परेड ग्राउंड में सातवीं बटालियन का जवान फांसी में झूला, सुसाइडल नोट में लिखा था परेशान था मैं….

भिलाई@CG Prime News. सातवीं बटालियन कातुलबोर्ड भिलाई के जवान नेतराम भारती (55) ने 24 व 25 जनवरी की दरमियानी रात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके लिए उसने परेड ग्राउंड के घेरा में लगे पाइप का सहारा लिया। जिसमें लायलोन की रस्सी लगाकर झूल गया।

सुसाइड नोट में भारती ने कमर और घुटनों के दर्द से परेशान होने की बात भी कही है। सूचना मिलते ही शव को शास्त्री अस्पताल, सुपेला के मरच्यूरी में लाकर रखा गया। जहां पोस्ट मार्टम के बाद उनके मध्य प्रदेश के मुरैना के लिए रवाना किया गया। मृतक जवान के तीन बच्चे हैं।

Related posts

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में पति–पत्नी गिरफ्तार

डोडा तस्करी में राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार