सिमगा में अत्याधुनिक सिटी सर्विलांस सिस्टम शुरू, सीसीटीवी से होगी निगरानी

सिमगा में सिटी सर्विलांस सिस्टम लांच

सिमगा नगर अब हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस

बलौदाबाजार-भाटापारा। सिमगा नगर अब हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस हो गया है। जिले की पुलिस द्वारा नगर में सिटी सर्विलांस सिस्टम (city surveillance system) की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने शुक्रवार को किया। यह सिस्टम अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और आम नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

(State-of-the-art city surveillance system launched in Simga, CCTV surveillance will be done)

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा परिसर में 40 उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 5 ANPR कैमरे (जो वाहनों की नंबर प्लेट की स्वतः पहचान करते हैं) और 35 फिक्स कैमरे शामिल हैं। तीन महीने के भीतर तैयार किए गए इस अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से पूरे सिमगा नगर, प्रमुख चौक-चौराहों और प्रवेश मार्गों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी।

सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से मजबूत होगी कानून व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इससे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा सकेगी तथा अपराध की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सिमगा जैसे तेजी से विकसित हो रहे नगर के लिए यह व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनसुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन दोनों में सुधार होगा।

मॉनिटरिंग थाना सिमगा परिसर से होगी

संपूर्ण सिस्टम की मॉनिटरिंग थाना सिमगा परिसर से ही की जाएगी, जहां प्रशिक्षित पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्यूटी में रहेंगे। इस व्यवस्था से शहर के सभी प्रवेश मार्गों, प्रमुख चौक और व्यावसायिक क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा सकेगी। किसी अपराध की स्थिति में यह सिस्टम महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएगा, जिससे जांच और अपराधियों की पहचान में काफी सहायता मिलेगी।

रात के समय भी स्पष्ट दृश्य मिलेगा

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इस सर्विलांस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों, आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी यह सिस्टम कारगर सिद्ध होगा। नए नाइट विजन हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिए रात के समय भी स्पष्ट दृश्य प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, जनपद पंचायत सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे, अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के प्रमुख अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश