सरोदा रोड पर अवैध वसूली ,6 आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम पुलिस द्वारा सरोदा रोड से अवैध वसूली करने वाले छह युवकों की गिरफ्तारी।

कबीरधाम। पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों और यात्रियों को रोककर अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धमेन्द्र सिंह  को क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक राहगीरों को डराकर रकम वसूल रहे हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम सरोदा रोड पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को धमकाकर वसूली करने की बात स्वीकार की। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। (Illegal recovery on Saroda Road, 6 accused arrested)

नागरिकों से अपील

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की कि कहीं भी जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम थाना या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एसपी धमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, डराने-धमकाने या अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार आरोपी

  • निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी खैरबना

  • गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी खैरबना

  • लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • राम साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी तारो

  • तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी तारो

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की