प्रशांत ठाकुर दुर्ग जिले के नए एसपी, SSP अजय संभालेंगे रायपुर की कमान

भिलाई. राज्य सरकार (state government) ने सोमवार को 15 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला सूची जारी किया है। जिसके मुताबिक बलौदाबाजार एसपी प्रशांत ठाकुर अब दुर्ग जिले की कमान संभालेंगे। वहीं दुर्ग एसएसपी अजय यादव को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वे एसएसपी आरिफ शेख की जगह लेंगे।

अजय यादव 2004 बैच के आईपीएस हैं। उनका बैच तीन साल पहले डीआईजी प्रमोट हो चुका है। वे छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर पुलिस अधीक्षक हैं। उनके बाद आरिफ शेख रायपुर के एसएसपी हैं। वे 2005 बैच के आईपीएस हैं। वहीं प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।

कोंडागांव एसपी को भेजा जशपुर

आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार की कमान सौंपी गई है। बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव पर स्थानीय परिवार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से की गई थी, जिसके बाद बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मरकाम ने इस विषय पर कहा था कि एसपी को हटाना पड़े, तो हटायेंगे। आखिरकार हुआ भी वही और बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश