पत्रकार हत्याकांड में SIT ने पेश की 1200 पन्नों की चार्जशीट, 72 लोग गवाह… सैप्टिक टैंक में मिला था शव

बीजापुर। Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) आज 18 मार्च को कोर्ट में 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे। बता दें कि इस चार्जशीट में 70 से ज्यादा गवाह के बयान दर्ज हैं। सभी आरोपी अभी जगदलपुर जेल में हैं। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कही ये बात

इस पर IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कहा कि पूरी जांच के दौरान डिजिटल और फिजिकल साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि चारों आरोपियों को मान्यनीय न्यायालय से सख्त से सख्त सजा मिले।

Mukesh Chandrakar Murder Case: सैप्टिक टैंक में मिला था शव

दरअसल 1 जनवरी 2025 को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई थी। ठेकेदार और उसके साथियों ने मिलकर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले की जांच SIT कर रही है। मुकेश की हत्या के मामले में SIT ने 1000 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।

मुकेश चंद्राकर की खबर ने खोली थी भ्रष्टाचार की पोल

मुकेश चंद्राकर एक स्वतंत्र पत्रकार थे, जो स्थानीय मुद्दों और भ्रष्टाचार (Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case Update) के खिलाफ खबरें लिखते थे। उन्होंने बीजापुर जिले में एक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोली थी, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।

ये है SIT के सदस्य

मयंक गुर्जर (IPS), ASP बीजापुर
रुचि वर्मा – SDOP दंतेवाड़ा
शरद जायसवाल – DSP बीजापुर
गीतिका साहू – DSP जगदलपुर
दुर्गेश शर्मा – TI बीजापुर
वीरेंद्र श्रीवास्तव – TI बीजापुर
चंद्रशेखर श्रीवास, TI फरसपाल (दंतेवाड़ा)
रिजवान अहमद , TI बीजापुर
गौरव तिवारी – TI जगदलपुर (रेंज साइबर थाना)
मुकेश पटेल – SI – बीजापुर विवेकानंद पटेल- SI

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल