यातायात, एमटी व रक्षित केंद्र के उपकरणों का एसपी ने किया निरीक्षण

रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में आयोजित उपकरण प्रदर्शनी के दौरान एसपी भावना गुप्ता ने सभी साजो-सामान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बलौदाबाजार-भाटापारा। रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में आज दोपहर 12 बजे यातायात, एमटी एवं रक्षित केंद्र में प्रयुक्त होने वाले सभी साजो-सामान और उपकरणों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सभी सामग्रियों का निरीक्षण किया। (SP inspected the equipment of traffic, MT and protected centre.)

निरीक्षण के दौरान एसपी ने उपकरणों की उपयोगिता, कार्यप्रणाली और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उप-पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री अमृत कुजूर और रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपकरणों की समुचित देखरेख, रखरखाव और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (कैंप कसडोल) श्री कौशल कुमार वासनिक, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक रितेश मिश्रा, प्रभारी यातायात सिमगा निरीक्षक नरेश दीवान, थाना प्रभारी राजादेवरी निरीक्षक परिवेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की