परेड ग्राउंड में सातवीं बटालियन का जवान फांसी में झूला, सुसाइडल नोट में लिखा था परेशान था मैं….

भिलाई@CG Prime News. सातवीं बटालियन कातुलबोर्ड भिलाई के जवान नेतराम भारती (55) ने 24 व 25 जनवरी की दरमियानी रात में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके लिए उसने परेड ग्राउंड के घेरा में लगे पाइप का सहारा लिया। जिसमें लायलोन की रस्सी लगाकर झूल गया।

सुसाइड नोट में भारती ने कमर और घुटनों के दर्द से परेशान होने की बात भी कही है। सूचना मिलते ही शव को शास्त्री अस्पताल, सुपेला के मरच्यूरी में लाकर रखा गया। जहां पोस्ट मार्टम के बाद उनके मध्य प्रदेश के मुरैना के लिए रवाना किया गया। मृतक जवान के तीन बच्चे हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश