शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, जानिए कब 

Bollywood Desk. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह फिल्म 12 नवंबर, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.86 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।

इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है। लगभग 20 साल बाद शाहरुख और प्रीति की फिल्म ‘वीर-जारा’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

वीर-जारा 13 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने लिखा, स्वर्ग में बनी जोड़ी वीर-जारा शुक्रवार, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में वापस आ रही है। इसे अपने नजदीकी सिनेपोलिस स्क्रीन पर देखें।’फिल्म के दोबारा रिलीज होने की घोषणा से प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है। आगामी 13 सितंबर को रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ भी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Related posts

सूर्यामॉल की अवैध पार्किंग पर ASP की सख्ती, निगम की निष्क्रियता उजागर

दुर्ग की उमा ने स्टेनोग्राफी एंड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट हिन्दी ट्रेड परीक्षा में देशभर में किया टॉप, PM मोदी करेंगे सम्मानित

खैरागढ़ की नायब तहसीलदार रश्मि दुबे निलंबित, आखिर क्या थी गलती