शराब दुकानों में ओवर रेट सहित मिलीं गंभीर अनियमितताएं, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर

ुवतियां, दो पुरुष गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर ने मारा छापा, दुर्ग जिला अधिकारी को सुधार के निर्देश

दुर्ग। आबकारी विभाग(excise department) की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सचिव एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर के नेतृत्व में दुर्ग के भिलाई-3 स्थित कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। (Serious irregularities including over-pricing found in liquor shops, excise department’s negligence exposed)

अधिक रेट में बेच रहे थे प्लेन मदिरा

टीम को सबसे पहले विक्रयकर्ता द्वारा देशी मदिरा प्लेन के पाव को निर्धारित दर से ₹40 अधिक में बेचते पाया गया, जिस पर ओवररेटिंग का प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा दुकान में ₹10,890 का नगद शॉर्टेज भी पाया गया।

फ्रिज में केवल चुनिंदा ब्रांड

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि फ्रीज़र में केवल चुनिंदा ब्रांड की ही बियर रखी गई थी, जबकि किंगफिशर और हैवर्ड्स जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स ग्राहकों की मांग के बावजूद उपलब्ध नहीं कराए जा रहे थे। स्टॉक भी बिक्री के अनुपात में काफी कम पाया गया और अधिकांश ब्रांड्स के लेबल नहीं लगे थे।

अन्य दुकानों में स्टॉक का करते थे ट्रांसफर

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दुकान में अन्य दुकानों से स्टॉक ट्रांसफर कर संचालन किया जा रहा था। रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 10 दिनों में तीन बार स्टॉक ट्रांसफर किया गया, जिसका खर्च दुकान स्टाफ ने खुद उठाया।

सहायक आयुक्त को दी गई नोटिस

इसके अलावा कुछ कंपनियों द्वारा केवल अपने उत्पादों के रेट डिस्प्ले कर ब्रांड प्रमोशन किया जा रहा था, जिसे मौके पर हटवाया गया। इन सभी अनियमितताओं के चलते प्रभारी सहायक आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है। संभागीय उड़नदस्ता की इस कार्यवाही के बाद जिला अधिकारी दुर्ग से स्थिति में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश