IPS बोले मुझे बदनाम कर रही महिला, IG डांगी पर यौन शोषण का आरोप

IG डांगी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीडऩ का आरोप, DGP से शिकायत, IPS बोले-मुझे बदनाम कर रही

आईजी रतन लाल डांगी की मुश्किलें बढ़ी

CG Prime News @ रायपुर। छत्तीसगढ़ में पदस्त आईजी (IG) रतनलाल डांगी विवादों में हैं। एक सब इंस्पेक्टर (SI) की पत्नी ने उन पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत डीजीपी (DGP) से की है। वहीं, आईजी डांगी ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि महिला उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

 IG Dangi पर SI की पत्नी का आरोप

महिला ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय रायपुर में शिकायत दी। उसका कहना है कि साल 2017 में उसकी मुलाकात आईपीएस रतनलाल डांगी से हुई थी। तब डांगी कोरबा जिले में एसपी के पद पर तैनात थे। शुरुआत में बातचीत सोशल मीडिया पर हुई। हालांकि, समय के साथ संपर्क बढ़ता गया। महिला के मुताबिक, दंतेवाड़ा में पदस्थापन के दौरान वह उन्हें वीडियो कॉल पर योग सिखाती थीइसके बाद, रिश्ता बिगड़ गया और उत्पीड़न की शुरुआत हुई।

 बंगले पर बुलाते थे, न आने पर तबादले की धमकी

महिला ने आरोप लगाया कि आईजी डांगी उसे पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे। न आने पर उसके पति के तबादले की धमकी दी जाती थी। उसने यह भी कहा कि डांगी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर संपर्क का दबाव डालते थे। इसके अलावा, महिला ने दावा किया कि उसके पास कई डिजिटल साक्ष्य और चैट रिकॉर्ड्स हैं।

 IPS Dangi का जवाब – महिला ब्लैकमेल कर रही है

आईजी रतनलाल डांगी ने आरोपों से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। वहीं, उन्होंने बताया कि इस महिला की हरकतों की जानकारी उन्होंने पहले ही सीनियर अफसरों को दी थी। डांगी ने कहा, “महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।” फिर भी, उन्होंने यह मामला जांच के लिए संबंधित अधिकारी को सौंप दिया है।

महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

शिकायत में यह भी कहा गया है कि महिला ने आत्महत्या की धमकी दी है। आईपीएस डांगी ने डीजीपी को बताया कि महिला जहर लेने की धमकी देती थी। इसके साथ ही, वह लगातार वीडियो कॉल पर निगरानी रखने जैसी शर्तें रखती थी। दरअसल इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को दी गई है।

 छत्तीसगढ़ पुलिस में मचा हड़कंप

यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप का कारण बना है। अब देखना यह है कि जांच में क्या सामने आता है। हालांकि, इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि और अनुशासन पर सवाल खड़े किए हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश