Bhilai Breaking : बीच सड़क कार में बैठकर लाइव आईपीएल पर लगा रहे थे दाव, पुलिस को सामने देख सट्टोरियों के उड़ गए होश

भिलाई@CG Prime News. बीएसपी टाउनशिप जेपी सीमेंट फैक्ट्री रोड पर कार में बैठकर सटोरिए लाइव आइपीएल मैच देखते हुए दांव लगा रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही दबिश दी। कार के अंदर से ही पुलिस ने दो सटोरिए रुआबांधा जय स्तंभ चौक निवासी अनिल सिंह (27 वर्ष ) और रवि शंकर (28 वर्ष) को पकड़ लिया। सटोरियों के कब्जे से 9 लाख 14 हजार की सट्टा-पट्टी, 15 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करके कार्रवाई किया है।

भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि सेक्टर-4 जेपी चौक रोड किनारे एक सफेद कार खड़ी थी। कार सीजी-07 एमबी 3725 में दो युवक सवार थे। दोनों मोबाइल पर व्यस्त थे। संदिग्ध परिस्थिति देखकर पुलिस ने जांच की तो आरोपी हैदराबाद और पंजाब के मैच में युवक सट्टा लगाते मिले। जिसके बाद दोनों को पकड़कर कार्रवाई की गई।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP