संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर, भाजपा संगठन मंत्री से की मुलाकात, बड़े बदलाव के संकेत

रायपुर. CG Prime news. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए हैं। संघ प्रमुख छत्तीसगढ़ व महाकौशल प्रांत और भाजपा नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे। मोहन भागवत ने शनिवार रात भाजपा संगठन मंत्री पवन साय और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय से मुलाकात की। उनके बीच लंबी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि भाजपा संगठन को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर बात की गई, लेकिन इस बातचीत का खुलासा नहीं किया गया है।


रविवार दोपहर 3 से 6 बजे तक संघ प्रमुख अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे। संगठन की दृष्टि से संघ प्रमुख के छत्तीसगढ़ दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख वे रविवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक बौद्धिक चर्चा करेंगे। 17 अगस्त को भागवत रायपुर से रवाना हो जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार गाय, गोबर, सहकार, राम वन गमन पथ, कौशल्या मंदिर आदि पर काम कर रही है। गोबर खरीदी शुरू होने पर भाजपा व आरएसएस के बीच मतभेद जैसी स्थिति बन गई थी। इसका कारण प्रांत संघ चालक बिसरा राम यादव ने योजना को सराहा था, वहीं भाजपा के कई नेताओं ने विरोध किया।
ऐसे में आरएसएस ऐसी रणनीति बना सकती है, जिससे मतभेद के बजाय आने वाले चुनावों के लिए भाजपा को बैकअप दिया जा सके।

2018 के चुनाव में भाजपा की हार के लिए आरएसएस की नाराजगी को भी एक कारण माना गया था। इसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश कार्यालय जागृति मंडल में आज दिनभर संघ पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलेगा। इस दौरान महाकौशल प्रांत (छत्तीसगढ़) के प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल