सड़क हादसे रोकने ब्लॉक स्पॉट में लाए सुधार- एसपी

भिलाई. CG Prime News @ सड़क हादसे पर अंकुश लगाने रविवार को एसपी प्रशांत ठाकुर ने नवीन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने डोगिया तालाब मोड सांकरा थाना अमलेश्वर और शासकीय स्कूल के सामने गोंडपेंड्री उतई पहुंचे। दोनों ब्लॉक स्पॉट पर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि यातायात पुलिस ने पिछले दो वर्षों की गंभीर सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकडों के हिसाब से दुर्ग जिले में दो नवीन ब्लैक-स्पॉट चिन्हित किए हैं। दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर ने दोनों ब्लैक-स्पॉट का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए यातायात के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग को स्थल पर रंबलर स्ट्रीप, क्रॉस बेरियर, संकेतक, चेतावनी बोर्ड, केट्स आई, रोड मार्किंग अन्य सुधारात्मक उपाय और उचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ क्षेत्र के ग्रे-स्पॉट में भी सुगम-सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक सुधार कार्य करने यातायात विभाग को निर्देशित किया।

Related posts

राहुल गांधी का बिहार चुनाव में दिखा जुदा अंदाज, मछली पकडऩे तालाब में कूदे, सेल्फी लेने मची होड़

छत्तीसगढ़ के रामनामी समुदाय को देखकर भावविभोर हुए PM मोदी, हाथ से बना मोर मुकुट पहना

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा महराष्ट्र का महाठग गैंग, पूजा-पाठ से पैसा सौ गुना करने का दिया झांसा, 3 आरोपी गिरफ्तार