देवरानी ने जेठानी के चुराई ज्वेलरी, आरोपी देवरानी उसकी मौसी गिरफ्तार, गई भेजा जेल

जेठानी के आभूषण की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही

CG Prime News@भिलाई. जेवरा चौकी पुलिस ने चोरी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। इस मामले में देवरानी ने जेठानी की ज्वेलरी चोरी की और छुपाकर अपनी मौसी को दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपी देवरानी पकडा। पूछताछ में चोरी के आभूषण को अपनी मौसी को दिया था। उसकी निशानदेही पर चोरी की ज्वेलरी को बरामद किया। न्याय रिमांड दोनों को भेजा गया।

दुर्ग सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि ग्राम समोदा निवासी हेमलता निषाद की चोरी शिकायत जांच की। उसने अपनी देवरानी निशा निषाद पर शक जाहिर किया। जेवरा चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर को अलर्ट किया। महीला टीम के साथ निशा को संदेह पर चौकी लाया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के आभूषण अपनी मौसी चमेली निषाद को रखने के लिए दिया। टीम ने चमेली के घर से चोरी के ज्वेलरी को बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू