सिंप्लेक्स कास्टिंग की डायरेक्टर संगीता केतन शाह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 1 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज

सिंप्लेक्स कास्टिंग की डायरेक्टर संगीता केतन शाह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 1 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सिंप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह (Simplex Casting director Sangeeta Ketan Shah’s) की एक करोड़ रुपए की ठगी के मामले में मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने उनकी अग्रमि जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। उन्होंने तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया है।

धोखाधड़ी का केस दर्ज

दुर्ग जिले की पुलगांव थाना पुलिस ने सिंप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह के खिलाफ एक जमीन के मामले में एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विशाल रि-रोलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विशाल केजरीवाल ने संगीता केतन शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

विशाल रि-रोलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विशाल केजरीवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि संगीता शाह ने उनके साथ ऐसी जमीन का सौदा किया, जिसका मौके पर कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने सूर्य विहार कॉलोनी, जुनवानी निवासी सिंप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह से मुलाकात की और 24 जून 2022 को पुलगांव में उनकी 0.081 हेक्टेयर जमीन को खरीदने का सौदा तय किया था।

रास्ता नहीं था

सौदा तय हो जाने के बाद विशाल ने संगीता केतन शाह को दो बार में एक करोड़ रुपए की राशि एडवांस के तौर पर दी थी। इकरारनामा के अनुसार भूमि का पंजीयन सीमांकन के बाद उसके नाम पर होना तय हुआ। इसके अलावा इकरारनामे में जमीन के पश्चिम में रोड रास्ता होना बताया गया, लेकिन मौके पर जमीन के पश्चिम में रोड रास्ता नहीं मिला। रास्ता ना होने के कारण इकरारनामा शुदा जमीन का पंजीकृत बयनामा नहीं हुआ। इस पर विशाल ने संगीता को इकरारनामा के अनुसार जमीन में रोड रास्ता की व्यवस्था करने के लिए कई बार निवेदन किया। इसके बाद भी संगीता ने कोई इंतजाम नहीं किया।

बात नहीं सुनी तो पहुंचे थाने

विशाल ने 16 जनवरी 2025 को अनावेदिका से खुद मिलकर इकरारनामा के अनुसार जमीन के पश्चिम भाग पर रोड रास्ता की व्यवस्था करने की बात कही, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद विशाल ने पुलगांव थाने में संगीता केतन शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस