दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रिप के लिए Railway ने जारी किया शेड्यूल

दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, चार ट्रिप के लिए रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

CG Prime News@दुर्ग. Special train will run between Durg and Haridwar रेलवे ने हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दुर्ग से हरिद्वार और हरिद्वार से दुर्ग के बीच दो-दो फेरों में चार ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेलवे (Railway) जानकारी देते हुए बताया कि इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है। यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

इतने तारीख को निकलेगी ट्रेन

रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल गाड़ी 08743/ 08744 दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग के मध्य दो – दो फेरे के लिये चलाई जा रही है । यह गाड़ी दुर्ग से 08743 नम्बर के साथ 9 व 16 नवम्बर 2025 को और हरिद्वार से 08744 नम्बर के साथ 10 एवं 17 नवम्बर 2025 को चलेगी। गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग से 11.00 बजे रवाना होकर रायपुर11.36 बजे, भाटापारा 12.28 बजे, उसलापुर 13.45 बजे, पेंड्रा रोड15:13 बजे, कटनी मुड़वारा 19:20 बजे, अगले दिन 7:05 बजे आगरा कैंट होते हुए 11:10 बजे निजामुद्दीन स्टेशन और 15.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

ऐसे रहेगा फेयर

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार से 21:00 रवाना होकर 2:15 बजे हजरत निजामुद्दीन, 5:00 आगरा कैंट 17.35 बजे कटनी मुड़वारा जंक्शन, 21:10 बजे पेंड्रा रोड 23.40 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन 00.40 बजे भाटापारा 01.40 बजे रायपुर 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी , 07 सामान्य, 08 स्लीपर, 01 एसी-थ्री सह एसी टू सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

रोड अंडर ब्रिज निर्माण के बाद फाटक होगा स्थायी रूप से बंद

रायपुर रेल मंडल दुर्ग-ताडोकी खंड में स्थित दुर्ग-मरोदा स्टेशनों के मध्य मानव सहित समपार डीडी-05 (बोरसी गेट) कि.मी. 871/2-3 एवं गुंडरदेही-लाटाबोर स्टेशनों के मध्य डीडी-40 (जुनवानी गेट),कि.मी. 911/6-7 पर स्थित है। जिन्हें रोड अंडर ब्रिज निर्माण के उपरांत स्थायी रूप में बंद कर दिया जाएगा। इस समपार फाटक डीडी-05 कों 25 नवंबर एवं डीडी-40 15 नवंबर (मध्यरात्रि 24:00 बजे) से स्थायी रूप में बंद कर दिया जाएगा ।

Related posts

Durg: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से 6 लाख का कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में किया चोरी

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में

संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से होगा शुरू, 19 दिन के सत्र की राष्ट्रपति ने दी मंजूरी