सरकारी स्कूलों में लगेगी श्रद्धा की पाठशाला, बैग लैस डे में होगी स्वास्थ्य, शिक्षा, कैरियर और प्रकृति की बातें

सरकारी स्कूलों में लगेगी श्रद्धा की पाठशाला, लैस डे में होगी स्वास्थ्य, शिक्षा, कैरियर और प्रकृति की बातें

CG Prime News@भिलाई.Shraddha ki Pathshala will be started in government schools दुर्ग जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा पुरेंद्र साहू अब हर शनिवार अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में आओ सवारें बचपन अभियान (Aavo saware bachpan abhiyan) के तहत कार्यशाला लगाएंगीं। इसकी शुरूआत इस शनिवार पुरई उच्चतर माध्यमिक शाला से होगी। जहां पर स्कूली बच्चों के साथ इस कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, कैरियर, नशा उन्मूलन, प्रकृति और बेटा बचाओ, बेटा पढ़ाओ विषय में बातचीत होगी। कार्यशाला का उद्देश्य बैग लैस डे में बच्चों की मन की बात जानने और उनकी समस्याओं के समाधान पर फोकस है।

साधन नहीं संवाद की जरूरत

खेल-खेल और खुशनुमा माहौल में छात्र-छात्राओं के बीच टॉपर्स भी अपनी सक्सेस स्टोरी बताएंगे। दुर्ग जिला पंचायत सभापति व बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य श्रद्धा पुरेंद्र साहू ने बताया कि आजकल स्कूली बच्चों में नशाखोरी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों के बीच जाकर उनकी इन गलत आदतों पर भी बातचीत की जाएगी। ताकि दूसरे बच्चे समय रहते संभल जाएं। बच्चों को आज साधन नहीं संवाद की जरूरत है। इसलिए इस मुहिम की शुरूआत की गई है।

कूली बच्चिों के साथ महवारी के दौरान मानसिक और शरीरिक स्वच्छता की बात भी हम करेंगे। साथ ही बर्तन बैंक की मुहिम को भी बल देंगे। ताकि बच्चे थाली में भोजन खाने का महत्व समझ सके। यह एक अभियान नहीं बल्कि मेरे जीवन का सार है। मैं बचपन से सोचती थी कि कुछ ऐसा करूं, जिसका लाभ हमारी जवान हो रही पीढ़ी को मिले। स्कूल ही वो पहली सीढ़ी होती है जो कहीं न कहीं बच्चों का भविष्य तय करती है। इसलिए मैंने इसे अपने जीवन उद्देश्य बनाया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश