अहिवारा में स्टोरी घर पर सजा रखा था सट्टा बाजार, एएसपी ने घेरकर चार को दबोचा

– पांच लाख की सट्टा पट्टी पकड़ा, लेकिन मुख्य खाईवाल फरार हो गया

भिलाई. CG Prime News. छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की आड लेकर फेदपोश अहिवारा में रंगदारी के साथ खाईवाली का कारोबार चला रहा है। लगातार शिकायत के बाद आखिर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दे डाली, लेकिन वह पकड़ाया नहीं। इस बार ग्रामीण एएसपी लखन पटले स्वंय सट्टा कारोबारी के अड्डे पर दबिश दिए। फिलहाल इस रेड कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया। टीम ने खाईवाल के सहयोगी आरोपी लंकेश्वर मार्कंडे समेत चार सटोरियों को धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की

मामले में नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। टीआई ने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रमीण एएसपी लखन पटले को बताया गया। उनके मार्गदर्शन में तीन टीम बनाकर अहिवारा में दबिश दी। जहां खाईवाल घर में ही सट्टा-पट्टी का बाजार सजाया हुआ था। सटोरी लंकेश उर्फ लंकेश्वर मार्कंडेय पिता दशरथ मार्कंडेय (46 वर्ष) पकड़ा गया। उसके साथ आरोपी भूषण ठाकुर पिता स्व शेष नारायण (32 वर्ष), मुकेश कुमार सोनी पिता सुरेंद्र कुमार सोनी (22 वर्ष) और राकेश जोशी पिता रैनू जोशी (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 5 लाख की सट्टा पट्टी, 4 मोबाइल और 23 हजार 400 नकद जब्त किया है।

पांच लाख की सट्टा पट्टी, 23 हजार 400 नकद बरामद

एएसपी लखन पटले ने बताया कि अहिवारा में सट्टा पट्टी की सूचना मिली। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर कार्रवाई की गई। चार आरोपी के साथ 5 लाख की सट्टा पट्टी, मोबाइल और नकद जब्त किया है। हलांकि मुख्य खाईवाल भागने में सफल रहा, उसके पीछे टीम लगी है। बहुत जल्द ही रंगे हाथ पकड़ाएगा। सख्त अंदाज में कहा कि समाज को गंदा करने वाले ऐसे लोगों को कत्ती नहीं बख्सा जाएगा।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश