी भिलाई निवासी प्रदीप दुबे से उसकी मुलाकात उसके ऑफिस में हुई थी। दुबे दिनोदिया इस्पात कंपनी खुर्सीपार आया और बोला कि आयरन स्टील का सामान मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलवा देगा। उसने सामान की फोटो भी दिखाई थी।

एडवांस के बाद नहीं की सप्लाई

फोटोग्राफ्स देखने से मुकेश अग्रवाल उसके झांसे में आ गया और सामान के लिए 5 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। उसके बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। मुकेश अग्रवाल जब भी उसे फोन करते है तो वह आज कल सप्लाई देगा का रोना रोते रहता है। टालमटोल कर घुमाने रहा। इस तरह दो साल गुजर जाने के बाद भी जब उसने सामान की सप्लाई नहीं की। परेशान होकर वह एफआईआर दर्ज करा दिया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश