दुर्ग में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: चार युवतियां, दो पुरुष गिरफ्तार

ुवतियां, दो पुरुष गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

भिलाई. दुर्ग पुलिस ने शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex racket busted in Durg) करते हुए चार युवतियों और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहन नगर के जयंती नगर इलाके में एक मकान में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा है। बता दें कि दो दिन पहले ही देहव्यापार में लिप्त दो युवतियां और दो पुरुष को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

(Sex racket busted in Durg: Four women, two men arrested)

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तवर ने महिला थाना और मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मकान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद महिला पुलिस की टीम मकान के भीतर दाखिल हुई। छापेमारी के दौरान चार युवतियां और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। सभी को मौके पर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम के पैकेट्स, आपत्तिजनक वस्त्र और मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है।

कोलकाता से दुर्ग पहुंची युवतियां

पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वे कोलकाता से दुर्ग लाई गई थीं और बीते दो महीनों से इस मकान में रहकर देह व्यापार कर रही थीं। इस पूरे रैकेट को संचालित करने वाली एक स्थानीय महिला को भी पुलिस ने हिरासत में किया है, जो इन युवतियों से  समाज को शर्मसार करने वाला अवैध यह कार्य करवा रही थी।

महिला थाना में की जा रही पूछताछ

फिलहाल सभी आरोपियों से सेक्टर-6 महिला थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा। शहर में इस तरह के रैकेट के सक्रिय होने से पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हैं। दुर्ग पुलिस गांव हो या शहर में देह व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश